RSMSSB Forest Guard exam paper 13 November 2022 - Shift 2 (Answer Key)

RSMSSB Forest Guard exam paper 13 November 2022 – Shift 2 (Answer Key)

61. कुवलयमाला में कितनी देशी भाषाओं का उल्लेख है?
(A) 18
(B) 08
(C) 06
(D) 12

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

62. 1857 की क्रांति के दौरान डूंगरपुर का शासक कौन था, जिसने अंग्रेजों की सहायता की थी?
(A) फतेह सिंह
(B) जसवंत सिंह- II
(C) उदय सिंह – II
(D) विजय सिंह

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

63. लच्छीराम की पहचान किस क्षेत्र में रही?
(A) शेखावाटी ख्याल
(B) कुचामनी ख्याल
(C) हेला ख्याल
(D) तुर्रा कलंगी ख्याल

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

64. जैन तीर्थ स्थल केसरिया जी राजस्थान के किस जिले में है?
(A) डूंगरपुर
(B) बांसवाड़ा
(C) प्रतापगढ़
(D) उदयपुर

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

65. राजस्थान में प्रतिहार वंश के संस्थापक हरिश्चन्द्र की राजधानी कौन सी थी?
(A) मण्डाना
(B) भीनमाल
(C) मेड़ता
(D) मण्डोर

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

66. अलवर क्षेत्र की लोकदेवी के रूप में किसे मान्यता प्राप्त है?

(A) जिलाणी माता
(B) सुगाली माता
(C) लटियाल माता
(D) सच्चिया माता

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

67. ‘कामड़िया पंथ’ की स्थापना किसने की थी?
(A) गोगाजी
(B) मल्लीनाथजी
(C) रामदेवजी
(D) पाबूजी

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

68. 1857 की क्रांति के दौरान (देशी रियासत पॉलिटिकल एजेंट) का कौनसा युग्म, असंगत है?
(A) उदयपुर – सी. एल. शॉवर्स
(B) जयपुर – कर्नल ईडन
(C) बीकानेर – कैप्टन जे. डी. हॉल
(D) जोधपुर – मैक मेसन

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

69. राजस्थान में, …………. का कजली तीज का त्यौहार एवं मेला प्रसिद्ध है।
(A) पुष्कर
(B) बारां
(C) बांसवाड़ा
(D) बूंदी

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

70. पुरिया नामक पात्र हिस्सा है –
(A) जस्मा ओडेन नृत्य नाटिका का
(B) गवरी नृत्य नाटिका का
(C) भवाई नृत्य का
(D) रम्मत लोक नाट्य का

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

71. राजस्थान में हाइड्रोलॉजी एण्ड वॉटर मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट अवस्थित है –
(A) कोटा में
(B) गंगानगर में
(C) बीकानेर में
(D) जोधपुर में

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

72. जनगणना 2011 के अनुसार, राजस्थान में एक मिलियन से कम जनसंख्या वाले जिले थे –
(A) सिरोही, बूंदी
(B) केवल जैसलमेर
(C) केवल प्रतापगढ़
(D) जैसलमेर, प्रतापगढ़

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

73. निम्नलिखित में से कौनसी नदी तोरावाटी बेसिन में में प्रवाहित होती है?
(A) काकनी
(B) कान्तली
(C) बाणगंगा
(D) गंभीरी

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

74. राजस्थान की 20वीं पशुगणना के अनुसार, सर्वाधिक पशुधन किस जिले में है?
(A) जोधपुर
(B) बीकानेर
(C) बाड़मेर
(D) नागौर

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

75. गोवर्धन पूजा/अन्नकूट महोत्सव मनाया जाता है –
(A) कार्तिक शुक्ल पक्ष
(B) चैत्र कृष्ण पक्ष
(C) अश्विन शुक्ल पक्ष
(D) भादों कृष्ण पक्ष

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

76. निम्नलिखित में से कौन सा जल दुर्ग नहीं है?
(A) भटनेर दुर्ग
(B) गागरोन दुर्ग
(C) भैंसरोड़गढ़ दुर्ग
(D) कोशवर्द्धन दुर्ग

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

77. निम्नलिखित में से कौन सा क्रम पर्वत चोटियों एवं उनकी ऊंचाईयों के अवरोही क्रम के अनुसार सही है?
(A) बाबई, बैराठ, नाग पहाड़ और भैरच
(B) नाग पहाड़, भैरच, बाबई और बैराठ
(C) भैरच, नाग पहाड़, बाबई और बैराठ
(D) बैराठ, नाग पहाड़, बाबई और भैरच

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

78. निम्नलिखित में से कौन सा कथन गलत है?
(A) पश्चिमी रेतीला मैदान टेथिस महासागर का अवशेष है।
(B) अरावली सबसे पुरानी श्रृंखला है।
(C) दक्षिणी-पूर्वी पठार गोंडवाना भूमि का विस्तार है।
(D) सिंधु नदी द्वारा उत्तर-पूर्वी मैदान का निर्माण किया गया था।

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

79. डांग क्षेत्र विकास कार्यक्रम के बारे में कौन सा गलत है –
(i) इसकी शुरुआत 1994-95 में आठ जिलों के 26 प्रखंडों में हुई थी।
(ii) आठ जिलों में भरतपुर, करौली, धौलपुर, सवाई माधोपुर, कोटा, बारां, बूंदी और झालावाड़ शामिल हैं।
(iii) यह 100% केंद्र सरकार द्वारा वित्तपोषित कार्यक्रम है।
(iv) इसका उद्देश्य डकैत प्रभावित क्षेत्रों में आर्थिक और सामाजिक विकास लाना है।
कूट
(A) (ii), (iii)
(B) (ii), (iv)
(C) केवल (i)
(D) केवल (iii)

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

80. निम्नलिखित में से जिलों का कौन सा युग्म कत्था (बबूल कत्था) का प्रमुख उत्पादक क्षेत्र है?
(A) भरतपुर – अलवर
(B) उदयपुर – चित्तौड़गढ़
(C) बांसवाड़ा – बारां
(D) चूरू – बीकानेर

Show Answer

Answer – B

Hide Answer