उत्तराखंड समूह ‘ग’ ग्रुप ‘सी’ भर्ती 2017 – 1767 पद

Samuh G Recruitment Uttarakhand 2017, Samuh G Group C Recruitment Uttarakhand 2017 USSSC, Govt Jobs Vacancy in Uttarakhand State. UTTARAKHAND SUBORDINATE SERVICE SELECTION COMMISSION.

Samuh G Group C Recruitment Uttarakhand 2017 USSSC
UTTARAKHAND SUBORDINATE SERVICE SELECTION COMMISSION
GOVT. OF UTTARAKHAND

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UTTARAKHAND SUBORDINATE SERVICE SELECTION COMMISSION)

विज्ञापन प्रकाशन की तिथि – दिनांक 03 जनवरी 2017 (मंगलवार)
ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की प्रारम्भिक तिथि – दिनांक 12 जनवरी 2017 (वृहस्पतिवार)
ऑनलाइन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि – दिनांक 28 फरवरी 2017 (मंगलवार)
ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि – दिनांक 02 मार्च 2017 (वृहस्पतिवार)

विभाग द्वारा जारी विज्ञप्ति / शुद्धि – पत्र :- दिनांक 12 जनवरी, 2017 के अनुसार 

ऑनलाइन आवेदन की तिथि आगे बढ़ा दी गयी हैं –

ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की प्रारम्भिक तिथि – दिनांक 22 जनवरी 2017 (रविवार)
ऑनलाइन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि – दिनांक 10 मार्च 2017 (शुक्रवार)
ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि – दिनांक 12 मार्च 2017 (रविवार)

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा विभिन्न विभागों एवं निगमों/बोर्ड में रिक्त समूह “ग” के 1767 पदों हेतुं निम्न विवरदानुशार सीधी भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन पात्र (Online Application) आमंत्रित किये जातें हैं। रिक्त पदों का विवरण निम्न प्रकार है-

क्र सं पदनाम  पदों की संख्या 
  1 कनिष्ठ सहायक 31
2 प्रयोगशाला सहायक 09
3 फोटोग्राफर 04
4 निरीक्षक (रेशम) 02
5 अधिदर्शक/प्रदर्शक (रेशम) 03
6 सहकारी निरीक्षक 01
7 वैयक्तिक सहायक 28
8 सहायक लेखाकार 59
9 डेंटल हाइजिनिस्ट 39
10 वर्गीकरण पर्यवेक्षक (ग्रेडिंग पर्यवेक्षक) 24
11 आबकारी सिपाही 52
12 प्रवर्तन सिपाही 75
13 प्रवर्तन चालक 05
14 सहायक अध्यापक एल० टी० (गढ़वाल मंडल) 696
15 सहायक अध्यापक एल० टी० (कुमाऊं मंडल) 518
योग  1546 
निगमों एवं बोर्ड के रिक्त पदों का विवरण 
1 मेकेनिक   (उत्तराखंड परिवहन निगम) 20
2 टायर निरीक्षक   (उत्तराखंड परिवहन निगम) 03
3 सहायक भण्डारपाल   (उत्तराखंड परिवहन निगम) 07
4 फिटर (मेकेनिक)   (उत्तराखंड परिवहन निगम) 26
5 कनिष्ठ सहायक   (उत्तराखण्ड जल संस्थान व खादी एवं ग्राम उद्द्योग बोर्ड) 15
6 आशुलिपिक   (उत्तराखण्ड जल संस्थान व खादी एवं ग्राम उद्द्योग बोर्ड) 27
7 सहायक लेखाकार    (उत्तराखंड जल विद्युत् निगम) 10
8 सहायक लाईब्रेरियन    (उत्तराखंड जल विद्युत् निगम) 01
9 सहायक भण्डारपाल    (उत्तराखंड जल विद्युत् निगम) 11
10 टेक्नीशियन ग्रैड-2 (विद्युत्)   (उत्तराखंड जल विद्युत् निगम) 52
11 टेक्नीशियन ग्रैड-2 (यांत्रिक)   (उत्तराखंड जल विद्युत् निगम) 39
12 सहायक विकास अधिकारी   (उत्तराखंड खादी एवं ग्राम उद्द्योग बोर्ड) 06
13 कनिष्ठ लेखा निरीक्षक   (उत्तराखंड खादी एवं ग्राम उद्द्योग बोर्ड) 02
14 बिक्री करता   (उत्तराखंड खादी एवं ग्राम उद्द्योग बोर्ड) 02
योग  221
महायोग  1767

 

चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा।

आवेदन कैसे करें

इच्छुक उम्मीदवार UKSSSC की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Uksssc website : Click Here

पीडीऍफ़ विज्ञप्तियहाँ क्लिक करें

Apply for LT post 1546 post Online : Click Here (Link Removed)

Apply for Group ‘C’ 221 post – Click here (Link Removed)

उपरोक्त पदों के लिए परीक्षा कार्यक्रम यहाँ उपलब्ध देखें

29 Comments

    • सभी परीक्षाओं के लिये न्यूनतम आयु 21 वर्ष या कुछ पदों हेतु कम से कम 18 वर्ष आयु मांगी जाती है। आने वाली भर्तियों की विज्ञप्ति चेक करते रहें और जिसके लिए भी आप पात्र हों और आपका रुझान हो उसके लिये आवेदन करें।

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.