CTET July 2019 Online Form - CBSE Central Teacher Eligibility Test

CTET July 2019 Online Form – CBSE Central Teacher Eligibility Test

CTET July 2019 Online Form – CBSE Central Teacher Eligibility Test : CTET 2019 का नोटिफिकेशन CTET की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। यह जुलाई माह में होने वाली केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) का नोटिफिकेशन का नोटिफिकेशन है। नोटिफिकेशन के मुताबिक CTET 2019 की परीक्षा 7 जुलाई 2019 को आयोजित होगी। केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (Central Teacher Eligibility Test) परीक्षा सीबीएसई द्वारा साल में दो बार आयोजित की जाती है। इच्छुक एवं पात्र अभ्यर्थी 5 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं।

NCTE ने CTET यानि अध्यापक पात्रता परीक्षा के प्रमाण पत्र की वैधता सात साल तय की है। आपको बता दें कि CTET 2019 परीक्षा में दो पेपर होंगे- पेपर 1 और पेपर 2। पेपर 1 उन को देना होता है जो कक्षा 1 से कक्षा 5 तक पढ़ाने के इच्छुक हैं। पेपर नं 2 उन को देना होता होता है जो कि कक्षा 6 से कक्षा 8 तक पढ़ाने के इच्छुक हैं। सीटेट एग्जाम पास करने का लाभ है कि आवेदक सरकारी स्कूलों में शिक्षक बनने के लिए योग्य है और वह केंद्रीय विद्यालय, सर्वोदय स्कूल, नवोदय विद्यालय, केंद्रीय तिब्बत स्कूल और सभी सरकारी स्कूलों में नौकरी पाने के लिए आवेदन कर सकते हैं।

आवश्यक तिथियाँ
आवेदन शुरु होने की तिथि: 5 फरवरी 2019
आवेदन करने का अंतिम तिथि: 5 मार्च 2019
आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि: 8 मार्च 2019 (3:30 pm से पहले)
परीक्षा की तिथि: 7 जुलाई 2019

 

आवेदन शुल्क
श्रेणी एक पेपर का शुल्क दोनों पेपर का शुल्क
जनरल/ओबीसी 700 रुपए 1200 रुपए
एससी/एसटी/विकलांग 350 रुपए 600 रुपए

 

CTET July 2019 Exam Schedule

CTET July 2019 Exam Schedule

Download official notification — Click Here
Official Website — https://ctet.nic.in
CTET July 2019 Exam Schedule — Download

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.