RSMSSB Junior Accountant & Tehsil Revenue Accountant 11/02/2024 - Paper 1

RSMSSB Junior Accountant & Tehsil Revenue Accountant 11/02/2024 – Paper 1

141. अपमार्जक का प्रयोग कठोर जल के साथ भी किया जा सकता है क्योकि-
(A) अपमार्जक सामान्यतः साबुन की तुलना में अधिक नरम होते हैं।
(B) अपमार्जक में ऐसे रसायन होते हैं जो कठोर जल के साथ तेजी से अभिक्रिया करते हैं।
(C) अपमार्जक, सल्फोनिक अम्लों के सोडियम लवण या अमोनियम के क्लोराइड या ब्रोमाइड लवण होते हैं, जो कठोर जल में उपस्थित Ca और Mg आयन के साथ अवक्षेप नहीं बनाते।

(D) अपमार्जक पानी में साबुन की तुलना में अधिक घुलनशील हैं।
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

142. 90% ओजोन, वायुमण्डल की परत में होती है।
(A) समतापमंडल
(B) मध्यमंडल
(C) चाह्मवायुमंडल
(D) क्षोभमंडल
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

143. एच. टी. एम. एल. का प्रयोग करके वेबसाइट में ड्रॉप डाउन मेन्यू (नीचे की तरफ क्रम) बनाने के लिए कौनसा टैग प्रयोग किया जाता है?
(A) <सेलेक्ट >
(B) <यू एल>
(C) <मेन्यू>
(D) <इनपुट >
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

144. खतरे के संकेत लाल रंग के होते हैं क्योंकि –
(A) लाल प्रकाश, धुंध या धुएँ से सबसे अधिक प्रकीर्णन होता है।
(B) लाल प्रकाश, धुंध या धुएँ से सबसे अधिक अपवर्तन होता है।
(C) लाल प्रकाश, काश, धुंध या धुएँ से सबसे अधिक परावर्तन होता है।
(D) लाल प्रकाश, धुंध या धुएँ से सबसे कम प्रकीर्णन होता है।
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

145. दो क्रमागत विषम पूर्णांकों के वर्गों का अंतर हमेशा से पूर्ण विभाजित होता है।
(A) 6
(B) 5
(C) 4
(D) 3
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

146. सूची-I के साथ सूची -II का मिलान कीजिए:
सूची-I सूची-II
a. चार्ल्स चैवेज I. ई. डी. यू. ए. सी. / ई. एन.आई.ए.
b. जॉन वॉन न्यूमैन II. सारणीयन मशीन
c. ब्लेज पास्कल III. विश्लेषिक इंजन
d. हर्मन होलेरिथ IV. यांत्रिक कैलकुलेटर
नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिए:
(A) a- III, b-I, c-II, d-IV
(B) a- IV, b-I, c-I, d-III
(C) a-IV, b-III, c-II, d-I
(D) a-III, b-1, c-IV, d-II
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

147. सूची-I के साथ सूची -II का मिलान कीजिए:
सूची-I सूची-II
a. परिश्रमी व्यक्ति अच्छे I. मिन्न वाक्य लगते हैं।
b. मालिक ने कहा कि कल II. सरल वाक्य छुट्टी रहेगी।
c. यह आया और कुछ नहीं कहा। III. प्रश्नवाचक वाक्य
d. आप क्यों नहीं खाते हैं? IV. संयुक्त वाक्य
नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिए:
(A) a- II, b-I, c- IV, d-III
(B) a- I, b-II, c-III, d-IV
(C) a- III, b-I, C- IV, d-I
(D) a-I, b-I, C-IV, d-III
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

148. एम. एस. – एक्सेल में “मेक्रो विशिष्टता” के क्या लाभ है/हैं?
1. यह संदेश भेजने के लिए प्रयोग होता है।
2. यह समय की बचत करता है।
3. यह वर्कशीट की रूपरेखा बनाता है।
4. यह एक शीट में परिवर्तन के प्रारूपण को समान रूप से बनाए रखता है।
नीचे दिए गए विकल्पों में से सबसे उपयुक्त उत्तर का चयन कीजिए:
(A) केवल 2
(C) केवल 2 और 4
(E) अनुत्तरित प्रश्न
(B) केवल 1 और 4
(D) केवल 3

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

149. सूची-I के साथ सूची -II का मिलान कीजिए:
सूची-I (पटना) सूची – II ( प्रकाश की परिघटना)
a. सूर्योदय और सूर्यास्त के समय सूर्य का लाल रंग का दिखना I. प्रकाश का परिक्षेपण
b. तारों की टिमटिमाहट II. प्रकाश का प्रकीर्णन
c. आकाश में इन्द्रधनुष का निर्माण III. पूर्ण आंतरिक परावर्तन
d. रेगिस्तान में मरीचिका का निर्माण IV. प्रकाश का वायुमंडलीय अपवर्तन
नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिए:
(A) a-II, b-IV, c-I, d-III
(B) a-II, b- IV, e-III, d-I
(C) a-II, b-I, C-IV, d-III
(D) a- IV, b-II, C-I, d-III
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

150. ‘प्रारब्ध’ का विलोम शब्द का चयन कीजिए:
(A) पौरुष
(B) प्रभुत्व
(C) प्रबल
(D) पुरुष
(E) अनुत्तरित प्रश्न

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.