UPPSC RO/ARO Pre Exam Paper 2 - 11 February 2024 (Answer Key)

UPPSC RO/ARO Pre Exam Paper 2 – 11 February 2024 (Answer Key)

41. वर्तनी के अनुसार शुद्ध शब्द का चयन कीजिए
(a) अकार
(b) अतिथी
(c) वधू
(d) कूआँ

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

42. ‘नित्य दीन दुखियों को भोजन देने की व्यवस्था के लिए प्रयुक्त होने वाला एक शब्द होता है
(a) सदावर्त
(b) प्रसादी
(c) नित्य भोजनम्
(d) आहार-व्यवस्था

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

43. ‘जिसे कभी बुढ़ापा न आए’ के लिए प्रयुक्त होने वाला उपयुक्त शब्द होगा –
(a) अमर
(b) अविनाशी
(c) अवृद्ध
(d) अजर

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

44. ‘सन्देह’ का विशेषण होगा –
(a) संदिग्ध
(b) सन्देहास्पद
(c) शंकालु
(d) शक

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

45. ‘प्रतिबिम्बित’ में विशेष्य होगा
(a) प्रत्येक बिम्ब
(b) बिम्बित
(c) बिम्ब
(d) प्रतिबिम्ब

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

46. नीचे दिए गए विकल्पों में तत्सम शब्द चुनिए
(a) गयन्द
(b) सगुन
(c) सकल
(d) मयंक

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

47. निम्नलिखित शब्दों में शुद्ध वर्तनी वाला शब्द है –
(a) अच्छौहिणी
(b) अक्षोहिणी
(c) अक्क्षौहिणी
(d) अक्षौहिणी

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

48. निम्नलिखित वाक्यों में से शुद्ध वाक्य है –
(a) कुछ लोग मिष्टान्न के प्रिय होते हैं।
(b) महारानी लक्ष्मीबाई महाराज गंगाधर राव की महिषी थीं।
(c) व्यवसाय के लिए मुझे आपकी सहायता उपेक्षित है।
(d) वे ग्राम जनता को जगाने के लिए प्रयासरत हैं।

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

49. ‘जंगम’ शब्द का सटीक विलोम है –
(a) भयावह
(b) स्थूल
(c) स्थिर
(d) स्थावर

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

50. निम्नलिखित में से आवृत्तिवाचक विशेषण नहीं है –
(a) तिगुना
(b) सब-कुछ
(c) चौगुना
(d) दूना

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.