91. निम्नलिखित में से किसे UNESCO विश्व पुरातन धरोहर घोषित नहीं किया गया है?
(A) जंतर मंतर, जयपुर
(B) आमेर किला
(C) मेहरानगढ़ किला
(D) केवलादेव राष्ट्र उद्यान
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer
Hide Answer
92. नीचे दी गई धातुओं को उनकी अभिक्रिया के आधार पर अवरोही क्रम में व्यवस्थित कीजिए-
1. जस्ता (जिंक)
2. कैल्शियम
3. कॉपर
4. पोटैशियम
5. सीसा (लेड)
नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिए:
(A) 4, 2, 1, 3, 5
(B) 2, 4, 1, 5, 3
(C) 4, 2, 1, 5, 3
(D) 4, 1, 2, 3, 5
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer
Hide Answer
93. एक बल्य को 220 वोल्ट के विद्युत स्रोत से जोड़ा जाता है। बहने वाली विद्युत धारा का मान 0.30 A है। बल्ब की शक्ति होगी-
(A) 66 वाट
(B) 660 वाट
(C) 7.3 × 102 वाट
(D) 6.6 वाट
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer
Hide Answer
94. वेबसाइट के पते को कहते हैं:
(A) यू आर एल
(B) आई डी
(C) डी एन एस
(D) लोकेशन
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer
Hide Answer
95. “पानी उतरना ” का क्या अर्थ है?
(A) इज्ज़त उतारना
(B) इज्जत लेना
(C) इज्ज़त जाना
(D) इज्ज़त करना
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer
Hide Answer
96. सूची-I के साथ सूची -II का मिलान कीजिए:
सूची-I सूची-II
a. अनुरूप संकेत I. कमज़ोर संकेतों का प्रवर्धन करके दुबारा भेजता है।
b. पुनरावर्तक (रिपीटर) II. बहुल उपकरणों को जोड़ता है।
c. अंकीय संकेत III. सतत संकेत
d. एच यू बी IV. असतत संकेत
नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिए:
(A) a-IV, b-II, C-III, d-I
(B) a-III, b-I, c-II, d-IV
(C) a-III, b-I, C-IV, d-II
(D) a-IV, b-I, C-III, d-II
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer
Hide Answer
97. ‘जो थोड़ा जानता हो’ के लिए एक शब्द है:
(A) अल्पज्ञ
(B) बहुज्ञ
(C) दूरगामी
(D) ज्ञानी
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer
Hide Answer
98. हवा कई कारणों से प्रदूषित होती है। इनमें से कौनसे प्रत्यक्ष रूप से वायु प्रदूषण का कारण नहीं हैं?
1. धूल भरी आँधी
2. ज्वालामुखी से निकलता धुआँ
3. घरेलू मलजल
4. कृषि अपशिष्ट
5. लकड़ी और कोयले का जलना
नीचे दिए गए विकल्पों में से सबसे उपयुक्त उत्तर का चयन कीजिए:
(A) 1, 2 और 4
(B) 3 और 4
(C) 3, 4 और 5
(D) 2, 3 और 4
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer
Hide Answer
99. वैबसाइट को हर समय (24×7) उपलब्ध करने के लिए विश्वभर में कौनसी सेवाएँ प्रयोग में लाई जाती हैं?
(A) वेब होस्टिंग
(B) एच टी टी पी
(C) टैली कम्यूटिंग
(D) विडियो सम्मेलन
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer
Hide Answer
100. एच टी एम एल में बुलेट लिस्ट के लिए कौनसा टैग प्रयोग करते हैं?
(A) <डी डी>
(B) <ओल>
(C) <यू आई>
(D) <यू एल >
(E) अनुत्तरित प्रश्न
Show Answer
Hide Answer