UKSSSC द्वारा 23 जून 2019 को आयोजित परीक्षा में संशोधन

UKSSSC द्वारा 23 जून 2019 को आयोजित परीक्षा में संशोधन

जानें UKSSSC द्वारा 23 जून 2019 को आयोजित होने वाली परीक्षा अब कब आयोजित होगी : UKSSSC द्वारा 23 जून 2019 को आयोजित परीक्षा में संशोधन किया गया है और इसकी तिथि आगे बढ़ा दी गयी है।

उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) द्वारा दिनांक 26.04.2019 को आयोग की वेबसाइट पर संशोधित परीक्षा कार्यक्रम जारी किया गया था। इस कार्यक्रम में दिनांक 02 जून, 2019 को पदनाम-प्रयोगशाला (फार्मेसी), मत्स्य निरीक्षक, निरीक्षक (रेशम), अधिदर्शक/प्रदर्शक (रेशम), सहकारिता पर्यवेक्षक, मधु विकास निरीक्षक वर्ग-2, सहायक भण्डारपाल, वैज्ञानिक सहायक, अधीनस्थ सेवा वर्ग-2(सहायक खाद्य निरीक्षक/प्रशिक्षक), उद्यान विकास शाखा वर्ग-2 की परीक्षायें क्रमशः प्रातः, अपरान्ह व सांय की पाली में निर्धारित की गयी थीं। ये परीक्षायें

दिनांक 02 जून, 2019 को भारतीय सिविल सेवा की प्रारंभिक परीक्षा 02 पालियों में आयोजित होने के कारण दिनांक 23 जून, 2019 को स्थानांतरित की गयी थी।

दिनांक 23 जून को हे0न0ब0 गढ़वाल केन्द्रीय विश्व विद्यालय की बी0एड0 प्रवेश परीक्षा होने के कारण इस परीक्षा को अब दिनांक 28 जून, 2019 (शुक्रवार) के लिए निर्धारित किया जाता है। दिनांक 30 जून, 2019 को श्रीदेव सुमन विश्व विद्यालय की बी0एड0 प्रवेश परीक्षा आयोजित होने के कारण इस परीक्षा को 28 जून, 2019 (शुक्रवार) के लिए निर्धारित किया गया है। तदनुसार सभी अभ्यर्थियों को एस0एम0एस0 के माध्यम से सूचना भी प्रेषित की जा रही है। दिनांक 28 जून, 2019 (शुक्रवार) को आयोजित परीक्षाओं का सूक्ष्म विवरण निम्नानुसार है :

uksssc 23 June 2019 exam new dates

New Exam Dates Official Notification –Download

UKSSSC previous exam paper available free – Click here

UKSSSC website – www.sssc.uk.gov.in

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.