UKPSC Patwari / Lekhpal Exam Paper 8 January 2023 (Answer Key)

UKPSC Patwari / Lekhpal Exam Paper 8 January 2023 (Answer Key)

41. निम्न श्रेढ़ी में कितने पद हैं ?
201, 208, 215, ……, 369
(a) 25
(b) 24
(c) 26
(d) 23

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

42. अगला पद (term) होगा :
Z1A, X2D, V6G, T21J, R88M, P445P, ?
(a) N2676S
(b) N2676T
(c) T2670N
(d) T2676N

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

43. एक व्यक्ति एक विशिष्ट स्थान से एक किमी पूर्व की ओर चलता है। उसके पश्चात् 5 किमी दक्षिण की ओर, फिर 2 किमी पूर्व की ओर तथा अन्त में 9 किमी उत्तर की ओर चलता है । वह आरम्भिक स्थान से अन्तिम स्थिति तक कितना दूर है ?
(a) 6 किमी
(b) 18 किमी
(c) 12 किमी
(d) 5. किमी

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

44. वर्ग में प्रत्येक पंक्ति या स्तम्भ में संख्याएँ एक नियम के अनुसार लिखी गई हैं। विलुप्त संख्या ज्ञात कीजिए ।

question number 44
(a) 85
(b) 92
(c) 99
(d) 70

Show Answer

Answer –

Hide Answer

45. यदि + का अर्थ ‘गुणा’, × का अर्थ ‘ऋणात्मक’, – का अर्थ ‘विभाजन’ तथा ÷ का अर्थ ‘धनात्मक’ है, तो
question number 45का मान है :
(a) 1
(b) 0
(c) 13/5
(d) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

Answer –

Hide Answer

46. निम्न में से एक विश्व जैव-विविधता का “हॉट स्पॉट” है।

(a) पश्चिमी घाट
(b) सिन्धु-गंगा का मैदान
(c) थार रेगिस्तान
(d) मालाबार

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

47. कौन सा सूक्ष्मजीवी बीटी कपास के उत्पादन से सम्बन्धित है ?
(a) फफूँद
(b) बैक्टीरिया
(c) नील हरित शैवाल
(d) विषाणु

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

48. निम्न में से किस तिथि को हैदराबाद राज्य के विरुद्ध भारत-सरकार ने राज्य में शान्ति एवं व्यवस्था पुनर्स्थापित करने के लिए पुलिस कार्यवाही की थी ?
(a) 13 सितम्बर, 1948
(b) 17 सितम्बर, 1948
(c) 18 सितम्बर, 1948
(d) 26 जनवरी, 1950

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

49. निम्न में से कौन फ्रांस की क्रान्ति से पूर्व चर्च का सबसे बड़ा आलोचक था ?
(a) रूसो
(b) मांटेस्क्यू
(c) वाल्टेयर
(d) डाइडरॉट

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

50. लूनी नदी निम्नलिखित में मानसून के समय किसमें गिरती है ?
(a) मन्नार की खाड़ी
(b) बंगाल की खाड़ी
(c) गंगा सागर
(d) अरब सागर

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

51. पुलीकट झील मध्य में स्थित है :
(a) ओडिशा – पश्चिम बंगाल
(b) केरल – कर्नाटक के
(c) तमिलनाडु – आंध्र प्रदेश के
(d) कर्नाटक – महाराष्ट्र के

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

52. निम्न में से किस क्षेत्र में सर्वाधिक जैव-विविधता है ?
(a) समशीतोष्ण वर्षावन
(b) टैगा
(c) उष्णकटिबन्धीय वर्षावन
(d) शीतोष्ण मिश्रित वन

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

53. बांग्लादेश में गंगा नदी कहलाती है :
(a) हुगली
(b) सांगपो
(c) पद्मा
(d) लोहित

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

54. बी. आर. अम्बेडकर के अनुसार निम्न में से कौन सा अनुच्छेद “भारतीय संविधान का दिल एवं आत्मा” है ?
(a) अनुच्छेद 14
(b) अनुच्छेद 19
(c) अनुच्छेद 20
(d) अनुच्छेद 32

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

55. निम्न में से कौन भारतीय संविधान की विशेषता नहीं है ?
(a) गणतंत्रात्मक शासन प्रणाली
(b) एकात्मक शासन
(c) एकल व एकीकृत न्यायालय
(d) धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

56. निम्नलिखित में से कौन सा मौलिक अधिकार नहीं है ?
(a) सम्पत्ति का अधिकार
(b) समानता का अधिकार
(c) स्वतंत्रता का अधिकार
(d) मौलिक कर्त्तव्य

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

57. भारत के मौलिक अधिकारों के विषय में निम्न में से क्या सही नहीं है ?
(a) सामाजिक-आर्थिक न्याय
(b) व्यक्तिगत स्वतंत्रता पर बल
(c) औचित्यपूर्ण प्रतिबंध
(d) सर्वोच्च न्यायालय द्वारा सुरक्षा

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

58. राज्य नीति के निदेशक सिद्धांत निम्न में से किससे सम्बन्धित हैं ?
(a) केवल सामाजिक न्याय
(b) केवल आर्थिक न्याय
(c) केवल राजनीतिक न्याय
(d) इन सभी से

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

59. शक क्षत्रप के सिक्कों में सोने-चाँदी का अनुपात क्या था ?
(a) 1:20
(b) 1:14
(c) 1:10
(d) 1:35

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

60. जहाँगीर के दरबारी चित्रकार उस्ताद मंसूर किस प्रकार की चित्रकारी के लिए प्रसिद्ध थे ?
(a) पशु-पक्षी
(b) राजकीय रूपचित्रण
(c) बाजारी जीवन
(d) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

Answer – A

Hide Answer