RSMSSB Forest Guard exam paper 13 November 2022 - Shift 2 (Answer Key)

RSMSSB Forest Guard exam paper 13 November 2022 – Shift 2 (Answer Key)

81. निम्नलिखित में से किस जिले में वन का क्षेत्रफल सबसे अधिक है?
(A) उदयपुर
(B) प्रतापगढ़
(C) सिरोही
(D) अलवर

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

82. निम्नलिखित में से कौन काला हिरण अभ्यारण है
(A) ताल छापर
(B) सज्जनगढ़
(C) रणथम्भौर
(D) कुंभलगढ़

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

83. नदियों की लंबाई के संबंध में निम्नलिखित में से कौन सा तथ्य गलत है?
(A) लूनी (495 कि.मी.)
(B) चंबल (1050 कि.मी.)
(C) बनास (512 कि.मी.)
(D) माही (467 कि.मी.)

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

84. गोमती सागर पशु मेले का आयोजन निम्नलिखित में से किस स्थान पर होता है?
(A) बूंदी
(B) कोटा
(C) उदयपुर
(D) झालरापाटन

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

85. ‘द्वितीय साका’ के समय चित्तौड़गढ़ पर किसने आक्रमण किया था?
(A) अलाउद्दीन खिलजी
(B) फिरोजशाह तुगलक
(C) बहादुर शाह
(D) अकबर

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

86. निम्न में से किस नृत्य में किसी भी वाद्य यंत्र का प्रयोग नहीं किया जाता है?

(A) वालर नृत्य
(B) घूमर नृत्य
(C) चंग नृत्य
(D) गेर नृत्य

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

87. हकीम खां सूरी किसकी सेना का प्रमुख सेनापति था?
(A) शेरशाह सूरी
(B) महाराणा सांगा
(C) महाराणा प्रताप
(D) राव मालदेव

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

88. चम्पानेर की संधि (1456 AD) किन राज्यों के बीच हुई थी?
(A) मालवा – मेवाड़
(B) मालवा- गुजरात
(C) मेवाड़ – गुजरात
(D) मेवाड़ – मारवाड़

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

89. रूपाहली और सुनहरी (स्वर्णिम) छपाई राजस्थान के किन जिलों में प्रसिद्ध है?
(A) जयपुर, जोधपुर और जैसलमेर
(B) किशनगढ़, चित्तौड़गढ़ और कोटा
(C) अजमेर, टोंक और बांसवाड़ा
(D) बूंदी, पाली और सिरोही

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

90. नवल संप्रदाय की मुख्य पीठ स्थित है –
(A) शाहपुरा में
(B) साबला में
(C) जोधपुर में
(D) रेण में ‘टड्डा’

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

91. आभूषण पहना जाता है
(A) बाजू में
(B) गले में
(C) सिर पर
(D) कमर में

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

92. राजस्थान को कितने कृषि-जलवायु प्रदेशों में बांटा गया है?
(A) 9
(B) 10
(C) 15
(D) 20

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

93. राजस्थान में कौनसा ऊर्जा का परम्परागत स्त्रोत नहीं है?
(A) परमाणु ऊर्जा
(B) सौर ऊर्जा
(C) जल विद्युत ऊर्जा
(D) तापीय ऊर्जा

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

94. निम्नलिखित में से कौन सा (गौवंश की नस्ल – राजस्थान में क्षेत्र) सही सुमेलित नहीं है?
(A) कांकरेज – दक्षिणी पूर्वी
(B) राठी – उत्तर पश्चिमी
(C) थारपारकर – पश्चिमी
(D) गिर – मध्यवर्ती और दक्षिणी पूर्वी

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

95. उत्तर-दक्षिण गलियारा राजस्थान के किस जिले से गुजरता है?
(A) जयपुर
(B) दौसा
(C) धौलपुर
(D) सवाई माधोपुर

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

96. निम्नलिखित में से किन जिलों का क्षेत्र ‘भोमट’ कहलाता है?
(A) डूंगरपुर, उदयपुर और सिरोही
(B) अजमेर, बीकानेर और चूरू
(C) सीकर, चूरू और बाड़मेर
(D) बाड़मेर, जालौर और सीकर

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

97. राजस्थान राज्य पर्यावरण नीति प्रथम बार किस वर्ष में घोषित की गई थी?
(A) 2006
(B)2008
(C)2010
(D) 2012

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

98. कोपेन के जलवायु वर्गीकरण के अनुसार, राजस्थान में ‘cwg’ जलवायु पाई जाती है
(A) शुष्क प्रदेश में
(B) अर्द्ध शुष्क प्रदेश में
(C) दक्षिणी-पूर्वी प्रदेश में
(D) हाड़ौती पठारी प्रदेश में

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

99. निम्नलिखित में से कौनसा (नदी – उत्पत्ति स्थान) सुमेलित नहीं
(A) सोम – बाबलवाड़ा पहाड़ियां
(B) जाखम – छोटी सादड़ी
(C) बनास – खमनौर पहाड़ियां
(D) सागी – जसवंतपुरा पहाड़ियां

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

100. धाती, मारवाड़ी की एक उप-बोली, राजस्थान के किस क्षेत्र में बोली जाती है?
(A) बूंदी
(B) बाड़मेर
(C) प्रतापगढ़
(D) सीकर

Show Answer

Answer – B

Hide Answer