UKPSC Patwari / Lekhpal Exam Paper 8 January 2023 (Answer Key) : UKPSC Patwari / Lekhpal Exam Paper 8 January 2023 (Answer Key). UKPSC Patwari / Lekhpal (पटवारी/ लेखपाल) Exam exam paper held on 08/01/2023 in Uttarakhand state with Answer Key available.
Exam Name : UKPSC Patwari / Lekhpal exam paper 2023
Exam Post : Patwari / Lekhpal (पटवारी/ लेखपाल)
Exam Organiser : UKPSC (Uttarakhand Public Service Commission)
Exam Date : 08/01/2023
UKPSC Patwari / Lekhpal exam paper 2023 – (Answer Key)
भाग – 1
सामान्य हिन्दी
1. अल्पविराम का उपयोग वाक्य के किस खंड में किया जाता है ?
(a) अंत में
(b) मध्य में
(c) प्रारम्भ में
(d) कहीं भी
Show Answer
Hide Answer
2. ‘अनाजी’ शब्द का विलोम है :
(a) फलाहारी
(b) सनाजी
(c) नियाजी
(d) कामकाजी
Show Answer
Hide Answer
3. मंद-गंध- पुष्प-माल,
पाट-पाट शोभा श्री
पट नहीं रही है।’ इन पंक्तियों के रचनाकार हैं :
(a) नागार्जुन
(b) सूर्यकांत त्रिपाठी ‘निराला’
(c) मंगलेश डबराल
(d) ऋतुराज
Show Answer
Hide Answer
4. ‘साहित्य लहरी’ रचना के रचयिता हैं :
(a) प्रेमचंद
(b) सूरदास
(c) देव
(d) बिहारी
Show Answer
Hide Answer
5. निम्नलिखित में से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के अंतर्गत क्या नहीं आता ?
(a) रेडियो
(b) टेलीविजन
(c) समाचार-पत्र
(d) इंटरनेट
Show Answer
Hide Answer
6. ‘कठिनाई’ शब्द में प्रयुक्त प्रत्यय है : :
(a) आई
(b) ई
(c) नाई
(d) अई
Show Answer
Hide Answer
7. ‘कीर्ति’ का विपरीतार्थक शब्द कौन सा है ?
(a) अपकीर्ति
(b) सुकीर्ति
(c) अनुकीर्ति
(d) प्रकीर्ति
Show Answer
Hide Answer
8. ‘महर्षि’ का सही सन्धि-विच्छेद होगा :
(a) मह + ऋषि
(b) महा + ऋषि
(c) महान + ऋषि
(d) महत् + ऋषि
Show Answer
Hide Answer
9. इनमें वर्तनी की दृष्टि से शुद्ध शब्द है :
(a) संसारिक
(b) साप्ताहिक
(c) सप्ताहिक
(d) परिवारिक
Show Answer
Hide Answer
10. ‘सरकारी या स्वायतशासी निकायों या संस्थानों के निर्णय, प्रतिवेदन आदि को जब जन-साधारण के सूचनार्थ समाचार-पत्रों द्वारा प्रकाशित एवं प्रसारित किया जाता है’ – उसे क्या कहा जाता है ?
(b) निविदा
(c) प्रस्ताव
(d) टिप्पणी
Show Answer
Hide Answer
11. ‘तीर’ शब्द का पर्यायवाची है:
(a) तार
(b) टुकड़ा
(c) शर
(d) सिर
Show Answer
Hide Answer
12. ‘बर्बर’ शब्द का विलोम शब्द है :
(a) बेबस
(b) सभ्य
(c) जानकार
(d) आधुनिक
Show Answer
Hide Answer
13. ‘वागीश’ का संधि-विच्छेद है :
(a) वाक् + ईश
(b) वाक़ + ईश
(c) वाक् + इश्
(d) वा + गीश
Show Answer
Hide Answer
14. ‘अंग अंग खिल उठना’ मुहावरे का अर्थ है :
(a) थक जाना
(b) प्रसन्न होना
(c) नींद आना
(d) क्रोधित होना
Show Answer
Hide Answer
15. ‘पर उपदेश कुशल बहुतेरे’ लोकोक्ति का सही अर्थ है :
(a) दूसरों को सीख देते रहो ।
(b) दूसरों को सीख देना सरल है।
(c) दूसरों से सीख लो ।
(d) कुछ सीखा भी करो ।
Show Answer
Hide Answer
16. जिस सर्वनाम से वक्ता के पास या दूर की किसी वस्तु के निश्चये का बोध होता है, उसे कौन सा सर्वनाम कहा जाता है ?
(a) अनिश्चयवाचक
(b) निश्चयवाचक
(c) सम्बन्धवाचक
(d) प्रश्नवाचक
Show Answer
Hide Answer
17. जिस शब्द से किसी एक वस्तु या व्यक्ति का बोध हो, उसे कौन सी संज्ञा कहा जाता है ?
(a) जातिवाचक
(b) समूहवाचक
(c) व्यक्तिवाचक
(d) भाववाचक
Show Answer
Hide Answer
18. शुद्ध शब्द का चयन करें ।
(a) अनुकुल
(b) अनूकूल
(c) अनुकूल
(d) अनुकूलु
Show Answer
Hide Answer
19. ‘सूर्योदय हुआ और कुहासा जाता रहा’ कौन सा वाक्य – रूप है ?
(a) सरल वाक्य
(b) मिश्र वाक्य
(c) संयुक्त वाक्य
(d) साधारण वाक्य
Show Answer
Hide Answer
20. “कनक कनक ते सौं गुनी मादकता अधिकाय ।
या खाये बौराय जग, वा पाये बौराय ।।”
इसमें कौन सा अलंकार है ?
(a) अनुप्रास
(b) रूपक
(c) उपमा
(d) यमक
Show Answer
Hide Answer