RSCIT Exam Paper 28 January 2024 (Answer Key)

RSCIT Exam Paper 28 January 2024 (Answer Key)

21. Microsoft Excel में, सक्रिय सेल के पूरे स्तम्भ को चयन करने के लिए कौनसी शॉर्टकट कंजी है ?
(A) Ctrl + Spacebar
(B) Shift + Spacebar
(C) Ctrl + Shift + C
(D) Ctri + Shift + L

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

22. Microsoft Excel, ‘Save As’ संवाद बॉक्स खोलने के लिए कौनसी शॉर्टकट कुंजी है ?
(A) Ctrl + S
(B) Ctrl + O
(C) Ctrl + Shift + S
(D) Ctrl + Alt + S

Show Answer

Answer –

Hide Answer

23. Microsoft Word 2010 दस्तावेज के लिए डिफॉल्ट फाइल एक्सटेंशन क्या है ?
(A) .docx
(B) .doc
(C) .txt
(D) .word

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

24. Excel 2010 में, दो डेटा सेट के बीच सम्बन्ध दिखाने के लिए कौनसा चार्ट प्रकार सबसे उपयुक्त है ?
(A) लाइन चार्ट
(B) बार चार्ट
(C) स्कैटर प्लॉट
(D) पाई चार्ट

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

25. Excel 2010 में, एक बड़े वर्कशीट को स्क्रोल करते समय शीर्ष पंक्ति और बाईं स्तम्भ को दृश्यमान रखने के लिए आप कैसे ‘Freeze Panes’ का उपयोग कर सकते हैं ?

(A) पंक्ति और स्तम्भ का चयन कीजिए और फिर ‘View’ टैब के तहत ‘Freeze Panes’ पर क्लिक कीजिए।
(B) ‘View’ टैब के तहत ‘Split’ विकल्प का उपयोग कीजिए।
(C) पंक्ति और स्तम्भ हैडर पर राइट क्लिक कीजिए और संदर्भ मेनू से ‘Freeze Panes’ चुनिए ।
(D) चयनित सेल्स को फ्रीज़ करने के लिए Ctrl + F दबाइए ।

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

26. PowerPoint 2010 में, आपको अपना प्रस्तुति ऑनलाइन प्रसारित करने और दूसरों के साथ एक लिंक साझा करने की अनुमति देने वाली कौनसी सुविधा है ?
(A) प्रेजेंटर व्यू
(B) ब्रॉडकास्ट स्लाइड शो
(C) ऑनलाइन साझा कीजिए
(D) वेबिनार इंटीग्रेशन

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

27. PowerPoint 2010 रिबन में, स्लाइड जोड़ने, हटाने और स्वरूपित करने के लिए आदेश देने वाला कौनसा टैब है ?
(A) होम
(B) इंसर्ट
(C) डिज़ाइन
(D) ट्रांजिशन्स

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

28. प्रेजेंटेशन के स्लाइड शो को शुरू करने के लिए :
(A) F5 कुंजी दबाइए ।
(B) स्लाइड शो मेनू से व्यू शो विकल्प का चयन कीजिए।
(C) स्लाइड शो मेनू से रीहर्स टाइम का चयन कीजिए।
(D) विकल्प (A) या विकल्प (B) का चयन कीजिए।

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

29. एक सर्च इंजन द्वारा सूचनाओं को खोजने के लिए किसका उपयोग किया जाता है ?
(A) वेब क्राउलिंग/वेब स्पाइडर
(B) इनडेक्सिंग
(C) सर्चिंग
(D) ये सभी

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

30. कम्प्यूटर को ऑन करने की प्रक्रिया क्या कहलाती है ?
(A) स्टार्टिंग
(B) टर्निंग ऑन
(C) हाइबरनेटिंग
(D) बूटिंग

Show Answer

Answer – D

Hide Answer