RSMSSB CET Exam Paper 8 January 2023 (Answer Key) - Second Shift

RSMSSB CET Exam Paper 8 January 2023 (Answer Key) – Second Shift

41. साहित्य एवं साहित्यकार के युग्म में से असंगत छांटिए –
(A) राजप्रकाश – किशोरदास
(B) राजवल्लभ – महाराणा कुंभा
(C) अमरसार – पं. जीवाधर
(D) पाबू प्रकाश – मोड़जी आशिया

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

42. अधोलिखित में से कौनसा युग्म (प्राचीन अंचल आधुनिक जिला / जिले) सही सुमेलित नहीं है?
(A) वागड़ – सीकर, झुंझुनू
(B) शिवि – चित्तौड़गढ़, उदयपुर
(C) सपादलक्ष – अजमेर, नागौर
(D) अर्बुद देश – सिरोही

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

43. भारत के संविधान का कौनसा संविधान संशोधन अधिनियम, राजस्थान मंत्री परिषद के आकार को सीमित करता है?
(A) संविधान ( 95वां संशोधन) अधिनियम, 2009
(B) संविधान ( 91वां संशोधन) अधिनियम, 2003
(C) संविधान ( 75वां संशोधन) अधिनियम, 1993
(D) संविधान ( 89वां संशोधन) अधिनियम, 2003

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

44. आर.टी.जी.एस. (वास्तविक समय सकल निपटान प्रणाली) का लाइव रन (जीवन्त प्रचालन) प्रारम्भ हुआ था
(A) 2006 में
(B) 2010 में
(C) 2002 में
(D) 2004 में

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

45. निम्नलिखित में किस एक जिले में ‘गोड़वाड़ी बोली बोली जाती है?
(A) जैसलमेर
(B) जालौर
(C) डूंगरपुर
(D) अजमेर

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

46. अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त जानकीलाल भांड का सम्बन्ध किस लोक नाट्य से है?

(A) स्वांग
(B) ख्याल
(C) नौटंकी
(D) रम्मत

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

47. निम्न में से किसे, भू-दान और कूप-दान कार्यक्रमों में उनकी सक्रिय भागीदारी के कारण भारत सरकार ने 1956 में, पद्म विभूषण से सम्मानित किया ?

(A) जानकी देवी बजाज
(B) नारायणी देवी वर्मा
(C) रतन शास्त्री
(D) अंजना देवी चौधरी

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

48. राजस्थान की बांका – पट्टी किस समस्या से ग्रसित है?
(A) सूखा और अकाल की
(B) फ्लोराइड की
(C) चूना – पत्थर की
(D) वायु प्रदूषण की

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

49. राजस्थान के किस जिले में, जिप्सीफेरस मृदा मिलती है?
(A) अलवर
(B) जोधपुर
(C) बीकानेर
(D) पाली

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

50. बूँदी स्थित रंगमहल, जो सुन्दर भित्तिचित्रों से सुसज्जित है, किसने बनवाया ?
(A) राव रतन सिंह
(B) महाराव बुद्धसिंह
(C) राव छत्रसाल
(D) राव सुरजन सिंह

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

51. पृथ्वीराज की “12 खम्बों की छतरी” निम्नलिखित में से किस किले में स्थित है?
(A) कुंभलगढ़ किला
(B) मेहरानगढ़ किला
(C) चित्तौड़गढ़ किला
(D) गोगुन्दा किला

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

52. राजस्थान मूल के प्रख्यात शास्त्रीय वादक रामनारायण तथा सुल्तान खां का सम्बन्ध किस वाद्य यन्त्र से है?
(A) सारंगी
(B) कमायचा
(C) तबला
(D) सितार

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

53. भारत में सबसे छोटा (लम्बाई में) राष्ट्रीय राजमार्ग है –
(A) NH 966 B
(B) NH 127 A
(C) NH 44
(D) NH 548

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

54. भारत में, कृषि आय की गणना की जाती है –
(A) आगत विधि
(B) निर्गत विधि
(C) वस्तु प्रवाह
(D) व्यय विधि विधि

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

55. राजस्थान में बीस सूत्री कार्यक्रम 2006 में निम्नलिखित में से कौनसा बिन्दु सम्मिलित नहीं है?
(A) किसानों को सहयोग
(B) श्रमिक कल्याण
(C) शहरी सडकें
(D) गरीबी उन्मूलन

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

56. राजस्थान के उपमुख्यमंत्रियों के बारे में कौन सी जोड़ी सुमेलित है ?
(A) शिवचरण माथुर, टीकाराम पालीवाल
(B) घनश्याम तिवारी, सचिन पायलट
(C) हीरालाल देवपुरा, सचिन पायलट
(D) कमला बेनीवाल, सचिन पायलट

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

57. पूर्व – पश्चिम गलियारा राजस्थान के निम्नलिखित में से किस जिले से नहीं गुजरता है ?
(A) बारां
(B) कोटा
(C) झालावाड़
(D) बूँदी

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

58. वर्तमान में, राजस्थान विधानसभा की महिला एवं बाल कल्याण संबंधी समिति की अध्यक्ष हैं –
(A) शकुन्तला रावत
(B) मंजू देवी
(C) शाफिया जुबैर
(D) अनीता भदेल

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

59. वित्त वर्ष 2021-22 के लिए राजस्थान के 6वें राज्य वित्त आयोग द्वारा अनुशंसित अनुदान राशि के जिलेवार वितरण का मिलान करें –
(1) जिला परिषद (I) 5%
(2) पंचायत समिति (II) 20%
(3) ग्राम पंचायत (III) 75%
सही विकल्प चुनें –
(A) (1)-III, (2)-I, (3)-II
(C) (1)-II, (2)-I, (3)-III
(B) (1)-II, (2)-III, (3)-I
(D) (1)-I, (2)-II, (3)-III

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

60. निम्नलिखित कथनों को पढ़िए-
(i) सूचना के अधिकार अधिनियम, 2005 का उद्देश्य प्रशासन में पारदर्शिता तथा उत्तरदायित्व लाना है ।
(ii) अरुणा राय ने उस आंदोलन का नेतृत्व किया, जिसने सूचना के अधिकार अधिनियम के अधिनियमित होने का मार्ग प्रशस्त किया ।
सही कूट चुनिए
(A) न तो (i) ना ही (ii) सही है
(B) दोनों कथन सही हैं
(C) केवल (i) सही है
(D) केवल (ii) सही है

Show Answer

Answer – B

Hide Answer