राजस्थान स्थित नगरों के प्राचीन नाम

राजस्थान स्थित नगरों के प्राचीन नाम

राजस्थान स्थित प्रमुख नगरों के प्राचीन नाम व वर्तमान नाम यहाँ दिए गए हैं। राजस्थान में आयोजित होने वाली विभिन्न परीक्षाओं में राजस्थान के प्रमुख नगरों के प्राचीन व वर्तमान नाम पूछे जाते हैं। अतः इनकी जानकारी होना आवश्यक है।

नगर का वर्तमान नाम  नगर का प्राचीन नाम 
अरावली आड़वाल
अलवर आलौर, अर्जुनायन, मत्स्यनगर, अरवलपुर, उल्वर, शालवापुर, सलवार, हलवार 
अनूपगढ़ चुघेर या चुंघेर
अजमेर अजयमेरु
ओसियां उपकेश पट्टन
आहड़ ताम्रवती नगरी, ताम्बवती/ताम्रवती
बूंदी हाड़ौती और वृंदावती
बृजनगर झालरापाटन या झालावाड़
झालरापाटन खीचीवाड़ा
झालावाड़ उम्मेदपुरा की छावनी
बैराठ विराट, विराटनगर
बयाना श्रीपंथ, शोणितपुर
बीकानेर जांगल प्रदेश, रातीघाटी
बिजौलिया विजयावल्ली
भरतपुर शूरसेन और अर्जुनायन
भीनमाल श्रीमाल
चित्तौड़ (चित्तौड़गढ़) खिजराबाद (खिज्राबाद)
धौलपुर कोठी और शूरसेन
टोंक सुनहरी कोठी
डूंगरपुर एवं वांसवाडा बांगड़
हनुमानगढ़ भटनेर
जैसलमेर माड़, स्वर्णनगरी, वल्ल प्रदेश, माडधरा, वल्लभमण्डल
जयसमंद ढेवर
जयपुर जयनगर
जोधपुर मरुभूमि
जालौर जाबालिपुर, जालहुर
करौली गोपाल पाल, कल्याण पुरी और शूरसेन
केशोरायपाटन आश्रम पट्टन
मेवाड़ मेदपाट
मेड़ता मेदिनीपुर
नगरी माध्यमिका
नागौर अक्षत्रियपुर, अहिछत्रपुर और जांगलदेश
पुष्कर कोंकण तीर्थ
प्रतापगढ़ कोठल
फलौदी फलवर्धिका, विजयनगर
रामदेवरा रुणेचा
श्री गंगानगर रामू जाट की ढाणी / रामनगर
सीकर वीरभान का बास
सांचौर सत्यपुर
सिरोही, आबू व आसपास का क्षेत्र चंद्रावती
सिरोही शिवपुरी
सांभर व आसपास का क्षेत्र शाकम्भरी, सपादलक्ष
सांगानेर संग्रामपुरा
तारागढ़ गढबीरली
दौसा देवांश, देवनसा, द्यौसा

तथ्य – 

  • भरतपुर, करौली और धौलपुर क्षेत्र शूरसेन प्राचीन नाम से जाने जाते थे। शूरसेन महाजनपद, उत्तर भारत का प्रसिध्द जिला था, जिसकी राजधानी मथुरा में थी।
  • अर्जुनायन पंजाब या उत्तर-पूर्वी राजस्थान में स्थित एक प्राचीन गणतंत्र था। अर्जुनायन जनपद अलवर क्षेत्र में विस्तृत था।

पढ़ें राजस्थान का सामान्य ज्ञान (Topic wise)

4 Comments

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.