41. निम्न श्रेढ़ी में कितने पद हैं ?
201, 208, 215, ……, 369
(a) 25
(b) 24
(c) 26
(d) 23
Show Answer
Hide Answer
42. अगला पद (term) होगा :
Z1A, X2D, V6G, T21J, R88M, P445P, ?
(a) N2676S
(b) N2676T
(c) T2670N
(d) T2676N
Show Answer
Hide Answer
43. एक व्यक्ति एक विशिष्ट स्थान से एक किमी पूर्व की ओर चलता है। उसके पश्चात् 5 किमी दक्षिण की ओर, फिर 2 किमी पूर्व की ओर तथा अन्त में 9 किमी उत्तर की ओर चलता है । वह आरम्भिक स्थान से अन्तिम स्थिति तक कितना दूर है ?
(a) 6 किमी
(b) 18 किमी
(c) 12 किमी
(d) 5. किमी
Show Answer
Hide Answer
44. वर्ग में प्रत्येक पंक्ति या स्तम्भ में संख्याएँ एक नियम के अनुसार लिखी गई हैं। विलुप्त संख्या ज्ञात कीजिए ।
(a) 85
(b) 92
(c) 99
(d) 70
Show Answer
Hide Answer
45. यदि + का अर्थ ‘गुणा’, × का अर्थ ‘ऋणात्मक’, – का अर्थ ‘विभाजन’ तथा ÷ का अर्थ ‘धनात्मक’ है, तो
का मान है :
(a) 1
(b) 0
(c) 13/5
(d) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
Hide Answer
46. निम्न में से एक विश्व जैव-विविधता का “हॉट स्पॉट” है।
(a) पश्चिमी घाट
(b) सिन्धु-गंगा का मैदान
(c) थार रेगिस्तान
(d) मालाबार
Show Answer
Hide Answer
47. कौन सा सूक्ष्मजीवी बीटी कपास के उत्पादन से सम्बन्धित है ?
(a) फफूँद
(b) बैक्टीरिया
(c) नील हरित शैवाल
(d) विषाणु
Show Answer
Hide Answer
48. निम्न में से किस तिथि को हैदराबाद राज्य के विरुद्ध भारत-सरकार ने राज्य में शान्ति एवं व्यवस्था पुनर्स्थापित करने के लिए पुलिस कार्यवाही की थी ?
(a) 13 सितम्बर, 1948
(b) 17 सितम्बर, 1948
(c) 18 सितम्बर, 1948
(d) 26 जनवरी, 1950
Show Answer
Hide Answer
49. निम्न में से कौन फ्रांस की क्रान्ति से पूर्व चर्च का सबसे बड़ा आलोचक था ?
(a) रूसो
(b) मांटेस्क्यू
(c) वाल्टेयर
(d) डाइडरॉट
Show Answer
Hide Answer
50. लूनी नदी निम्नलिखित में मानसून के समय किसमें गिरती है ?
(a) मन्नार की खाड़ी
(b) बंगाल की खाड़ी
(c) गंगा सागर
(d) अरब सागर
Show Answer
Hide Answer
51. पुलीकट झील मध्य में स्थित है :
(a) ओडिशा – पश्चिम बंगाल
(b) केरल – कर्नाटक के
(c) तमिलनाडु – आंध्र प्रदेश के
(d) कर्नाटक – महाराष्ट्र के
Show Answer
Hide Answer
52. निम्न में से किस क्षेत्र में सर्वाधिक जैव-विविधता है ?
(a) समशीतोष्ण वर्षावन
(b) टैगा
(c) उष्णकटिबन्धीय वर्षावन
(d) शीतोष्ण मिश्रित वन
Show Answer
Hide Answer
53. बांग्लादेश में गंगा नदी कहलाती है :
(a) हुगली
(b) सांगपो
(c) पद्मा
(d) लोहित
Show Answer
Hide Answer
54. बी. आर. अम्बेडकर के अनुसार निम्न में से कौन सा अनुच्छेद “भारतीय संविधान का दिल एवं आत्मा” है ?
(a) अनुच्छेद 14
(b) अनुच्छेद 19
(c) अनुच्छेद 20
(d) अनुच्छेद 32
Show Answer
Hide Answer
55. निम्न में से कौन भारतीय संविधान की विशेषता नहीं है ?
(a) गणतंत्रात्मक शासन प्रणाली
(b) एकात्मक शासन
(c) एकल व एकीकृत न्यायालय
(d) धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार
Show Answer
Hide Answer
56. निम्नलिखित में से कौन सा मौलिक अधिकार नहीं है ?
(a) सम्पत्ति का अधिकार
(b) समानता का अधिकार
(c) स्वतंत्रता का अधिकार
(d) मौलिक कर्त्तव्य
Show Answer
Hide Answer
57. भारत के मौलिक अधिकारों के विषय में निम्न में से क्या सही नहीं है ?
(a) सामाजिक-आर्थिक न्याय
(b) व्यक्तिगत स्वतंत्रता पर बल
(c) औचित्यपूर्ण प्रतिबंध
(d) सर्वोच्च न्यायालय द्वारा सुरक्षा
Show Answer
Hide Answer
58. राज्य नीति के निदेशक सिद्धांत निम्न में से किससे सम्बन्धित हैं ?
(a) केवल सामाजिक न्याय
(b) केवल आर्थिक न्याय
(c) केवल राजनीतिक न्याय
(d) इन सभी से
Show Answer
Hide Answer
59. शक क्षत्रप के सिक्कों में सोने-चाँदी का अनुपात क्या था ?
(a) 1:20
(b) 1:14
(c) 1:10
(d) 1:35
Show Answer
Hide Answer
60. जहाँगीर के दरबारी चित्रकार उस्ताद मंसूर किस प्रकार की चित्रकारी के लिए प्रसिद्ध थे ?
(a) पशु-पक्षी
(b) राजकीय रूपचित्रण
(c) बाजारी जीवन
(d) इनमें से कोई नहीं
Show Answer
Hide Answer