भाग – 2
सामान्य ज्ञान / सामान्य अध्ययन
21. बन्दी प्रत्यक्षीकरण निम्न से किसके द्वारा जारी किया जाता है ?
(a) भारत का सर्वोच्च न्यायालय
(b) उच्च न्यायालय
(c) जिला न्यायालय
(d) (a) एवं (b) दोनों
Show Answer
Hide Answer
22. संघ लोक सेवा आयोग के सदस्यों की सेवा शर्तें तय करने का अधिकार किसे प्राप्त है ?
(a) गृह मंत्री
(b) प्रधानमंत्री
(c) राष्ट्रपति
(d) वित्त मंत्रालय
Show Answer
Hide Answer
23. राज्य पुनर्गठन आयोग ने अपनी रिपोर्ट कब प्रस्तुत की थी ?
(a) 25 जून, 1952
(b) 15 अगस्त, 1953
(c) 15 जनवरी, 1954
(d) 30 सितम्बर, 1955
Show Answer
Hide Answer
24. भारत में प्रथम निर्यात प्रसंस्करण जोन की स्थापना 1965 में हुई थी :
(a) विशाखापट्नम में
(b) मुम्बई में
(c) चेन्नई में
(d) कांडला में
Show Answer
Hide Answer
25. निम्नलिखित में से कौन सा मानव पूँजी का एक स्रोत नहीं है ?
(a) स्वास्थ्य में निवेश
(b) अंतः कार्य प्रशिक्षण
(c) कर्मचारी को दिया गया ऋण
(d) शिक्षा में निवेश
Show Answer
Hide Answer
26. विश्व फार्मा उत्पादन में मात्रा के आधार पर भारतीय फार्मा उद्योग का स्थान है :
(a) पहला
(b) तीसरा
(c) दूसरा
(d) चौथा
Show Answer
Hide Answer
27. संयुक्त राष्ट्र के चार्टर को अन्तिम रूप देने एवं स्वीकार करने हेतु सन फ्रांसिस्को सम्मेलन में भाग लेने वाले भारतीय दल का प्रतिनिधित्व किसके द्वारा किया गया ?
(b) जवाहरलाल नेहरू
(c) विजयलक्ष्मी पण्डित
(d) सर रामास्वामी मुदलियार
Show Answer
Hide Answer
28. भारतीय परमाण्विक ऊर्जा आयोग के 2022 में अध्यक्ष कौन हैं ?
(a) के. शिवन
(b) कमलेश नीलकण्ठ व्यास
(c) अजीत कुमार
(d) रमन नायडू
Show Answer
Hide Answer
29. भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु किस राज्य तथा जनजाति से सम्बधित हैं ?
(a) ओडिशा व सन्थाली
(b) ओडिशा व भील
(c) ओडिशा व ओरोन
(d) ओडिशा व भोटिया
Show Answer
Hide Answer
30. सार्क निम्न में से किस राजनेता के मस्तिष्क की उपज था ?
(a) इन्दिरा गांधी
(b) जिया-उर-रहमान
(c) अब्दुल गय्यूम
(d) जिया-उल-हक्
Show Answer
Hide Answer
31. निम्न में से किस तिथि को संयुक्त राष्ट्र महासभा ने मानव अधिकार आयोग स्थापित करने का प्रस्ताव पारित किया ?
(a) 10 मार्च, 2006
(b) 5 मार्च, 2006
(c) 15 मार्च, 2006
(d) 9 मार्च, 2006
Show Answer
Hide Answer
32. निम्न में से भारतीय संविधान का कौन सा अनुच्छेद सामान आचार संहिता से सम्बन्धित है ?
(a) अनुच्छेद 10
(b) अनुच्छेद 12
(c) अनुच्छेद 44
(d) अनुच्छेद 24
Show Answer
Hide Answer
33. भारत में राज्यों की विधान परिषद् के सदस्यों की न्यूनतम संख्या क्या है ?
(a) 40
(b) 50
(c) 60
(d) 70
Show Answer
Hide Answer
34. पादप जगत का सबसे बड़ा फूल है :
(a) रैफ्लेसिया
(b) अमोर्फोफैलस
(c) ड्रेसीना
(d) बोरहाविया
Show Answer
Hide Answer
35. जब जीवमंडल मानव वर्चस्व वाले वातावरण में बदल जाता है, तो इसे कहा जाता है :
(a) नोस्फीयर
(b) क्षोभमंडल
(c) मीसोस्फीयर
(d) बाह्य वायुमंडल
Show Answer
Hide Answer
36. निम्नलिखित में से कौन सा जैविक नाइट्रोजन स्थिरीकरण से संबंधित है ?
(a) लाल शैवाल
(b) भूरा शैवाल
(c) हरा शैवाल
(d) नील हरित शैवाल
Show Answer
Hide Answer
37. ____ वोलाटाईल मैमोरी है ।
(a) रोम (ROM)
(b) ऐपरोम (EPROM)
(c) रैम (RAM)
(d) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
Hide Answer
38. निम्न में से कौन इंटरनेट सुरक्षा से जुड़ा है ?
(a) एमआईटी (MIT)
(b) फायरवाल (Firewall)
(c) डीएसएल (DSL)
(d) डब्ल्यू 3सी (W3C)
Show Answer
Hide Answer
39. निम्नलिखित में से कौन सीपीयू (CPU) और मैमोरी (memory) के बीच डेटा आदान-प्रदान करने के लिये बस नहीं है ?
(a) डेटा बस
(b) ऐड्रेस (address) बस
(c) नियन्त्रण बस
(d) अनियन्त्रण बस
Show Answer
Hide Answer
40. किसी भाषा में GRASP को BMVNK से कूटित किया जाता है। इसमें CRANE का कूट होगा :
(a) FUDGH
(b) HWFSJ
(c) GYERI
(d) XMVIZ
Show Answer
Hide Answer