UKPSC Patwari / Lekhpal Exam Paper 8 January 2023 (Answer Key)

UKPSC Patwari / Lekhpal Exam Paper 8 January 2023 (Answer Key)

भाग – 2
सामान्य ज्ञान / सामान्य अध्ययन

21. बन्दी प्रत्यक्षीकरण निम्न से किसके द्वारा जारी किया जाता है ?

(a) भारत का सर्वोच्च न्यायालय
(b) उच्च न्यायालय
(c) जिला न्यायालय
(d) (a) एवं (b) दोनों

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

22. संघ लोक सेवा आयोग के सदस्यों की सेवा शर्तें तय करने का अधिकार किसे प्राप्त है ?
(a) गृह मंत्री
(b) प्रधानमंत्री
(c) राष्ट्रपति
(d) वित्त मंत्रालय

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

23. राज्य पुनर्गठन आयोग ने अपनी रिपोर्ट कब प्रस्तुत की थी ?
(a) 25 जून, 1952
(b) 15 अगस्त, 1953
(c) 15 जनवरी, 1954
(d) 30 सितम्बर, 1955

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

24. भारत में प्रथम निर्यात प्रसंस्करण जोन की स्थापना 1965 में हुई थी :
(a) विशाखापट्नम में
(b) मुम्बई में
(c) चेन्नई में
(d) कांडला में

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

25. निम्नलिखित में से कौन सा मानव पूँजी का एक स्रोत नहीं है ?

(a) स्वास्थ्य में निवेश
(b) अंतः कार्य प्रशिक्षण
(c) कर्मचारी को दिया गया ऋण
(d) शिक्षा में निवेश

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

26. विश्व फार्मा उत्पादन में मात्रा के आधार पर भारतीय फार्मा उद्योग का स्थान है :
(a) पहला
(b) तीसरा
(c) दूसरा
(d) चौथा

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

27. संयुक्त राष्ट्र के चार्टर को अन्तिम रूप देने एवं स्वीकार करने हेतु सन फ्रांसिस्को सम्मेलन में भाग लेने वाले भारतीय दल का प्रतिनिधित्व किसके द्वारा किया गया ?

(a) महात्मा गांधी
(b) जवाहरलाल नेहरू
(c) विजयलक्ष्मी पण्डित
(d) सर रामास्वामी मुदलियार

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

28. भारतीय परमाण्विक ऊर्जा आयोग के 2022 में अध्यक्ष कौन हैं ?
(a) के. शिवन
(b) कमलेश नीलकण्ठ व्यास
(c) अजीत कुमार
(d) रमन नायडू

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

29. भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु किस राज्य तथा जनजाति से सम्बधित हैं ?
(a) ओडिशा व सन्थाली
(b) ओडिशा व भील
(c) ओडिशा व ओरोन
(d) ओडिशा व भोटिया

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

30. सार्क निम्न में से किस राजनेता के मस्तिष्क की उपज था ?
(a) इन्दिरा गांधी
(b) जिया-उर-रहमान
(c) अब्दुल गय्यूम
(d) जिया-उल-हक्

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

31. निम्न में से किस तिथि को संयुक्त राष्ट्र महासभा ने मानव अधिकार आयोग स्थापित करने का प्रस्ताव पारित किया ?
(a) 10 मार्च, 2006
(b) 5 मार्च, 2006
(c) 15 मार्च, 2006
(d) 9 मार्च, 2006

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

32. निम्न में से भारतीय संविधान का कौन सा अनुच्छेद सामान आचार संहिता से सम्बन्धित है ?
(a) अनुच्छेद 10
(b) अनुच्छेद 12
(c) अनुच्छेद 44
(d) अनुच्छेद 24

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

33. भारत में राज्यों की विधान परिषद् के सदस्यों की न्यूनतम संख्या क्या है ?
(a) 40
(b) 50
(c) 60
(d) 70

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

34. पादप जगत का सबसे बड़ा फूल है :
(a) रैफ्लेसिया
(b) अमोर्फोफैलस
(c) ड्रेसीना
(d) बोरहाविया

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

35. जब जीवमंडल मानव वर्चस्व वाले वातावरण में बदल जाता है, तो इसे कहा जाता है :
(a) नोस्फीयर
(b) क्षोभमंडल
(c) मीसोस्फीयर
(d) बाह्य वायुमंडल

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

36. निम्नलिखित में से कौन सा जैविक नाइट्रोजन स्थिरीकरण से संबंधित है ?
(a) लाल शैवाल
(b) भूरा शैवाल
(c) हरा शैवाल
(d) नील हरित शैवाल

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

37. ____ वोलाटाईल मैमोरी है ।
(a) रोम (ROM)
(b) ऐपरोम (EPROM)
(c) रैम (RAM)
(d) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

38. निम्न में से कौन इंटरनेट सुरक्षा से जुड़ा है ?
(a) एमआईटी (MIT)
(b) फायरवाल (Firewall)
(c) डीएसएल (DSL)
(d) डब्ल्यू 3सी (W3C)

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

39. निम्नलिखित में से कौन सीपीयू (CPU) और मैमोरी (memory) के बीच डेटा आदान-प्रदान करने के लिये बस नहीं है ?
(a) डेटा बस
(b) ऐड्रेस (address) बस
(c) नियन्त्रण बस
(d) अनियन्त्रण बस

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

40. किसी भाषा में GRASP को BMVNK से कूटित किया जाता है। इसमें CRANE का कूट होगा :
(a) FUDGH
(b) HWFSJ
(c) GYERI
(d) XMVIZ

Show Answer

Answer – D

Hide Answer