21. चित्रकूट धार्मिक स्थल को किस एक अन्य नाम से भी पहचाना गया ?
(A) जगतपुरी
(B) रामसिया
(C) ब्रह्मपुरी
(D) काकणाय
Show Answer
Hide Answer
22. ‘मुकुल’ किसकी प्रसिद्ध साहित्यिक रचना है ?
(A) माखनलाल चतुर्वेदी
(B) भवानी प्रसाद मिश्रा
(C) मुकुटधर पाण्डेय
(D) सुभद्रा कुमारी चौहान
Show Answer
Hide Answer
23. ऐतिहासिक मतंगेश्वर मंदिर कहाँ स्थित है ?
(A) उज्जैन
(B) महेश्वर
(C) खजुराहो
(D) विदिशा
Show Answer
Hide Answer
24. दीवार पर मिट्टी से बनाई जाने वाली ‘नोहडोरा’ अलंकरण किस जनजाति की विशेषता है ?
(A) भील
(B) कोरकू
(C) सहरिया
(D) गौंड
Show Answer
Hide Answer
25. भीमा नायक का संबंध किस रियासत से था ?
(A) मंडला
(B) बड़वानी
(C) किशनगढ़
(D) मुड़ियादो
Show Answer
Hide Answer
26. जनजाति नेता सीताराम कंवर और रघुनाथ सिंह मंडलोई भिलाला अंग्रेज़ विरोधी क्रांति में कब शामिल हुए थे ?
(A) 1842 ई.
(B) 1857 ई.
(C) 1927 ई.
(D) 1942 ई.
Show Answer
Hide Answer
27. सागर के आंचलिक क्षेत्रों में दीपावली के अवसर पर कौन-सा लोकनृत्य प्रचलित है ?
(A) मौनी नृत्य
(B) मांडल्या नृत्य
(C) फेफरिया नृत्य
(D) डंडा नृत्य
Show Answer
Hide Answer
28. ‘रामचंद्रिका’ किसकी प्रसिद्ध रचना है ?
(A) पद्माकर
(B) भूषण
(C) केशवदास
(D) भवभूति
Show Answer
Hide Answer
29. स्वतंत्रता आंदोलन में निवाड़ी जिले की थौना – लुहारी गोलीकांड की घटना कब घटित हुई थी ?
(A) 1922
(B) 1931
(C) 1939
(D) 1942
Show Answer
Hide Answer
30. बालकृष्ण शर्मा ‘नवीन’ ने दो काव्य – ‘प्राणार्पण’ तथा ‘आत्मोसर्ग’ किस पर लिखे ?
(A) गणेश शंकर विद्यार्थी
(B) जय शंकर प्रसाद
(C) प्रभाकर माचवे
(D) माखनलाल चतुर्वेदी
Show Answer
Hide Answer