UKPSC Patwari / Lekhpal Exam Paper 12 February 2023 (Answer Key)

UKPSC Patwari / Lekhpal Exam Paper 12 February 2023 (Official Answer Key)

भाग – 2 सामान्य ज्ञान / सामान्य अध्ययन

21. भारतीय संविधान के अनुच्छेद 19(2) के अन्तर्गत, वाक्-स्वातंत्र्य तथा अभिव्यक्ति-स्वातंत्र्य पर प्रतिबंध आरोपित करने हेतु निम्न में से कौन सा आधार नहीं हो सकता है ?

(a) शिष्टाचार
(b) सदाचार
(c) सामाजिक, आर्थिक तथा राजनैतिक सुधार
(d) लोक व्यवस्था

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

22. अनुच्छेद 338 सम्बन्धित है –
(a) राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग से
(b) राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग से
(c) राष्ट्रीय दिव्यांगजन आयोग से
(d) राष्ट्रीय महिला आयोग से

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

23. (?) के स्थान पर वह विकल्प चुनिए जिसका सम्बन्ध तीसरी संख्या से वैसे ही है जैसे दूसरी संख्या का सम्बन्ध पहली संख्या से है

12: 60: 16:?
(a) 112
(b) 122
(c) 210
(d) 212

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

24. छः मित्र A, B, C, D, E तथा F एक वृत्त पर, केन्द्र की ओर मुख करके बैठे हैं। E, D के बायीं ओर है; C, A व B के मध्य है। F, E व A के मध्य है। B के बायीं ओर कौन है ?
(a) A
(b) C
(c) D
(d) E

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

25. नीचे दी गई आकृति में कितने त्रिभुज हैं ?
question number 25
(a) 12
(b) 16
(c) 24
(d) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

26. गणितीय चिह्नों का सही संयोजन चुनिये, जिससे ‘*’ चिह्नों के प्रतिस्थापित करने पर निम्नलिखित समीकरण सही हो :
36*120*4*46*20

(a) =, ×, ÷, -,
(b) +, ÷, -, =
(c) ×, ÷, +, =
(d) +, ÷, =, ×

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

27. दिए गये कथनों से, कौन सा (से) निष्कर्ष, तार्किक रूप से अनुसरण करता है (करते हैं) ?
कथन: कुछ खिलाड़ी गायक हैं।
सभी गायक लम्बे हैं ।
निष्कर्ष :
I. कुछ खिलाड़ी लम्बे हैं ।
II. सभी खिलाड़ी लम्बे हैं ।
(a) दोनों I व II
(b) केवल I
(c) केवल II
(d) न तो I, न ही II

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

28. निम्न में से किसने राज्य के नीति निदेशक तत्त्वों को सामाजिक क्रान्ति लाने का निर्णायक राजनीतिक-संवैधानिक साधन माना है ?
(a) के. सी. व्हीयर
(b) ग्रेनविल ऑस्टिन
(c) पॉल ब्रास
(d) रजनी कोठारी

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

29. निम्नलिखित में से सर्वोच्च न्यायालय के किस मुख्य न्यायाधीश ने सर्वप्रथम भारत के राष्ट्रपति के कार्यों को सम्पादित किया था ?
(a) न्यायमूर्ति एच. जे. कानिया
(b) न्यायमूर्ति के. सुब्बाराव
(c) न्यायमूर्ति मोहम्मद हिदायतुल्लाह
(d) न्यायमूर्ति पी. एन. भगवती

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

30. निम्न में से किस संवैधानिक संशोधन अधिनियम द्वारा भारत के संविधान से “राजप्रमुख या उप-राजप्रमुख” शब्दों का लोप कर दिया गया ?
(a) 5वाँ संशोधन अधिनियम
(b) 7वाँ संशोधन अधिनियम
(c) 9वाँ संशोधन अधिनियम
(d) 11वाँ संशोधन अधिनियम

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

31. निम्नलिखित में से कौन से ऑपरेटिंग सिस्टम के रिसोर्सिज़ हैं ?
(a) RAM
(b) CPU
(c) Files in disk
(d) उपरोक्त सभी

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

32. भारतीय उपमहाद्वीप में प्रयुक्त प्राचीनतम सिक्के कहलाते थे –
(a) आहत सिक्के
(b) ताम्र सिक्के
(c) मिश्रधातु सिक्के
(d) स्वर्ण सिक्के

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

33. कलिंग नरेश खारवेल’ का ‘हाथी-गुम्फा अभिलेख’ किस भाषा में है ?
(a) पालि
(b) संस्कृत
(c) प्राकृत
(d) तमिल

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

34. अकबर के शासनकाल में ‘आमिल’ नामक कर्मचारी प्रशासन के किस स्तर पर नियुक्त होता था ?
(a) सूबा
(b) सरकार
(c) परगना
(d) ग्राम

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

35. ‘यूनाइटेड पेट्रियोटिक एसोसिएशन’ के संस्थापक निम्नलिखित में से कौन थे ?
(a) गोपाल कृष्ण गोखले
(b) बाल गंगाधर तिलक
(c) लाला लाजपत राय
(d) सर सैयद अहमद खान

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

36. पंजाब के ‘कूका आंदोलन’ का नेतृत्व निम्नलिखित में से किसने किया ?
(a) बलबंत सिंह
(b) करतार सिंह
(c) राम सिंह
(d) एल. एम. लोंगोबाल

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

37. निम्नलिखित में से किसने “ अल-हिलाल” नामक समाचार-पत्र प्रारम्भ किया ?
(a) शौकत अली
(b) मुजफ्फर अली
(c) सर सैयद अहमद खान
(d) मौलाना अबुल कलाम आजाद

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

38. निम्नलिखित में से कौन सी एक वायुमण्डल की सबसे ऊपरी परत है ?
(a) अधोमण्डल
(b) ओजोनमण्डल
(c) आयनमण्डल
(d) बहिर्मण्डल

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

39. निम्नलिखित में से कौन सा एक मानसून की उत्पत्ति को प्रभावित नहीं करता है ?
(a) जेट स्ट्रीम
(b) एल-नीनो
(c) तापमान विभिन्नता
(d) पश्चिमी विक्षोभ

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

40. निम्नलिखित स्थानीय पवनों में से कौन सी आल्प्स की घाटी में पायी जाती है ?
(a) सिरोको
(b) फन
(c) हारमैटन
(d) खामसिन

Show Answer

Answer – B

Hide Answer