UKSSSC द्वारा दिनांक 19 मई 2019 से प्रारंभ होने वाली परीक्षाओं के संबंध में

UKSSSC द्वारा दिनांक 19 मई, 2019 से प्रारंभ होने वाली परीक्षाओं के संबंध में –

UKSSSC आयोग द्वारा दिनांक 26.04.2019 को आयोग के वेबसाईट पर संशोधित परीक्षा कार्यक्रम जारी किया गया था। इस कार्यक्रम में दिनांक 02 जून, 2019 को पदनाम-प्रयोगशाला (फार्मेसी), मत्स्य निरीक्षक, निरीक्षक (रेशम), अधिदर्शक/प्रदर्शक (रेशम), सहकारिता पर्यवेक्षक, मधु विकास निरीक्षक वर्ग-2, सहायक भण्डारपाल, वैज्ञानिक सहायक, अधीनस्थ सेवा वर्ग-2, उद्यान विकास शाखा वर्ग-2 की परीक्षायें क्रमशः सुबह, अपरान्ह व शाम की पाली में निर्धारित की गयी थीं। दिनांक 02 जून, 2019 को भारतीय सिविल सेवा की प्रारंभिक परीक्षा 02 पालियों में आयोजित होने के कारण इन परीक्षाओं को निम्नानुसार स्थानांतरित किया जा रहा है

UKSSSC 2 May 2019 Exam Notification

आवेदन पत्र में त्रुटि सुधार अवसर

uksssc 2 may notification

आयोग द्वारा जारी निर्धारित परीक्षा कार्यक्रम में सम्मिलित पदनाम व पदकोड के ऑनलाइन आवेदन(Online Application) पत्र में संशोधन हेतु क्लिक करें

Download this Notification.

UKSSSC 19 May to 16 June 2019 Revised Exam Notification देखने के लिए यहाँ क्लिक करें.

UKSSSC Official website — http://sssc.uk.gov.in

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.