RSCIT Exam Paper 10 March 2024 (Answer Key)

RSCIT Exam Paper 10 March 2024 (Answer Key)

31. … राजस्थान सरकार द्वारा शुरू की गई ईकॉमर्स वेबसाइट का एक उदाहरण है।
(A) Amazon.in
(B) फेसबुक
(C) राज ईवॉल्ट
(D) ई-बाजार

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

32. क्लाउड स्टोरेज के वैध उदाहरण कौनसे हैं ?
(A) गूगल ड्राइव माइक्रोसॉफ्ट वन ड्राइव, ड्रॉप बॉक्स
(B) एमएस वर्ड, 4 एमएस- पावरप्वाइंट
(C) गूगल, याहू, बिंग
(D) क्रोम, ओपेरा, फायरफॉक्स एमएस-एक्सेल,

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

33. नीचे दी गई तालिका से सही मिलान विकल्प का चयन कीजिए :
(i) माइक्रोसॉफ्ट वर्ड (P) स्प्रेडशीट बनाना और संपादित करना
(ii) माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल (Q) प्रेजेंटेशन डिज़ाइन करना
(iii) माइक्रोसॉफ्ट पावरप्वाइंट (R) डॉक्यूमेंट की रचना और प्रारूपण
(A) (i)-(P), (ii)–(Q), (iii)–(R)
(B) (i)-(R), (ii)–(P), (iii)–(Q)
(C) (i)-(R), (ii)–(Q), (iii)–(P)
(D) (i)-(Q), (ii)–(P), (iii)–(R)

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

34. फ़ाइलों को सीडी में कॉपी करने की प्रक्रिया को है कहा जाता है :
(A) स्टोर करना
(B) कॉपी करना
(C) बर्न करना
(D) पेस्ट करना

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

35. निम्नलिखित में से कौनसा इनपुट डिवाइस का उदाहरण है ? 
(A) स्कैनर
(B) स्पीकर
(C) प्रोजेक्टर
(D) प्रिंटर

Show Answer

Answer – A

Hide Answer