UPPSC RO/ARO Pre Exam Paper 2 - 11 February 2024 (Answer Key)

UPPSC RO/ARO Pre Exam Paper 2 – 11 February 2024 (Answer Key)

31. ‘अहि’ का पर्यायवाची है
(a) सर्प
(b) कान
(c) मुख
(d) पृथ्वी

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

32. ‘प्रशंसा’ का पर्यायवाची है –
(a) कृशानु
(b) कुम्भिल
(c) श्लाघा
(d) अमर्ष

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

33. ‘मूक’ का विलोम शब्द है
(a) मृदु स्वर
(b) कटुभाषी
(c) बधिर
(d) वाचाल

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

34. निम्नांकित वाक्यों में एक वाक्य अशुद्ध है, उसे पहचानिए
(a) सब्जी मँहगी है।
(b) उपरोक्त पंक्ति अच्छी नहीं है ।
(c) मोहन पौधे सींच रहा है ।
(d) गीता ने पत्र लिखा ।

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

35. ‘स्वेद से उत्पन्न होने वाला’ के लिए एक शब्द है
(a) उष्मज
(b) स्वेदज
(c) अण्डज
(d) द्विज

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

36. ‘जो युद्ध में स्थिर रहता है’ के लिए प्रयुक्त होने वाला एक शब्द है –
(a) युधिष्ठिर
(b) युद्धस्थिर
(c) युद्धाभ्यासी
(d) युद्धष्ठिर

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

37. ‘दृश्य मनोरम था’ – इस वाक्य में प्रयुक्त विशेषण है –
(a) भाववाचक विशेषण
(b) गुणवाचक विशेषण
(c) संख्यावाचक विशेषण
(d) निर्देशक विशेषण

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

38. ‘औरस’ का विलोम है –
(a) प्रापक
(b) विरस
(c) नीरस
(d) दत्तक

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

39. ‘कामदेव’ का पर्यायवाची है
(a) पुष्पधन्वा
(b) पुरन्दर
(c) भूतेश
(d) जनार्दन

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

40. ‘बाएँ हाथ से तीर चलाने वाला’ के लिए प्रयुक्त होने वाला एक शब्द होता है
(a) सव्यसाची
(b) वामउदग्र
(c) वामहस्ती
(d) वामशर

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.