UPSC CDS Exam II 8 September 2019 – General Knowledge Exam Paper (Answer Key)

81. निम्नलिखित में से कौन-सा जीव निद्रालु व्याधि के लिए उत्तरदायी है ?
(a) लीशमैनिया
(b) ट्रिपैनोसोमा
(c) ऐस्कारिस
(d) हेलिकोबैक्टर

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

82. मानव शरीर के निम्नलिखित में से कौन-से भाग/अंग में चिकनी पेशियाँ नहीं होती है ?
(a) मूत्रवाहिनी
(b) नेत्र की आइरिस (आँख की पुतली)
(c) फेफड़ों की श्वसनियों
(d) बाइसेप्स

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

83. बीच की फसल उगाना (इन्टर क्रॉपिंग) क्या है ?
(a) यह दो फसलों के उगाने के मौसमों के बीच का समय काल है।
(b) यह दो या अधिक फसलों को यादृच्छिक रूप में मिलाकर उगाना है।
(c) यह दो या अधिक फसलों को निश्चित पंक्ति के पैटर्न (रचना) में उगाना है।
(d) यह भूमि के एक टुकड़े पर विभिन्न फसलों को एक पूर्वनियोजित अनुक्रम में उगाना है।

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

84. आवर्धन क्या है?
(a) नमूने का वास्तविक आमाप/प्रेक्षित आमाप
(b) नमूने का प्रेक्षित आमाप / वास्तविक आमाप
(c) नमूने का वास्तविक आमाप – प्रेक्षित आमाप
(d) नमूने का वास्तविक आमाप x प्रेक्षित आमाप

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

85. निम्नलिखित में से कौन-सा कोशिका अंगक किसी कोशिका के ‘सुसाइड बैग्ज़’ के रूप में जाना जाता है ?
(a) लाइसोसोम
(b) प्लैस्टिड्स
(c) अंतर्द्रव्यी जालिका
(d) माइटोकॉन्ड्रिया

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

86. आर्थिक मॉडलों के सबंधमा आरिलोके संबंध में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है?

(a) इनमें जटिल प्रक्रियाओं का सरलीकरण सम्मिलित होता है।
(b) ये किसी सिद्धांत को पूरी तरह से अथवा आंशिक रूप से प्रस्तुत करते हैं।
(c) इनकी अभिव्यक्ति केवल समीकरणों के माध्यम से हो सकती है।
(d) ये कार्य-कारण में एक अंतर्दृष्टि प्राप्त करने मेंसहायक होते हैं।

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

87. एक सामान्य माँग वक्र की प्रवणता का मान होता है
(a) धनात्मक
(b) ऋणात्मक
(c) शून्य
(d) अनंत

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

88. निम्नलिखित में से कौन-सा, न्यूनतम कीमत का एक उदाहरण है?
(a) भारत में ज्वार के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP)
(b) उर्वरक खरीदने के लिए किसानों को दी गयी आर्थिक सहायता
(c) राशन की दुकानों से वस्तुएँ खरीदने के लिए लोगों द्वारा दिया गया मूल्य
(d) भारत में बिक्री की गयी वस्तुओं के लिफाफों/पैकेटों पर छपा हुआ अधिकतम खुदरा मूल्य (MRP)

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

89. भारत में न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) के निर्धारण में निम्नलिखित में से किस कारक पर विचार नहीं किया किसी जाता है ?
(a) उत्पादन लागत
(b) अंतर्राष्ट्रीय एवं घरेलू बाजारों में कीमत प्रवृत्तियाँ
(c) निर्वाह व्यय सूचकांक
(d) बिचली फसल (अंतर-फसल) कीमत समता

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

90. मानव विकास सूचकांक का एक आयाम, निम्नलिखित में से कौन-सा नहीं है?
(a) एक दीर्घ और स्वस्थ (निरोग) जीवन
(b) ज्ञान
(c) बैंकिंग और अन्य वित्तीय व्यवस्थाओं तक पहुँच (पैठ)
(d) जीवन का एक समुचित स्तर

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

91. किसी अर्थव्यवस्था में निम्नलिखित में से किस एक माप से गिनी गुणांक अथवा गिनी अनुपात को संबद्ध किया जा सकता है ?

(a) मुद्रास्फीति की दर
(b) गरीबी सूचकांक
(c) आय असमानता (विषमता)
(d) वैयक्तिक आय

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

92. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए
1. द्रव्य के कण स्वत: ही अतमिश्रित हो जाते हैं ।
2. द्रव्य के कणों के बीच बल कार्यरत होता है ।
उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं ?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1,न ही 2

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

93. वाष्पीकरण की दर बढ़ती है
(a) पृष्ठीय क्षेत्रफल में वृद्धि होने से
(b) आर्द्रता में वृद्धि होने से
(c) पवन चाल में कमी होने से
(d) तापमान में कमी होने से

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

94. यदि कोई पिंड विरामावस्था में है, तो समय (X-अक्ष) के प्रति दूरी (Y-अक्ष) का ग्राफ
(a) ऊर्ध्वाधर होता है
(b) क्षैतिज होता है
(c) 45° धनात्मक प्रवणता वाला होता है
(d) 45° त्राणात्मक प्रवणता वाला होता है

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

95. मिश्रण के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :
1. एक पदार्थ को किसी भौतिक प्रक्रिया द्वारा अन्य प्रकार के द्रव्यों में विभक्त (पृथक्) किया जा सकता है।
2. घुले हुए सोडियम क्लोराइड को वाष्पीकरण की भौतिक प्रक्रिया द्वारा जल से पृथक् किया जा सकता है।
उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं ?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1, न ही 2

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

96. निम्नलिखित में से कौन-सा एक कथन सही नहीं है ?
(a) तत्त्वों का निर्धारण उनमें युक्त प्रोटॉनों की संख्या द्वारा किया जाता है।
(b) समभारिक परमाणु वे होते हैं जिनका परमाणु क्रमांक समान होता है किन्तु द्रव्यमान संख्या भिन्न होती है।
(c) किसी परमाणु की द्रव्यमान संख्या उसके नाभिक में न्युक्लिऑनों की संख्या के बराबर होती है ।
(d) संयोजकता किसी परमाणु की संयोजन शक्ति होती है ।

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

97. यदि किसी कंडली के अंदर एक गतिमान चुम्बक की चाल में वृद्धि होती है, तो कुंडली में विद्युत् धारा
(a) बढ़ जाती है
(b) घट जाती है
(c) विपरीत (उलट) हो जाती है
(d) वही बनी रहती है

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

98. किसी स्वर की आवत्ति (Hz / हर्ट्ज़ में) जो 500 Hz एक अष्टक (ऑक्टेव) उच्चतर है, क्या है ?
(a) 375
(b) 750
(c) 1000
(d) 2000

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

99. भारत के संविधान के अनुसार निम्नलिखित में से कौन-से कथन सही नहीं है?
1. राष्ट्रपति अपना त्यागपत्र भारत के मुख्य न्यायमूर्ति को प्रस्तुत करते हैं।
2. उप-राष्ट्रपति अपना त्यागपत्र भारत के राष्ट्रपति को प्रस्तुत करते हैं।
3. भारत के नियंत्रक और महालेखा परीक्षक को उसके पद से उसी तरीके से हटाया जा सकता है, जिससे कि भारत के राष्ट्रपति को हटाया जा सकता है।
4. उच्चतम न्यायालय का कोई न्यायाधीश भारत के मुख्य न्यायमूर्ति को सम्बोधित करते हुए अपने हस्ताक्षर सहित लेख द्वारा अपने पद से त्यागपत्र दे सकता है।
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए :
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 3 और 4
(c) 1, 2 और 3
(d) 1, 3 और 4

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

100. राज्य सभा का विशिष्ट क्षेत्राधिकार होता है
(a) नए राज्यों के निर्माण में
(b) युद्ध की घोषणा करने में
(c) वित्तीय आपात में
(d) राज्य सूची के किसी विषय पर संसद को कानून बनाने के लिए प्राधिकृत करने में

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.