51. ‘द्रौपदी’ का पर्यायवाची नहीं है
(a) पांचाल
(b) सैरन्ध्री
(c) कृष्णा
(d) याज्ञसेनी
Show Answer
Hide Answer
52. निम्नलिखित में से ‘अवनि’ का सही पर्यायवाची शब्द है
(a) अचला
(b) उदधि
(c) अम्बर
(d) अचल
Show Answer
Hide Answer
53. ‘विद्युत’ का पर्यायवाची है –
(a) शर्वरी
(b) दामिनी
(c) तनया
(d) रमणी
Show Answer
Hide Answer
54. निम्नलिखित में से कौन-सा ‘तत्सम – तद्भव’ युग्म त्रुटिपूर्ण है?
(a) कर्कट – केकड़ा
(b) जगज्जाल – जंजाल
(c) पीपल – पिप्पल
(d) फुल्ल – फुड़िया
Show Answer
Hide Answer
55. सूची-I को सूची -II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही विकल्प चुनिए –
सूची-I (विशेषण) सूची -II (विशेष्य)
(A) ऐतिहासिक (1) महिलाएँ
(B) विदुषी (2) कथा
(C) महती (3) घटना
(D) रोचक (4) पुस्तक
कूट –
(a) (A) – 1, (B) – 2, (C) – 3, (D) – 4
(b) (A) – 1, (B) – 2, (C) – 4, (D) – 3
(c) (A) – 3, (B) – 2, (C) – 1, (D) – 4
(d) (A) – 3, (B) – 1, (C) – 2, (D) – 4
Show Answer
Hide Answer
56. ‘उच्छिष्ट’ का उपयुक्त विपरीतार्थक शब्द है
(a) अभक्ष
(b) अनुच्छिष्ट
(c) अखाद्य
(d) अभुक्त
Show Answer
Hide Answer
57. निम्नलिखित वाक्यों को ध्यानपूर्वक पढ़कर दिए गए कूट के अनुसार उत्तर दीजिए –
(A) संजीव ने मिठाई और पापड़ खाए ।
(B) सीतांशु ने दूध और रोटी खिलाई ।
(C) श्याम ने बैल और घोड़ा मोल लिए।
(D) तुमने रुपये दिया ।
कूट
(a) केवल A और C शुद्ध वाक्य हैं
(b) A और B शुद्ध वाक्य हैं
(c) A, B, C शुद्ध और D अशुद्ध वाक्य है
(d) C और D शुद्ध वाक्य हैं
Show Answer
Hide Answer
58. ‘आपको चाहिए था कि आप रोगी को देख आएं’ – इस अशुद्ध वाक्य का शुद्ध रूप होगा –
(a) आपको चाहिए था कि आप रोगी को देखने जाएं।
(b) आपको चाहिए था कि आप रोगी को देखने गए थे ।
(c) आपको चाहिए था कि आप रोगी को देख आते ।
(d) आपको चाहिए था कि आप रोगी को देखने जाएंगे।
Show Answer
Hide Answer
59. निम्नलिखित में से कौन – सा युग्म सुमेलित नहीं है ?
सूची-I (शब्द) सूची -II (पर्याय)
(a) खर – गर्दभ
(b) आँख – लोचन
(c) इंद्र – पुरंदर
(d) गंगा – मृगांक
Show Answer
Hide Answer
60. ‘अप्रत्याशित’ शब्द के लिए कौन-सा वाक्य उपयुक्त है ?
(a) जिसकी आशा की गई हो ।
(b) जिसकी आशा न की गई हो ।
(c) जिसकी संभावना हो ।
(d) जो अवश्य होने वाला हो ।
Show Answer
Hide Answer