MPPSC Prelims Exam Paper 17 December 2023 - Paper 1 (Answer Key)

MPPSC Prelims Exam Paper 17 December 2023 – Paper 1 (Answer Key)

41. निम्नलिखित में से किसके द्वारा महाराष्ट्र में ‘गणेशोत्सव’ प्रारम्भ किया गया था ?
(A) बिपिन चंद्र पाल
(B) गोविन्द रानाडे
(C) लाला लाजपत राय
(D) बाल गंगाधर तिलक

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

42. राष्ट्रीय आन्दोलन के प्रथम चरण में कांग्रेस की निम्न में से कौन-सी माँग नहीं थी ?
(A) लेजिस्लेटिव कौंसिलों के सदस्यों की संख्या में वृद्धि
(B) कौंसिलों में जनप्रतिनिधियों की संख्या में वृद्धि
(C) कार्यपालिका एवं न्यायपालिका का पृथक्करण
(D) कार्यपालिका एवं न्यायपालिका का एकीकरण

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

43. निम्नलिखित में से किसके द्वारा प्रथम बार ‘पाकिस्तान’ शब्द का प्रयोग किया गया था ?
(A) मोहम्मद अली जिन्ना
(B) चौधरी रहमत अली
(C) सैयद अहमद खान
(D) मोहम्मद अशफ़ाक़ खान

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

44. निम्नलिखित में से किस वर्ष में नादिर शाह ने भारत पर आक्रमण किया था ?
(A) 1736 ई.
(B) 1737 ई.
(C) 1738 ई.
(D) 1739 ई.

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

45. शकों पर विजयोपरांत चन्द्रगुप्त II ने निम्न में से किस धातु के सिक्के प्रचलित किए ?
(A) स्वर्ण
(B) चाँदी
(C) ताँबा
(D) काँसा

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

46. निम्नलिखित में से किस वर्ष में लॉर्ड विलियम बैंटिंक द्वारा प्रेस स्वतंत्रता प्रदान की गई ?
(A) 1832 ई.
(B) 1833 ई.
(C) 1834 ई.
(D) 1835 ई.

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

47. ‘आर्यमंजूश्रीमूलकल्प’ निम्न में से किससे संबंधित है ?
(A) महायान
(B) हीनयान
(C) थेरवाद
(D) वज्रयान

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

48. निम्नलिखित में से कितनी रियासतें 15 फरवरी 1948 को ‘सौराष्ट्र संघ’ में मिलाई गई थीं ?
(A) 220
(B) 221
(C) 222
(D) 223

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

49. वर्ष 1948 में बुंदेलखण्ड एवं बघेलखण्ड को जोड़कर कौन – सा प्रदेश आस्तित्व में आया था ?
(A) मालवा प्रदेश
(B) विंध्य प्रदेश
(C) बघेल प्रदेश
(D) मध्य प्रदेश

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

50. किस अधिवेशन में कांग्रेस नरम एवं गरम दल में विभाजित हो गई थी ? .
(A) बम्बई
(B) सूरत
(C) कलकत्ता
(D) नागपुर

Show Answer

Answer – B

Hide Answer