MPPSC Prelims Exam Paper 17 December 2023 - Paper 1 (Answer Key)

MPPSC Prelims Exam Paper 17 December 2023 – Paper 1 (Answer Key)

81. निम्नलिखित में से कौन-सा थर्मल पावर स्टेशन अनूपपुर जिले के चचाई में स्थित है ?
(A) सतपुड़ा पावर स्टेशन
(B) अमरकंटक पावर स्टेशन
(C) बाणसागर पावर स्टेशन
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

82. वर्ष 2020 – 21 में मध्य प्रदेश में कपास उत्पादन निम्नलिखित में से कौन-सा जिला प्रथम स्थान पर था ?

(A) दमोह
(B) खरगौन
(C) मंडला
(D) पन्ना

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

83. बुनियादी सड़क सांख्यिकी वर्ष 2018 – 19 19 के अनुसार मध्य प्रदेश के सड़क मार्गों के संबंध में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है ?
(A) राष्ट्रीय राजमार्ग की लम्बाई 8,000 कि.मी. से अधिक है ।
(B) राज्य राजमार्ग की लम्बाई 11,000 कि.मी. से अधिक है ।
(C) जिला सड़क मार्ग की लम्बाई 50,000 कि.मी. से अधिक है ।
(D) सड़क घनत्व में यह राज्य देश में प्रथम स्थान पर है । में

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

84. वर्ष 2021-22 में भारत में ताँबा उत्पादन किस स्थान पर था ?
(A) चतुर्थ
(B) द्वितीय
(C) प्रथम
(D) तृतीय में मध्य प्रदेश

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

85. निम्नलिखित में से मध्य प्रदेश की कौन-सी नदी तीन राज्यों में प्रवाहित होती है ?
(A) केन
(B) सोनार
(C) माही
(D) बेतवा

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

86. निम्नलिखित में से कौन-सी विशेषता मध्य प्रदेश की काली मिट्टी के संदर्भ में सही नहीं है ?
(A) काली मिट्टी को कपास की मिट्टी के रूप में भी जाना जाता है ।
(B) इसमें नमी धारण करने की क्षमता अधिक होती है ।
(C) काली मिट्टी में रेत की मात्रा अधिक होती है ।
(D) इसकी संरचना गांठदार लेकिन कभी-कभी भुरभुरी होती है।

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

87. पूर्णा नदी निम्नलिखित में से किसकी सहायक नदी है ?
(A) नर्मदा
(B) ताप्ती
(C) सोनार
(D) धसान

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

88. मध्य प्रदेश की जलवायु के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है ?
(A) मध्य प्रदेश की जलवायु उष्णकटिबंधीय है ।
(B) यह राज्य मानसूनी जलवायु के अन्तर्गत आता है ।
(C) राज्य के दक्षिण भाग में शीतोष्ण कटिबंधीय जलवायु पाई जाती है ।
(D) कर्क रेखा इसके मध्य भाग से निकलती है ।

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

89. मध्य प्रदेश में किस प्रकार के वन नहीं पाए जाते हैं ?
(A) उष्णकटिबंधीय आर्द्र पतझड़ वन
(B) उप-आर्द्र पहाड़ी वन
(C) कांटेदार वन
(D) अल्पाइन वन

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

90. बीजागढ़ की पहाड़ी निम्नलिखित में से किस पर्वत श्रेणी में स्थित है ?
(A) सतपुड़ा श्रेणी
(B) विन्ध्याचल श्रेणी
(C) कैमूर श्रेणी
(D) महादेव श्रेणी

Show Answer

Answer – A

Hide Answer