Himachal Pradesh HP Patwari Exam Paper 17 November 2019 (Answer Key) – General Knowledge Part: Himachal Pradesh HP Patwari Exam Paper held on 17 November 2019 – General Knowledge Part with Answer Key available. HP Patwari Exam Paper (General Knowledge) held on 17/11/2019 in various centers of Himachal Pradesh available with the answer key.
Exam: HP Patwari Combined Screening Test 2019
Post: Patwari (पटवारी)
Exam Organiser: Himachal Pradesh Revenue Department
Exam Date: 17/11/2019 (11 AM to 12:30 PM)
HP Patwari Exam Paper 2019
सामान्य ज्ञान / General Knowledge
76. भूकंप का मुख्य कारण है :
(A) क्षरण
(B) निरावरण
(C) विवर्तनिक बल
(D) अपक्षयण
Show Answer
Hide Answer
77. शुष्क बर्फ क्या है ?
(A) ठोस ऑक्सीजन
(B) ठोस नाइट्रोजन
(C) ठोस कार्बन डाइऑक्साइड
(D) ठोस सल्फर
Show Answer
Hide Answer
78. भारत में सबसे पहली रेलगाड़ी कब चली थी ?
(A) 16 अप्रैल, 1853
(B) 16 अप्रैल, 1852
(C) 26 मई, 1851
(D) 26 मई, 1850
Show Answer
Hide Answer
79. सौर ऊर्जा का स्रोत क्या है ?
(A) नाभिकीय संलयन
(B) नाभिकीय विखंडन
(C) रासायनिक क्रिया
(D) उपरोक्त सभी
Show Answer
Hide Answer
80. खाने के पैकेट पर भूरा या लाल निशान खाने की किस विशेषता को दर्शाता है ?
(A) शाकाहारी
(B) मांसाहारी
(C) शाकाहारी और मांसाहारी
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
Hide Answer
81. ‘शौंगटौंग’ करछम जल विद्युत परियोजना किस नदी पर स्थित है ?
(A) सतलुज
(B) गंगा
(C) चेनाब
(D) रावी
Show Answer
Hide Answer
82. हिमाचल प्रदेश की सबसे बड़ी प्राकृतिक झील किस जिले में है ?
(A) सिरमौर
(B) बिलासपुर
(C) मण्डी
(D) चम्बा
Show Answer
Hide Answer
83. 1939 के धामी आन्दोलन के नेता कौन थे ?
(A) कांशी राम
(B) पदम देव
(C) शेर सिंह
(D) भागमल सौठा
Show Answer
Hide Answer
84. ‘कालिन्दी’ किस नदी का वैदिक नाम
(A) व्यास
(B) रावी
(C) यमुना
(D) सतलुज
Show Answer
Hide Answer
85. भूतनाथ मंदिर कहाँ है ?
(A) भूतर
(B) सराहन
(C) मण्डी
(D) मनाली
Show Answer
Hide Answer
86. हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय की स्थापना कब हुई ?
(A) 15 अप्रैल, 1948
(B) 01 नवम्बर, 1966
(C) 15 अगस्त, 1947
(D) 26 जनवरी, 1971
Show Answer
Hide Answer
87. नेशनल एकेडमी ऑफ एग्रीकल्चरल रिसर्च मेनेजमेंट (NAARM) स्थित है ?
(A) नई दिल्ली में
(B) हैदराबाद में
(C) नागपुर में
(D) नैनीताल में
Show Answer
Hide Answer
88. कम्प्यूटर का दिमाग किसे कहते हैं ?
(A) रैम
(B) रोम
(C) सी.पी.यू.
(D) मदर बोर्ड 2018
Show Answer
Hide Answer
89. पत्तों का हरा रंग किस तत्व के कारण होता है ?
(A) जिंक
(B) नाइट्रोजन
(C) क्लोरोफिल
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
Hide Answer
90. ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क कहाँ स्थित
(A) पंजाब
(B) उत्तराखण्ड
(C) असम
(D) हिमाचल प्रदेश
Show Answer
Hide Answer
91. भारत की सबसे लंबी सुरंग कौन-सी है ?
(A) चेनानी-नाशरी
(B) जवाहर
(C) विक्ट्री
(D) लेह
Show Answer
Hide Answer
92. मानव पाचन तंत्र का सबसे लम्बा भाग क्या है ?
(A) बड़ी आंत
(B) छोटी आंत
(C) आमाशय
(D) मलाशय
Show Answer
Hide Answer
93. संस्कृत भाषा में व्याकरण की रचना किसने की है ?
(A) वाल्मीकि
(B) तुलसीदास
(C) पाणिनि
(D) कालिदास
Show Answer
Hide Answer
94. सौरमण्डल का सबसे गर्म ग्रह कौन-सा है
(A) बुध
(B) शुक्र
(C) बृहस्पति
(D) शनि
Show Answer
Hide Answer
95. कौन-सा ऐसा जीव है, जो पक्षी नहीं है फिर भी उड़ता है ?
(A) कठफोड़वा
(B) उल्लू
(C) शुतुर्मुर्ग
(D) चमगादड़
Show Answer
Hide Answer
96. भारत का कौन-सा स्थान ‘लिटिल ल्हासा’ कहलाता है ?
(A) रिवालसर
(B) स्पीति
(C) धर्मशाला
(D) किन्नौर
Show Answer
Hide Answer
97. ‘कुफरी जीवन’ और ‘कुफरी ज्योति’ दो प्रसिद्ध किस्में हैं :
(A) टमाटर की
(B) बादाम की
(C) आलू की
(D) अंगूर की
Show Answer
Hide Answer
98. दांतों के सबसे बाहरी परत को क्या कहते हैं ?
(A) इनेमल
(B) डेंटिन
(C) सीमेंट
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
Hide Answer
99. प्राचीन ग्रंथों में शिवालिक पर्वत को किस नाम से जाना जाता है ?
(A) मैनाक पर्वत
(B) धौलाधार
(C) पीर पंजाल
(D) जास्कर
Show Answer
Hide Answer
100. विश्व जल दिवस कब मनाया जाता है ?
(A) 22 मार्च
(B) 8 मार्च
(C) 5 जून
(D) 14 नवम्बर
Show Answer
Hide Answer
Himachal Pradesh HP Patwari Exam Paper 17 November 2019 (Answer Key) – Hindi