UKSSSC Exam Date 2020 – Forest Guard, Sub Inspector exam 2020: UKSSSC Exam Date 2020 Forest Guard (वन आरक्षी), Sub Inspector (उप निरीक्षक) की भर्ती परीक्षा का UKSSSC Exam Calendar 2020 UKSSSC द्वारा 21 जनवरी 2020 को जारी कर दिया गया है। UKSSSC Forest Guard (वन आरक्षी) की भर्ती परीक्षा 16 फरवरी 2020 और UKSSSC Sub Inspector (उप निरीक्षक) 23 फरवरी 2020 को आयोजित होगी।
UKSSSC Forest Guard exam 2020 date (Post code 102): UKSSSC Forest Guard (वन आरक्षी) exam 2020 की भर्ती परीक्षा 16 फरवरी 2020 दिन रविवार को प्रथम पाली प्रातः 10 बजे से 12 बजे तक एवं द्वितीय पाली दोपहर 2 बजे से 4 बजे तक आयोजित की जाएगी। Forest Guard (वन आरक्षी) की भर्ती उत्तराखंड वन विभाग में Forest Guard (वन आरक्षी) के पद भरने के लिए है।
UKSSSC Sub Inspector exam 2020 date (Post code 118, 119): UKSSSC Sub Inspector (उप निरीक्षक) exam 2020 UKSSSC द्वारा 23 फरवरी 2020 दिन रविवार को प्रातः 10 बजे से 12 बजे के मध्य संपन्न करवाई जाएगी। Sub Inspector (उप निरीक्षक) परीक्षा पद कोड – 118, पदनाम – रेडियो अनुरक्षण अधिकारी तथा पद कोड – 119, पदनाम – रेडियो केंद्र अधिकारी की सम्मिलित परीक्षा है क्योंकि उत्तराखंड राज्य सरकार द्वारा दोनों पदों को एकीकृत कर अब पदनाम – उप निरीक्षक, पुलिस दूरसंचार कर दिया गया है।
UKSSSC Exam Date 2020 – Forest Guard (वन आरक्षी), Sub Inspector (उप निरीक्षक) Notification
Download Exam Date Notification: Click Here
Download Forest Guard (वन आरक्षी) Syllabus: Click Here
Download Sub Inspector (उप निरीक्षक) Syllabus: Click Here
UKSSSC official website: http://sssc.uk.gov.in
kewal science walo ka h kya ye pepar jo 16 ko h