राजस्थान स्थित नगरों के प्राचीन नाम

राजस्थान स्थित नगरों के प्राचीन नाम

राजस्थान स्थित प्रमुख नगरों के प्राचीन नाम व वर्तमान नाम यहाँ दिए गए हैं। राजस्थान में आयोजित होने वाली विभिन्न परीक्षाओं में राजस्थान के प्रमुख नगरों के प्राचीन व वर्तमान नाम पूछे जाते हैं। अतः इनकी जानकारी होना आवश्यक है।

नगर का वर्तमान नाम  नगर का प्राचीन नाम 
अरावली आड़वाल
अलवर आलौर
अनूपगढ़ चुघेर
बूंदी हाड़ौती
बृजनगर झालरापाटन
बैराठ विराट
बयाना श्रीपंथ
बीकानेर जांगल प्रदेश
चित्तौड़ खिजराबाद
धौलपुर कोठी
डूंगरपुर एवं वांसवाडा बांगड़
हनुमानगढ़ भटनेर
जैसलमेर माड़
जयसमंद ढेवर
जोधपुर मरुभूमि
करौली गोपाल पाल
मेवाड़ मेदपाट
नगरी माध्यमिका
नागौर अक्षत्रियपुर
प्रतापगढ़ कोठल
रामदेवरा रुणेचा
श्री गंगानगर रामू जाट की ढाणी / रामनगर
सांचौर सत्यपुर
तारागढ़ गढबीरली

पढ़ें राजस्थान का सामान्य ज्ञान (Topic wise)