RSCIT Exam Paper 28 January 2024 (Answer Key)

RSCIT Exam Paper 28 January 2024 (Answer Key)

31. निम्नलिखित में से कौनसा एक इनपुट डिवाइस का उदाहरण है ?
(A) स्कैनर
(B) स्पीकर
(C) प्रोजेक्टर
(D) प्रिंटर

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

32. ओटीपी का उपयोग सुरक्षित ऑनलाइन लेनदेन के लिए अतिरिक्त सुरक्षा सुविधाओं में से एक के रूप में किया जाता है, ओटीपी का पूर्ण रूप क्या है ?
(A) ओनली टाइम पीरियड
(B) वन टाइम पीरियड
(C) वन टाइम पासवर्ड
(D) ओनली टाइम पासवर्ड

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

33. एम.एस. वर्ड 2010 में Ctrl + X और Ctrl + C बटन दबाने में क्या अन्तर हैं ?
(A) टेक्स्ट को पेस्ट करने के लिए Ctrl + X का उपयोग किया जाता है और टेक्स्ट को कॉपी करने के लिए Ctrl + C का उपयोग किया जाता है।

(B) टेक्स्ट को कट करने के लिए Ctrl + X का उपयोग किया जाता है और टेक्स्ट को कॉपी करने के लिए Ctrl + C का उपयोग किया जाता है।
(C) टेक्स्ट को कॉपी करने के लिए Ctrl + X का उपयोग किया जाता है और टेक्स्ट को कट करने के लिए Ctrl + C का उपयोग किया जाता है।
(D) टेक्स्ट को सेलेक्ट करने के लिए Ctrl + X का इस्तेमाल किया जाता है और टेक्स्ट को कॉपी करने के लिए Ctrl + C का इस्तेमाल किया जाता है।

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

34. कथन 1 : ‘Shift + Delete’ कीबोर्ड कुंजियों का उपयोग करने से फाइल/फोल्डर स्थायी रूप से हट जाता है और यह रीसाइकल बिन में भी उपलब्ध नहीं होता है।
कथन 2 : विंडोज 10 में प्रत्येक उपयोगकर्ता के लिए अलग-अलग उपयोगकर्ता खाते अद्वितीय सेटिंग्स और वरीयताओं (जैसे डेस्कटॉप पृष्ठभूमि स्क्रीनसेवर ) की अनुमति देते हैं। निम्नलिखित में से उपयुक्त विकल्प चुनिए :
(A) कथन 1 सही है और कथन 2 गलत है
(B) कथन 1 गलत है और कथन 2 सही है।
(C) कथन 1 और कथन 2 दोनों गलत हैं
(D) कथन 1 और कथन 2 दोनों सही हैं।

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

35. राजस्थान सरकार द्वारा प्रदान एक शिकायत निवारण सेवा है :
(A) राजस्थान संपर्क
(B) राजस्थान वाल्टे
(C) आर.एस.आर.टी.सी.
(D) आर.पी.एस.सी.

Show Answer

Answer – A

Hide Answer