RSMSSB Junior Accountant & Tehsil Revenue Accountant 11/02/2024 - Paper 1

RSMSSB Junior Accountant & Tehsil Revenue Accountant 11/02/2024 – Paper 1

131. एम एस वर्ड में पर्यायवाची शब्दों की जांच करने के लिए निम्न में से क्या प्रयोग किया जाता है ?
(A) ऑटो चैक
(B) वॉट इर्फ ( क्या यदि)
(C) थीसारस
(D) स्पैल चैकिंग
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

132. शुद्ध वाक्य का चयन कीजिए-
(A) मैं तुम्हारी काम करता हूँ।
(B) उसे मृत्युदंड की सजा मिली।
(C) दिल्ली में कई दर्शनीय स्थल हैं।
(D) गर्म कप चाय दो।
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

133. एम. एस. वर्ड में मेलमर्ज (विलय) फ़ीचर के क्या लाभ हैं ?
1. इससे बहुत से समय और प्रयास की बचत होती है।
2. यह प्रलेख की रूपरेखा बनाने में प्रयोग होता है।
3. यह सभी प्राप्तकर्ताओं के विवरण रख सकता है।
4. यह प्रलेख को और अधिक आकर्षक बनाता है।
नीचे दिए गए विकल्पों में से सबसे उपयुक्त विकल्प का चयन कीजिए:
(A) केवल 2 और 3
(B) केवल 1 और 3
(C) केवल 1 और 4
(D) केवल 1
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

134. एक बालक घर से स्कूल 8 कि.मी/घ. की चाल से जाता है और वापस स्कूल से घर 12 कि. मी./घं. की चाल से आता है। बालक की औसत चाल क्या है?

(A) 10 कि.मी./घं.
(B) 9.6 कि.मी./घं.
(C) 11 कि. मी./घं.
(D) 10.6 कि.मी./घं.
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

135. निम्नलिखित में से कौनसे कथन ‘प्रतिरक्षकों’ के लिए सही नहीं हैं ?
1. प्रतिरक्षक ऐसे पदार्थ हैं जो रोग फैलाने वाले प्रतिजीवियों को मार देते हैं या उन्हें विकसित नहीं होने देते।
2. वे जीवाणुओं और विषाणुओं दोनों द्वारा हुए संक्रमण के उपचार में प्रभावी होते हैं।
3. एरिथ्रोमाइसिन, पेनिसिलिन और क्रोसिन प्रतिरक्षकों के कुछ उदाहरण हैं।
4. पेनिसिलिन जैसे प्रकार के प्रतिरक्षक, जीवाणु की कोशिका भित्ति के संश्लेषण के प्रक्रमों को रोकने में शामिल होते हैं।
नीचे दिए गए विकल्पों में से सबसे उपयुक्त उत्तर का चयन कीजिए:
(A) केवल 2 और 3
(B) केवल 3 और 4
(C) केवल 2 और 4
(D) केवल 2, 3 और 4
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

136. Fill in the appropriate prepositions blanks of List – I from List-II.
List-I List-II
a. He is blind ……. one eye. I. into
b. The boy fell …… his bike. II. of
c. Rohit is fond …… children. III. in
d. The lion jumped ….. the well. IV. off
Choose the correct answer from the option given below:
(A) a-III, b-IV, C-II, d-I
(B) a-II, b-IV, C-I, d-III
(C) a-II, b-III, C-I. d-IV
(D) a-I, b-II, C-III, d-IV
(E) Question not attempted

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

137. नीचे दी गई भिन्नों में से सबसे छोटी भिन्न कौनसी है?
question number 137
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

138. इनमें से कौनसी प्रिंटिंग प्रौद्योगिकी सबसे अधिक उन्नत है!
(A) थर्मल प्रिंटिंग
(B) लेजरजेट प्रिंटिंग
(C) इंकजेट प्रिंटिंग
(D) 3-D प्रिंटिंग
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

139. “पैलेस ऑन व्हील्स”, एक लक्ज़री पर्यटक ट्रेन कब शुरू की गई थी?
(A) 26 जनवरी 1980
(B) 26 जनवरी 1986
(C) 26 जनवरी 1979
(E) अनुत्तरित प्रश्न
(D) 26 जनवरी 1982

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

140. सूची-I के साथ सूची -II का मिलान कीजिए:
सूची-I सूची-II
a. ब्राउसर I. <बटन >
b. एच.टी.एम.एल. अन्योन्यक्रिया तत्व II. सर्वर पर वेबसाइट को स्टोर करना
c. मल्टी मीडिया III. वेबसाइडट पर पहुँचने के लिए सॉफ्टवेयर का प्रयोग
d. चैब होस्टिंग IV. लिखित, दृश्य और श्रवण सामग्री का संयोजन
नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिए:
(A) a-IV, b-II, C-III, d-I
(B) a-III, b-I, C- IV, d-II
(C) a-IV, b-I, c-II, d-III
(D) a-III, b-I, c-II, d-IV
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.