अपर निजी सचिव एग्जाम पेपर 2017

अपर निजी सचिव एग्जाम पेपर Pre 2017

भाग-3
सामान्य बुद्धि परीक्षण

121. मेरी उम्र, मेरे भाई की उम्र के दुगुने से 2 वर्ष कम है। यदि मेरी उम्र 16 वर्ष है, तो मेरे भाई की उम्र कितनी है ?

(a) 7 वर्ष
(b) 9 वर्ष

(c) 10 वर्ष
(d) 14 वर्ष

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

122. संख्या 84 को निम्नलिखित किस अनुपात में विभक्त नहीं किया जा सकता ?
(a) 5:7
(b) 5:2
(c) 7:5
(d) 8:3

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

123. यदि ‘+’ घटाने का, ‘-‘ गुणन का, ‘÷’ जोड़ का तथा ‘×’ भाग का प्रतीक हों, तो 10×5÷3-2+3 का मान होगा :
(a) 7
(b) 5
(c) -2 3/8
(d) 17 2/3

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

124. दिया है कि :
(i) एक नीले डिब्बे का वजन, एक लाल डिब्बे के वजन का आधा है।
(ii) एक हरे डब्बे का वजन, एक नीले डब्बे के वजन से 3 किग्रा अधिक है।
(iii) एक पिले डब्बे का वजन, एक हरे तथा लाल डिब्बे के वजनों के औसत के बराबर है।
किस रंग का डिब्बा सबसे हल्का है ?
(a) हरा
(b) लाल
(c) नीला
(d) पीला

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

125. रमेश उत्तर दिशा में 25 मीटर चलता है, फिर दाईं और मुड़कर 40 मीटर चलता है तथा फिर से दाईं ओर मुड़कर 45 मीटर चलता है। तब वह बाईं ओर मुड़कर 20 मीटर चलता है। वह फिर से बाईं ओर मुड़कर 20 मीटर चलता है और अंत में अपनी बाईं दिशा में मुड़कर 20 मीटर चलता है। रमेश अपनी प्रारंभिक स्थिति में किस दिशा में होगा ?

(a) पूर्व
(b) पश्चिम
(c) उत्तर
(d) दक्षिण

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

126. दिए गए अनुक्रम में लुप्त पद ज्ञात कीजिए :
RUA, UBG, XIL, APP, DWS, ?
(a) PIT
(b) GBM
(c) GDU
(d) PQL

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

127. कथन :
i. सभी बल्ले गेंद हैं।
ii. कोई गेंद विकेट नहीं है।
निष्कर्ष :
i. कोई बल्ला विकेट नहीं है।
ii. सभी विकेट बल्ले हैं।
निकाला गया सही निष्कर्ष है/हैं :
(a) i व ii दोनों
(b) i तथा ii में से कोई नहीं
(c) केवल ii
(d) केवल i

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

128. निचे दिए गए चित्र में, जहाँ वर्ण F दिखाई दे रहा है उसके विपरीत, पाँसे की सतह पर कौन सा वर्ण आयेगा ?

(a) A
(b) B
(c) C
(d) E

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

129. निम्नलिखित श्रृंखला में गलत पद ज्ञात कीजिए :
6, 10, 27, 104, 505, 3084, 21581
(a) 3084
(b) 21581
(c) 104
(d) 505

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

130. निम्नलिखित शब्दों को शब्दकोष के अनुसार व्यवस्थित कीजिए :
1. Preposition
2. Preparatively
3. Prepesterous
4. Prependerate
(a) 1, 2, 3, 4
(b) 4, 2, 1, 3
(c) 2, 4, 1, 3
(d) 2, 1, 4, 3

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

131. 10 व्यक्तियों का औसत वजन 2 किग्रा कम हो जाता है, जब 68 किग्रा वजन वाला एक व्यक्ति किसी नये व्यक्ति से बदल दिया जाता है। नए व्यक्ति का वजन कितना है ?
(a) 46 किग्रा
(b) 48 किग्रा
(c) 50 किग्रा
(d) 52 किग्रा

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

132. एक व्यक्ति A से B तक 60 किमी प्रति घंटा से जाता है और B से A तक 40 किमी प्रति घंटा से वापस आता है। पूरी यात्रा में उसकी औसत गति कितनी है ?
(a) 50 किमी/घंटा
(b) 45 किमी/घंटा
(c) 55 किमी/घंटा
(d) 48 किमी/घंटा

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

133. किसी कम्पनी का वर्ष 2000 से 2004 तक के खर्च का सालाना प्रतिशत निचे दिए गये पाई-चार्ट में दर्शाया गया है :


वर्ष 2000 के बाद के कितने वर्षों में खर्च में 10% से अधिक की बढ़त हुई ?
(a) 1
(b) 2
(c) 3
(d) 4

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

134. किसी विद्यालय में 200 छात्र हैं। 100 क्रिकेट खेलते हैं, 50 हॉकी खेलते हैं और 60 बास्केटबॉल खेलते हैं। 30 छात्र क्रिकेट व हॉकी दोनों खेलते हैं, 35 हॉकी व बास्केटबॉल दोनों खेलते हैं और 45 बास्केटबॉल व क्रिकेट दोनों खेलते हैं। तीनों खेल खेलने वाले छात्रों की अधिकतम संख्या क्या होगी ?
(a) 30
(b) 45
(c) 130
(d) 200

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

135. यदि एक व्यक्ति ऊपर दर्शाए गए चित्र के अनुसार चलता है, तो उस व्यक्ति द्वारा कुल कितनी दुरी तय की गई ? (गति/सेकंड व समय सेकंड में है)

(a) 10 मीटर
(b) 20 मीटर
(c) 50 मीटर
(d) 80 मीटर

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

136. तीन वस्तुओं A, B व C में A, B से 20% अधिक कीमत का है। A व C मिलकर B से 80% अधिक कीमत के हैं। तीनों वस्तुओं में किसकी अधिकतम कीमत है ?
(a) C
(b) A
(c) B
(d) आँकड़े अपर्याप्त हैं।

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

137. निम्नलिखित में से कौन सा सही है ?
(a) 732=(73)2
(b) 732>(73)2
(c) 732<(73)2
(d) इनमें से कोई नहीं

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

138. 1780 में किस छोटी संख्या को जोड़ने पर प्राप्त संख्या पूर्ण वर्ग हो जायेगी ?
(a) 16
(b) 59
(c) 61
(d) 69

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

139. यदि x एक पूर्णांक इस प्रकार है कि
1/5 < 1/x+1 < ½
तो निम्नलिखित में से कौन सा सत्य है ?
(a) 2 < x < 5
(b) 3 < x < 4
(c) 3 < x < 6
(d) 1 < x < 4

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

140. जनवरी 1, 2006 को रविवार था। जनवरी 1, 2010 को सप्ताह का कौन सा दिन था ?
(a) रविवार
(b) शनिवार
(c) शुक्रवार
(d) बुधवार

Show Answer

Answer – C

Hide Answer