UPPSC RO/ARO Pre Exam Paper 2 - 11 February 2024 (Answer Key)

UPPSC RO/ARO Pre Exam Paper 2 – 11 February 2024 (Answer Key)

51. ‘द्रौपदी’ का पर्यायवाची नहीं है
(a) पांचाल
(b) सैरन्ध्री
(c) कृष्णा
(d) याज्ञसेनी

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

52. निम्नलिखित में से ‘अवनि’ का सही पर्यायवाची शब्द है
(a) अचला
(b) उदधि
(c) अम्बर
(d) अचल

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

53. ‘विद्युत’ का पर्यायवाची है –
(a) शर्वरी
(b) दामिनी
(c) तनया
(d) रमणी

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

54. निम्नलिखित में से कौन-सा ‘तत्सम – तद्भव’ युग्म त्रुटिपूर्ण है?
(a) कर्कट – केकड़ा
(b) जगज्जाल – जंजाल
(c) पीपल – पिप्पल
(d) फुल्ल – फुड़िया

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

55. सूची-I को सूची -II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही विकल्प चुनिए –
सूची-I (विशेषण) सूची -II (विशेष्य)
(A) ऐतिहासिक (1) महिलाएँ
(B) विदुषी (2) कथा
(C) महती (3) घटना
(D) रोचक (4) पुस्तक
कूट –
(a) (A) – 1, (B) – 2, (C) – 3, (D) – 4
(b) (A) – 1, (B) – 2, (C) – 4, (D) – 3
(c) (A) – 3, (B) – 2, (C) – 1, (D) – 4
(d) (A) – 3, (B) – 1, (C) – 2, (D) – 4

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

56. ‘उच्छिष्ट’ का उपयुक्त विपरीतार्थक शब्द है
(a) अभक्ष
(b) अनुच्छिष्ट
(c) अखाद्य
(d) अभुक्त

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

57. निम्नलिखित वाक्यों को ध्यानपूर्वक पढ़कर दिए गए कूट के अनुसार उत्तर दीजिए –
(A) संजीव ने मिठाई और पापड़ खाए ।
(B) सीतांशु ने दूध और रोटी खिलाई ।
(C) श्याम ने बैल और घोड़ा मोल लिए।
(D) तुमने रुपये दिया ।
कूट
(a) केवल A और C शुद्ध वाक्य हैं
(b) A और B शुद्ध वाक्य हैं
(c) A, B, C शुद्ध और D अशुद्ध वाक्य है
(d) C और D शुद्ध वाक्य हैं

Show Answer

Answer – A, B

Hide Answer

58. ‘आपको चाहिए था कि आप रोगी को देख आएं’ – इस अशुद्ध वाक्य का शुद्ध रूप होगा –
(a) आपको चाहिए था कि आप रोगी को देखने जाएं।
(b) आपको चाहिए था कि आप रोगी को देखने गए थे ।
(c) आपको चाहिए था कि आप रोगी को देख आते ।
(d) आपको चाहिए था कि आप रोगी को देखने जाएंगे।

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

59. निम्नलिखित में से कौन – सा युग्म सुमेलित नहीं है ?
सूची-I (शब्द) सूची -II (पर्याय)
(a) खर – गर्दभ
(b) आँख – लोचन
(c) इंद्र – पुरंदर
(d) गंगा – मृगांक

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

60. ‘अप्रत्याशित’ शब्द के लिए कौन-सा वाक्य उपयुक्त है ?
(a) जिसकी आशा की गई हो ।
(b) जिसकी आशा न की गई हो ।
(c) जिसकी संभावना हो ।
(d) जो अवश्य होने वाला हो ।

Show Answer

Answer – B

Hide Answer