MPPSC Prelims Exam Paper 17 December 2023 - Paper 1 (Answer Key)

MPPSC Prelims Exam Paper 17 December 2023 – Paper 1 (Answer Key)

31. ग्रीन मफलर किस प्रदूषण से सम्बन्धित है ?
(A) मृदा
(B) वायु
(C) ध्वनि
(D) जल

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

32. पारिस्थितिकी तंत्र में ऊर्जा का प्रवाह निम्न से उच्च पोषण ( ट्रॉफिक) स्तर पर जाने से कम होता है । इसे निम्नलिखित द्वारा समझा जा सकता है :

(A) ऊष्मागतिकी (थर्मोडायनेमिक्स) के प्रथम नियम द्वारा
(B) ऊष्मागतिकी (थर्मोडायनेमिक्स) के द्वितीय नियम द्वारा
(C) न्यूटन के द्वितीय नियम द्वारा
(D) न्यूटन के तृतीय नियम द्वारा

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

33. ऑस्टियोक्लास्ट निम्नलिखित में से किससे सम्बन्धित हैं ?
(A) हड्डी का निर्माण
(B) बेसल लैमिना स्रावण
(C) हड्डी टूटना
(D) मांसपेशियों का पुनरुद्भवन (रीजनरेशन)

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

34. वर्ष 2024 को अंतर्राष्ट्रीय कैमेलिड (उष्ट्रगण ) वर्ष किसने घोषित किया ?
(A) यू. एन. (UN)
(B) यूनेस्को (UNESCO)
(C) डब्ल्यू.एच.ओ. (WHO)
(D) सं.रा. अमेरिका (USA)

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

35. निम्नलिखित में से कौन-सा कृषि पद्धतियों का सही क्रम है ?
(A) मिट्टी तैयार करना – सिंचाई – बुआई – कटाई
(B) मिट्टी तैयार करना – बुआई – सिंचाई – कटाई
(C) बुआई – कटाई – सिंचाई – मिट्टी तैयार करना
(D) मिट्टी तैयार करना – सिंचाई – कटाई – बुआई

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

36. निम्नलिखित में से कौन-सा भारत का विश्व स्तर पर स्वीकृत राष्ट्रीय ‘हॉटस्पार्ट नहीं है ?
(A) हिमालय
(B) नारो हिल्स
(C) सुंडालैंड
(D) पश्चिमी घाट

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

37. निम्नलिखित में से कौन-सा भारत सरकार का राष्ट्रीय पोषण कार्यक्रम नहीं है ?
(A) राष्ट्रीय आयोडीन अल्पता विकार नियंत्रण कार्यक्रम
(B) फ्लोरोसिस की रोकथाम और नियंत्रण के लिए राष्ट्रीय कार्यक्रम
(C) एनीमिया नियंत्रण के लिए राष्ट्रीय आयरन प्लस पहल
(D) राष्ट्रीय मौखिक स्वास्थ्य कार्यक्रम

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

38. निम्नलिखित में से कौन-सा सबसे स्थिर पारिस्थितिकी तंत्र + है ?
(A) वन पारिस्थितिकी तंत्र
(B) रेगिस्तानी पारिस्थिकी तंत्र
(C) समुद्री पारिस्थितिकी तंत्र
(D) घास का मैदान पारिस्थितिकी तंत्र

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

39. निम्नलिखित में से कौन-सा जैव- निम्नीकरणीय (बायोडिग्रेडेबल) प्रदूषक नहीं है ?
(A) कागज़
(B) भोजन एवं पादप अपशिष्ट
(C) कीटनाशक
(D) काष्ठ एवं सेलूलोज़

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

40. सूर्य के व्यापक अध्ययन के लिए निम्नलिखित में से कौन-सा इसरो का हाल का वैज्ञानिक मिशन है :
(A) आदित्य – एल 1
(B) भास्कर – एल 2
(C) सोलर मिशन – एल 1
(D) सोलर आर्बिटर

Show Answer

Answer – A

Hide Answer