RPSC RAS Prelims Exam Paper 1 October 2023 (Answer Key)

RPSC RAS Prelims Exam Paper 1 October 2023 (Answer Key)

41. निम्न सारणी में चार बल्लेबाजों द्वारा एक टेस्ट मैच की दोनों पारियों में बनाये गये रनों को दर्शाया गया है। इस टेस्ट मैच में सबसे तेज रन बनाने वाला कौन है ?

बल्लेबाज प्रथम पारी  द्वितीय पारी
रन बनाये  गेंदे खेलीं   रन बनाये  गेंदे खेलीं 
P 79 91 56 154
Q 05 12 50 85
R 14 76 61 99
S 37 50 13 55

(1) Q
(2) P
(3) S
(4) R
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – 1

Hide Answer

42. राजस्थान में “आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ऑफ थिंग्स इनोवेशन हब” की स्थापना कहाँ की जाएगी ?
(1) बीकानेर
(2) कोटा
(3) जयपुर
(4) जोधपुर
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – 4

Hide Answer

43. राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण ने राजस्थान में पाँचवें बाघ अभयारण्य का दर्जा, निम्न में से किस अभयारण्य को प्रदान किया है ?
(1) हमीरगढ़ – भीलवाड़ा अभयारण्य
(2) सोरसन – बैनार्न अभयारण्य
(3) नागपहाड़ – अजमेर अभयारण्य
(4) धौलपुर – करौली अभयारण्य
(5) अनुत्तरित प्रश्न 

Show Answer

Answer – 4

Hide Answer

44. हाल ही में भारत के पहले 3 डी प्रिंटेड डाकघर का उद्घाटन निम्न में से किस शहर में किया गया है ?

(1) कोलकाता
(2) बेंगलुरू
(3) मुम्बई
(4) नई दिल्ली
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – 2

Hide Answer

45. m पुरुषों और n महिलाओं को एक पंक्ति में इस प्रकार बैठाना है कि कोई भी दो महिलाएँ एक साथ ना बैठें। यदि m > n, तो इन सभी के बैठने के तरीकों की संख्या है :
question number 45
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – 4

Hide Answer

46. चार संख्याओं के गुणनफल की 5 अथवा 10 से विभाजित होने की प्रायिकता ज्ञात कीजिये ।
question number 46
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – 1

Hide Answer

47. राजस्थान के वन, पर्यावरण तथा जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा हाल ही में जारी की गई 1. एक अधिसूचना के अनुसार राज्य में कितने वेट-लैण्ड हैं ?
(1) 44
(2) 50
(3) 30
(4) 38
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – 1

Hide Answer

48. संयुक्त राष्ट्र महासभा ने अपने 78वें सत्र के अध्यक्ष के रूप में सेवा देने के लिए हाल ही में डेनिस फ्रांसिस को चुना है । वह निम्न में से किस देश से हैं ?
(1) ब्राज़ील
(2) युगांडा
(3) त्रिनिडाड एवं टोबेगो
(4) चिली
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – 3

Hide Answer

49. जुलाई 2023 में सीकर, राजस्थान में भारत के प्रधानमंत्री ने यूरिया की एक नई किस्म को लॉन्च किया । यूरिया की इस नई किस्म का क्या नाम है ?
(1) यूरिया गोल्ड
(2) यूरिया सिल्वर
(3) यूरिया डायमंड
(4) यूरिया प्लैटिनम
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – 1

Hide Answer

50. हाल ही में निम्न में से किस संस्था ने केंद्रीकृत वेब पोर्टल ‘UDGAM’ लॉन्च किया ?
(1) भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण
(2) विश्वविद्यालय अनुदान आयोग
(3) भारतीय रिज़र्व बैंक
(4) भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – 3

Hide Answer

51. निम्नलिखित कथनों को ध्यानपूर्वक पढ़िये :
कथन 1 : टाइम पत्रिका के अनुसार, एस. एस. राजामौली को 2023 के शीर्ष “पायनियर्स” में नामित किया गया है और शाहरुख खान को 2023 के शीर्ष ” आइकन्स’ में नामित किया गया है ।
कथन 2 : टाइम पत्रिका की 100 सबसे प्रभावशाली लोगों की सूची को छः प्रमुख श्रेणियों में विभाजित किया गया है:
लीडर, टाइटन, पायनियर, आर्टिस्ट, आइकन और इनोवेटर ।
निम्नलिखित में से सही विकल्प का चयन कीजिए :
(1) कथन 1 और 2 दोनों असत्य हैं ।
(2) कथन 1 और 2 दोनों सत्य हैं ।
(3) केवल कथन 1 सत्य है ।
(4) केवल कथन 2 सत्य है ।
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – 2

Hide Answer

52. भारत के पहले खुले संग्रहालय ‘शहीदी पार्क’ का हाल ही में किस शहर में उद्घाटन किया गया है ?
(1) प्रयागराज
(2) श्रीनगर
(3) चंडीगढ
(4) दिल्ली
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – 4

Hide Answer

53. हाल ही में इक्वाडोरवासियों ने अमेज़न के निम्न में से किस जैव-विविधता वाले क्षेत्र में जनमत संग्रह द्वारा तेल की ड्रिलिंग को अस्वीकार कर एक ऐतिहासिक निर्णय लिया है ?
(1) जाउ राष्ट्रीय उद्यान
(2) मनु राष्ट्रीय उद्यान
(3) तुमुकुमाके राष्ट्रीय उद्यान
(4) यासुनी राष्ट्रीय उद्यान
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – 4

Hide Answer

54. ‘मेरा गाँव मेरी धरोहर’ किस मंत्रालय से सम्बंधित है ?
(1) केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय
(2) केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय
(3) केंद्रीय रक्षा मंत्रालय
(4) केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – 1

Hide Answer

55. राष्ट्रमण्डल संसदीय संघ का भारत क्षेत्र का 9वाँ सम्मेलन निम्न में से किस शहर में आयोजित किया गया था ?
(1) उदयपुर
(2) कोटा
(3) जयपुर
(4) जोधपुर 
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – 1

Hide Answer

56. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के व्यावहारिक उपयोगों की पहचान के लिए “ए आई फॉर गुड़ ग्लोबल समिट 2023″ हाल ही में किस देश में आयोजित हुई ?
(1) जापान
(2) स्विट्ज़रलैंड
(3) संयुक्त राष्ट्र अमेरिका
(4) चीन
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – 2

Hide Answer

57. निम्नलिखित में से किस व्यक्तित्व को राजस्थानी भाषा के साहित्य अकादमी युवा पुरस्कार 2023 के लिए नामित किया गया है ?
(1) डॉ. रामकुमार घोटड़
(2) देवीलाल महिया
(3) अतुल चतुर्वेदी
(4) बद्री नारायण
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – 2

Hide Answer

58. राजेश्वरी कुमारी, जिन्होंने बाकू, अज़रबैजान में आयोजित विश्व चैंपियनशीप में पाँचवाँ स्थान प्राप्त कर पेरिस ओलंपिक हेतु पात्रता प्राप्त की है, का संबंध किस खेल से है ?
(1) तीरंदाजी
(2) निशानेबाजी
(3) जिम्नास्टिक
(4) लम्बी कूद
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – 2

Hide Answer

59. भारत के कमलजीत ने 24 जुलाई, 2023 को ISSF जूनियर शूटिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप 2023 में पुरुषों की व्यक्तिगत 50 मीटर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता। ये स्पर्धा निम्न में से किस देश में आयोजित की गई थी ?
(1) नेपाल
(2) फ्रांस
(3) दक्षिण कोरिया
(4) कनाडा
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – 3

Hide Answer

60. हाल ही में भारत की सी. ए. भवानी देवी ने एशियन फेन्सिंग चैम्पियनशिप में एक कांस्य पदक जीता है । वे सेमी-फाइनल में किस देश के खिलाड़ी से हारीं ?
(1) मिस्र
(2) यू.ए.ई.
(3) जापान
(4) उज्बेकिस्तान
(5) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – 4

Hide Answer