विभिन्न क्षेत्रों के पिता व जनक माने जाने वाले लोगों की सूची

विभिन्न क्षेत्रों के पिता व जनक माने जाने वाले लोगों की सूची

विभिन्न क्षेत्रों में अपने अतुलनीय योगदान के कारण उन क्षेत्रों के पिता माने जाने वाले लोगों के नाम की सूची यहाँ दी गयी है। जिन्होंने अपने क्षेत्र में कोई नयी खोज या अविष्कार किया था। जिन्हें आज भी उनके अद्वितीय योगदान के लिए जाना जाता है और उनके उस कार्य क्षेत्र का पिता या जनक माना जाता है।

विभिन्न क्षेत्रों के पिता कहे जाने वाले लोग –

चिकित्सा, गणित, विज्ञान व चिकित्सा आदि क्षेत्रों के जनक (पिता) माने जाने वाले लोगों के नाम की सूची निम्न है-

पिता का नामक्षेत्र का नाम
अर्थशास्त्र के पिताएडम स्मिथ
रोबोटिक्स के पिताजोसेफ एफ. एंजेलबर्गर
सर्च इंजन के पिताएलन एम्टेज
भौतिकी के पिताअल्बर्ट आइंस्टीन
आधुनिक रसायन विज्ञान के पिताएंटोनी लेवोसीयर
गणित के पिताआर्किमिडीज
जीवविज्ञान व जंतु शास्त्र के पिताअरस्तू
विद्युत के पिताबेंजामिन फ्रैंकलिन
आधुनिक बिजली के पितानिकोला टेस्ला
वर्गीकरण के पिताकैरोलस लिनिअस
आयुर्वेद के पितामहर्षि चरक
कानून के पितासिसरौ
सी भाषा के पिताडेनिस रिची
बीजगणित के पितामुहम्मद अल-खुर्ज़मी, डीओपहँटस
आवर्त सारणी के पितादिमित्री मेंडेलीव
ज्यामिति के पितायूक्लिड
इतिहास का पिताहेरोडोटस
त्रिकोणमिति के पिताहिप्परकुस
मेडिसिन के पिताहिप्पोक्रेट्स
रक्त समूहों के पिताकार्ल लैंडस्टाइनर
माइक्रोबायोलॉजी के पितालुई पास्चर
भारत में हरित क्रांति के पितामंकम्बु संबासीवन स्वामीनाथन (एम.एस. स्वामीनाथन)
हरित क्रांति के पितानोर्मन अर्नेस्ट बोरलॉग
ननोटेक्नोलॉजी के पितारिचर्ड स्मोलि
सांख्यिकी के पितारोनाल्ड एल्मर फिशर
होमियोपैथी के पिताफ्रेडरिक सैमुएल हाह्नेमन्न
सर्जरी के पितासुश्रुत
वनस्पति विज्ञान के पिताठेओफ्रस्तुस
वीडियो गेम के पिताराल्फ हेनरी बेर
इंटरनेट के पितारॉबर्ट इलियट कान, विनटन सर्फ

 

प्रतियोगी परीक्षाओं में टेक्नोलॉजी, चिकित्सा, भौतिकी आदि विभिन्न क्षेत्रों में प्रथम बार मुख्य भूमिका निभाने वाले और उस क्षेत्र के जनक या पिता कहे जाने वाले लोगों के नाम कई परीक्षाओं में पूछे जाते हैं। अतः आप यह सूचि याद करके कुछ नंबर आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। इसीलिए कुछ मुख्य क्षेत्रों से जुड़े पिता कहे जाने वाले व्यक्तियों के नाम यहाँ दिए गए हैं।

अन्य महत्वपूर्ण आर्टिकल भी पढ़ें

हमारा फेसबुक पेज लाइक करना न भूलें

2 Comments

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.

*