RSCIT Exam Paper 10 March 2024 (Answer Key)

RSCIT Exam Paper 10 March 2024 (Answer Key)

11. आधार कार्ड नंबर में कितने अंक होते हैं ?
(A) 8
(B) 12
(C) 10
(D) 16

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

12. एमएस वर्ड 2010 में ‘गटर’ किससे संबंधित है ?
(A) ओरिएंटेशन
(B) पृष्ठ आकार
(C) मार्जिन
(D) इक्वेशन

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

13. ई – मेल क्लाइंट में ‘इनबॉक्स’ है :
(A) वह स्थान जहाँ भेजा हुआ ई-मेल रखा जाता है।
(B) वह स्थान जहाँ अवांछित ई-मेल रखा जाता है।
(C) वह स्थान जहाँ हटाए गए ई-मेल को रखा जाता है।
(D) इनमें से कोई भी नहीं

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

14. मान लीजिए, आप केवल उन्हीं पंक्तियों को प्रदर्शित करना चाहते हैं जहाँ किसी छात्र ने किसी विषय में 70 या 70 से अधिक अंक प्राप्त किए हैं। एम. एस.-एक्सेल 2010 के किस फीचर का उपयोग किया जाता है ? उपयुक्त विकल्प का चयन कीजिए :
(A) सॉर्टिंग
(B) रैप टैक्स्ट
(C) फिल्टरिंग
(D) रेफरेंसिंग

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

15. _____ विकल्प प्रोजेक्टर को विण्डोज़ 10 से कनेक्ट करते समय कम्प्यूटर और प्रोजेक्टर के बीच छवि को विभाजित करता है। इस तरह आप अपने कम्प्यूटर स्क्रीन पर एक चीज़ और प्रोजेक्टर स्क्रीन पर कुछ और प्रदर्शित कर सकते हैं।

(A) केवल पीसी स्क्रीन
(B) डुप्लीकेट
(C) एक्सटेंड
(D) केवल सेकण्ड स्क्रीन

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

16. आपके पास छात्रों के नाम और उनके संबंधित परीक्षा अंकों के साथ एक डेटासेट है। आप यह जानना चाहते हैं कितने छात्रों ने 90 से ऊपर अंक प्राप्त किए हैं। आप किस एमएस. – एक्सेल फंक्शन का उपयोग करेंगे ?
(A) MAX ()
(B) MIN()
(C) COUNTIF()
(D) SUM()

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

17. भारत में कौनसा कानून विशेष रूप से साइबर अपराधों और इलेक्ट्रॉनिक वाणिज्य को संबोधित करता है, इलेक्ट्रॉनिक शासन के लिए कानूनी ढाँचा प्रदान करता है और साइबर अपराधों के लिए दण्ड परिभाषित करता है ?
(A) भारतीय कॉपीराइट अधिनियम
(B) भारतीय दण्ड संहिता
(C) भारतीय अनुबंध अधिनियम, 1872
(D) भारतीय आईटी अधिनियम, 2000

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

18. विण्डोज़ 10 में कौनसी अतनिहित (built-in) उपयोगिता उपयोगकर्ताओं को स्क्रीन पर किसी भी के स्क्रीनशॉट को छवि के रूप में कैप्चर करने वस्तु की अनुमति देती है ?
(A) कैलकुलेटर
(B) मैथ इनपुट पैनल
(C) स्निपिंग टूल
(D) कमाण्ड प्रॉम्प्ट

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

19. BIOS का पूर्ण रूप क्या है ?
(A) बाइनरी इनपुट आउटपुट सिस्टम
(B) बेसिक इनपुट आउटपुट सिस्टम
(C) बाइनरी 1 0 सिस्टम
(D) बेसिक 10 सिस्टम

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

20. एमएस वर्ड 2010 में डाले गए हाइपरलिंक को कैसे खोलें ?
(A) बस हाइपरलिंक पर क्लिक करें
(B) Alt कुंजी दबाएँ और फिर हाइपरलिंक पर क्लिक करें
(C) Shift कुंजी दबाएँ और फिर हाइपरलिंक पर क्लिक करें
(D) Ctrl कुंजी दबाएँ और फिर हाइपरलिंक पर क्लिक करें

Show Answer

Answer – D

Hide Answer