RSMSSB Forest Guard exam paper 13 November 2022 - Shift 2 (Answer Key)

RSMSSB Forest Guard exam paper 13 November 2022 – Shift 2 (Answer Key)

41. निम्न में से कौन राजस्थान से संविधान सभा के सदस्य नहीं थे?
(A) जे. बी. कृपलानी
(B) जय नारायण व्यास
(C) हीरालाल शास्त्री
(D) वी. टी. कृष्णामाचारी

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

42. यदि कोई पंचायत राज संस्था अपनी अवधि समाप्त होने से पूर्व भंग कर दी जाती है, तो उसका निर्वाचन ____ होना चाहिए।

(A) विघटन से तीन माह के अंदर
(B) विघटन से छ: माह के अंदर
(C) विघटन से एक वर्ष के अंदर
(D) कभी भी

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

43. हरिशचन्द्र माथुर राजस्थान राज्य लोक प्रशासन संस्थान का प्रमुख कार्य है
(A) भर्ती
(B) प्रशिक्षण
(C) सामाजिक विकास
(D) जनगणना

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

44. राजस्थान से अधिकतम चार बार राज्य सभा के लिए कौन निर्वाचित हुआ?
(A) अशोक गहलोत
(B) गिरिजा व्यास
(C) ज्ञान प्रकाश पिलानिया
(D) राम निवास मिर्धा

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

45. जिला कलेक्टर किस रोवा का सदस्य होता है?
(A) भारतीय राजस्व सेवा
(B) राज्य सिविल सेवा
(C) भारतीय प्रशासनिक सेवा
(D) भारतीय पुलिस सेवा

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

46 ………….. विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है।

(A) उदयपुर
(B) चित्तौड़गढ़
(C) बांसवाड़ा
(D) भीलवाड़ा

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

47. डूंगरपुर स्थित नौलखा बावड़ी किसने बनवाई?
(A) रानी पद्मिनी
(B) रानी प्रीमल देवी
(C) रानी चम्पा देवी
(D) रानी दुर्गा देवी

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

48. ‘मारवाड़ रा परगना री विगत’ के लेखक हैं
(A) नवीन कवि
(B) नरहरिदास
(C) मुहणोत नैणसी
(D) सूरत मिश्र

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

49. झालावाड़ के सूर्य मंदिर को …………..के रूप में भी जाना जाता है।
(A) सात सहेलियों का मंदिर
(B) सास बहू मंदिर
(C) कुंवारी कन्या और रसिया का मंदिर
(D) चारमुख मंदिर

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

50. उनियारा चित्रकला शैली, चित्रकला की किन शैलियों. का मिश्रण है?
(A) जयपुर और बूंदी शैली
(B) अलवर और कोटा शैली
(C) कोटा और आमेर शैली
(D) बीकानेर और आमेर शैली

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

51. भीम की डूंगरी एवं बीजक की पहाड़ी राजस्थान की किस सभ्यता से संबंधित स्थल हैं?
(A) आहड़ सभ्यता
(B) कालीबंगा सभ्यता
(C) गणेश्वर सभ्यता
(D) बैराठ सभ्यता

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

52. जोधपुर का स्थान, जो छतरियों और प्राचीन राजाओं के उद्यानों के लिए प्रसिद्ध है
(A) ओसियां
(B) लूनी
(C) मंडोर
(D) जसवंत थड़ा

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

53. निम्नलिखित में से कौन दादू दयाल जी का शिष्य नहीं है?
(A) सुंदर दास जी
(B) गरीबदास जी
(C) रज्जब जी
(D) लालदास जी

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

54. निम्नलिखित का मिलान कीजिए –
(महल – स्थान)
(a) मुबारक महल (1) डूंगरपुर
(b) सुनहरी कोठी (2) टोंक
(c) रेशमा महल (3) सीकर
(d) एक थंबिया महल (4) जयपुर
सही कूट का चयन कीजिए.
(A) a-(4), b-(2), C-(3),d-(1)
(B) a-(4), b-(3), C-(2),d-(1)
(C) a-(1), b-(2), c-(3), d-(4)
(D) a-(1), b-(4), C-(2),d-(3)

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

55. गलत युग्म चुनिए
(A) द्वारकानाथ भट्ट – राग चंद्रिका
(B) दलपत – खुमाण रासो
(C) कुम्भा – संगीत राज
(D) विजयदान देथा – आशाघर

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

56. निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म सुमेलित नहीं है –
(A) सांगा – गुहिल
(B) अजयराज – चौहान
(C) रायसिंह – राठौड़
(D) खेतड़ी सिंह – सिसोदिया

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

57. पंसारी की हवेली कहां स्थित है?
(A) डूंडलोद में
(B) टोंक में
(C) चिड़ावा में
(D) श्री माधोपुर में

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

58. निम्नलिखित को सुमेलित कीजिए और नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए –
खनिज – पदार्थ
(a) कॉपर (i) झामर कोटरा
(b) जिप्सम (ii) राजपुरा-देबारी
(c) सीसा और जस्ता (iii) खोह-दरीबा
(d) रॉक फॉस्फेट (iv) जमसार
(A) a-i, b-li, c-iv, d-iii
(B) a-iii, b-iv, c-i, d-ii
(C) a-iii, b-iv, c-ii, d-i
(D) a-iv, b-i, c-iii, d-ii

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

59. ‘सेई परियोजना’ निम्नलिखित में से किस बांध से संबंधित है?
(A) जवाहर सागर बांध
(B) हरिके बांध
(C) जवाई बांध
(D) गाँधी सागर बांध

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

60. महाराणा सज्जन सिंह को किस गवर्नर जनरल ने ‘ग्रैंड कमांडर ऑफ द स्टार ऑफ़ इंडिया’ की उपाधि दी थी?
(A) लॉर्ड रिपन
(B) लॉर्ड लिटन
(C) लॉर्ड कॉर्नवॉलिस
(D) लॉर्ड हेस्टिंग्स

Show Answer

Answer – A

Hide Answer