121. निम्न चित्र में कितने त्रिभुज है?
(A) 16
(B) 14
(C) 13
(D) 15
Show Answer
Hide Answer
122. दी गई प्रश्न आकृति का सही दर्पण प्रतिविम्ब चुनें जब दर्पण को रेखा AB पर रखा जाए –
Show Answer
Hide Answer
123. दो उम्मीदवारों ने एक चुनाव लड़ा। उनमें से एक ने कुल डाले गये मतों के 65% मत प्राप्त किये और 420 मतों से विजयी हो गया। यदि कोई मत अमान्य घोषित नहीं किया गया, तो डाले गए कुल मतों की संख्या क्या है ?
(A) 1200
(B) 1400
(C) 1300
(D) 1500
Show Answer
Hide Answer
124. कथन – गुणवत्ता का एक मूल्य टैग होता है । भारत शिक्षा के लिए बहुत सारा धन आवंटित कर रहा है।
II. अकेले वित्त पोषण शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ा सकता है।
(A) केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है
(B) केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है
(C) न तो I और ना ही II अनुसरण करता है ।
(D) I और II दोनों अनुसरण करते हैं
Show Answer
Hide Answer
125. A, B की बहन है । C, B की माता है । D, C का पिता है। E, D की माता है । A किस प्रकार D से संबंधित है?
(A) पौत्री
(B) पुत्री
(C) दादी
(D) दादा
Show Answer
Hide Answer
126. एक व्यापारी कुर्सी के अंकित मूल्य पर क्रमशः 20% एवं 10% की छूट देता है। यदि कुर्सी का मूल्य 2,000₹ है, तो ग्राहक को कितना मूल्य चुकाना पड़ेगा?
(A) 1,400
(B) 1,440
(C) 1,600
(D) 1,500
Show Answer
Hide Answer
127. यदि A की आय, B की आय से 3/5 गुना है तथा C की आय, B की आय से 6/5 गुना है, तो C की आय है. का A की आय से अनुपात है
(A) 3:1
(B) 2:1
(C) 1:1
(D) 1:2
Show Answer
Hide Answer
128. एक निश्चित राशि पर 5% की दर से दो वर्षों के लिए साधारण ब्याज और चक्रवृद्धि ब्याज के बीच का अंतर 25 ₹ है, राशि क्या है ?
(A) 15,000₹
(B) 9000₹
(C) 10,000₹
(D) 8000 ₹
Show Answer
Hide Answer
129. निम्नलिखित में से कौन – सा आरेख पेड़, सागौन और सैलामेंडर के बीच संबंध का प्रतिनिधित्व करता है?
Show Answer
Hide Answer
130. किसी सांकेतिक भाषा में यदि TRIPPLE का अर्थ DMOQHSS है, तो उसी भाषा में VICTORY का अर्थ क्या होगा?
(A) ZXPSDHW
(B) UJBUNSX
(C) WHDSPQZ
(D) XSNUBJU
Show Answer
Hide Answer
131. ‘नाटक के अंत में प्रयुक्त मांगलिक पद के लिए सार्थक शब्द है –
(A) भरतवाक्य
(B) मंगलवाक्य
(C) विदूषक
(D) व्याजवाक्य
Show Answer
Hide Answer
132. किस विकल्प में ‘Allocation’ शब्द का हिन्दी पारिभाषिक शब्द सही है ?
(A) निष्ठा
(B) समायोजन
(C) संबंधन
(D) नियतन
Show Answer
Hide Answer
133. विलोम शब्द की दृष्टि से संगत विकल्प का चयन कीजिए –
(A) आज्ञा-अवज्ञा, अधुना – नूतन, अस्ति – नास्ति
(B) अधम – उत्तम, अज्ञ – विज्ञ, अग्र- पश्च
(C) ग्राम- ग्राम्य, उदात्त – अनुदात्त, ऐश्वर्य – अनैश्वर्य
(D) अधित्यका – उपत्यका, आगम-अनागत, अभ्र – अन्य
Show Answer
Hide Answer
134. निम्न में से किस विकल्प के सभी शब्दों में उपसर्ग व प्रत्यय दोनों का प्रयोग हुआ है?
(A) फेनिल, शामिल, जटिल
(B) अवगत, अवलंब, अवसित
(C) अवधि, अवज्ञा, अवधूत
(D) विचारणीय, पारिवारिक, औत्पत्तिक
Show Answer
Hide Answer
135. व्यंजन वर्णों के संबंध में कौन – सा विकल्प सुमेलित नहीं है?
(A) श, ष – संघर्षहीन
(B) ग, घ – स्पर्श व्यंजन
(C) य, व – अर्धस्वर
(D) च, छ – स्पर्श संघर्षी
Show Answer
Hide Answer
136. असंगत विकल्प का चयन कीजिए –
(A) पुलिस ने चोर पकड़वाया । – प्रेरणार्थक क्रिया
(B) माता जी प्रतिदिन बाग में जाते हैं । – रंजक क्रिया
(C) लड़के मैदान में दौड़ रहे हैं। – अकर्मक क्रिया
(D) उसने सेब खाया । – सकर्मक क्रिया
Show Answer
Hide Answer
137. निम्न में से कौनसा शब्द संज्ञा से निर्मित विशेषण नहीं है?
(A) दानवीय
(B) निंदित
(C) चिंतन
(D) मानवीय
Show Answer
Hide Answer
138. किस विकल्प में तत्पुरुष समास का प्रयोग नहीं हुआ है?
(A) अंधविश्वास
(B) ख्यातिप्राप्त
(C) शपथपत्र
(D) सेवानिवृत्त
Show Answer
Hide Answer
139. निम्न में से शुद्ध वाक्य का चयन कीजिए
(A) भाषा में धीरे-धीरे शब्द लोप हो जाते हैं।
(B) उज्जैन में अनेक दर्शनीय स्थल देखने योग्य हैं।
(C) उसने मेरे शब्दों पर ध्यान नहीं दिया ।
(D) उसे परमसत्ता पर विश्वास है ।
Show Answer
Hide Answer
140. अयादि स्वर संधि की दृष्टि से असुमेलित विकल्प का चयन कीजिए –
(A) विनै + अक = विनायक
(B) विधे + अक = विधायक
(C) लो + इत्र = लवित्र
(D) गो + एषणा = गवेषणा
Show Answer
Hide Answer
All Previous year Third grade paper bhi provide krwaye science math