UKSSSC द्वारा समूह 'ग' के अन्तर्गत विभिन्न विभागों में भर्ती 2023

UKSSSC द्वारा समूह ‘ग’ के अन्तर्गत विभिन्न विभागों में भर्ती 2023

उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा समूह ‘ग’ के अन्तर्गत परिवहन आयुक्त संगठन में परिवहन आरक्षी के 118 रिक्त पदों, कार्यालय आबकारी आयुक्त में आबकारी सिपाही के 100 रिक्त पदों, कार्यालय आबकारी आयुक्त में उप आबकारी निरीक्षक के 14 रिक्त पदों, गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, पंतनगर में हॉस्टल मैनेजर ग्रेड-3 के 02 रिक्त पदों तथा महिला कल्याण विभाग में गृह माता / हाऊस कीपर के 02 रिक्त पदों अर्थात कुल 236 रिक्त पदों पर सीधी भर्ती द्वारा चयन हेतु ऑनलाइन आवेदन पत्र आमन्त्रित किए गए हैं । इच्छुक एवं पात्र अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट पर दिनांक 31.12.2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

महत्वपूर्ण तिथियाँ

  • विज्ञापन प्रकाशन की तिथि : 05 दिसम्बर, 2023
  • ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारम्भ तिथि : 11 दिसम्बर, 2023
  • ऑनलाइन आवेदन करने की अन्तिम तिथि : 31 दिसम्बर, 2023
  • ऑनलाइन आवेदन पत्र में संशोधन करने की तिथि / अवधि : 04 जनवरी से 08 जनवरी, 2024
  • लिखित परीक्षा की अनुमानित तिथि : 31 जनवरी, 2024

पदनाम

  1. पदनाम- परिवहन आरक्षी
    पदकोड-398/664/50/2023
    कुल पद- 118
    (ii) वेतनमानः-रू0 21,700- रू0 69,100 (लेवल-03)
    (iii) आयु सीमा: – 18 वर्ष से 30 वर्ष तक ।
    (iv) पद का स्वरूपः – अराजपत्रित / अस्थायी / अंशदायी पेंशनयुक्त।
  2. पदनाम- आबकारी सिपाही
    पदकोड-010/784/50/2023
    कुल पद- 100
    (ii) वेतनमानः-रू0 21,700- रू0 69,100 (लेवल-03)
    (iii) आयु सीमा: – 18 वर्ष से 35 वर्ष तक ।
    (iv) पद का स्वरूपः – अराजपत्रित / अस्थायी / अंशदायी पेंशनयुक्त।
  3. पदनाम- उप आबकारी निरीक्षक
    पदकोड-705/784/50/2023
    कुल पद- 14
    (ii) वेतनमानः-रू0 29,200- रू0 92,300 (लेवल-05)
    (iii) आयु सीमा: – 21 वर्ष से 42 वर्ष तक ।
    (iv) पद का स्वरूपः – अराजपत्रित / अस्थायी / अंशदायी पेंशनयुक्त।
  4. पदनाम- हॉस्टल मैनेजर, ग्रेड-3
    पदकोड-195/703/50/2023
    कुल पद- 02
    (ii) वेतनमानः-रू0 21,700- रू0 69,100 (लेवल-03)
    (iii) आयु सीमा: – 18 वर्ष से 42 वर्ष तक ।
    (iv) पद का स्वरूपः – अराजपत्रित / अस्थायी / अंशदायी पेंशनयुक्त।
  5. पदनाम- गृह माता / हाऊस कीपर (महिला)
    पदकोड-186/629/50/2023
    कुल पद- 02
    (ii) वेतनमानः-रू0 25,500- रू0 81,100 (लेवल-04)
    (iii) आयु सीमा: – 21 वर्ष से 42 वर्ष तक ।
    (iv) पद का स्वरूपः – अराजपत्रित / अस्थायी / अंशदायी पेंशनयुक्त।

शैक्षिक योग्यता 

इण्टरमीडिएट स्तरीय अर्हता या उसके समकक्ष। 

शारीरिक योग्यता 

पदानुसार भिन्न-भिन्न। 

परीक्षा शुल्क

  • अनारक्षित (Unreserved) / उत्तराखण्ड अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) – 300 शुल्क (रू०)
  • उत्तराखण्ड अनुसूचित जाति (SC) / उत्तराखण्ड अनुसूचित जनजाति (ST) / आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) – 150 शुल्क (रू०)
  • उत्तराखण्ड के दिव्यांग अभ्यर्थी (DIVYANG) – 150 शुल्क (रू०)
  • अनाथ (ORPHAN) – 0 शुल्क (रू०)

महत्वपूर्ण लिंक

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.