अपर निजी सचिव एग्जाम पेपर 2017

अपर निजी सचिव एग्जाम पेपर Pre 2017

भाग – 2
सामान्य अध्ययन

46. पृथ्वी पर दिन और रात होने का कारण है :

(a) पृथ्वी के अक्ष का झुकाव
(b) पृथ्वी का सूर्य के चारों ओर परिक्रमण

(c) पृथ्वी का गोलाभीय आकार
(d) पृथ्वी का अपने अक्ष पर घूर्णन

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

47. निम्नलिखित में से कौन एक भारत का प्राकृतिक पोताश्रय/बन्दरगाह नहीं है ?
(a) कोच्चि
(b) विशाखापट्नम
(c) चेन्नई
(d) मझगाँव

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

48. ‘भोपाल गैस त्रासदी’ किस तिथि को घटित हुई ?
(a) 1 दिसम्बर, 1984
(b) 2 दिसम्बर, 1984
(c) 1 दिसम्बर, 1985
(d) 2 दिसम्बर, 1985

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

49. निम्नलिखित में से कौन एक ‘धीमी आपदा’ है ?
(a) सुनामी
(b) भूःस्खलन
(c) सूखा
(d) टॉरनेडो

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

50. भारत में ‘केन्द्रीय मरुस्थल क्षेत्र संस्थान’ कहाँ स्थित है ?

(a) जोधपुर
(b) जयपुर
(c) अजमेर
(d) कोटा

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

51. भाखड़ा-नांगल बहु-उद्देशीय परियोजना, निम्नलिखित में से किन राज्यों का एक संयुक्त उद्यम है ?
(a) पंजाब एवं हरियाणा
(b) पंजाब एवं हिमाचल प्रदेश
(c) पंजाब, हरियाणा एवं राजस्थान
(d) पंजाब, हरियाणा, राजस्थान एवं हिमाचल प्रदेश

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

52. पृथ्वी के धरातल का वह स्थान जहाँ सर्वप्रथम भूकम्प अनुभव किया जाता है, कहा जाता है:
(a) अभिकेन्द्र
(b) फोकस
(c) भूकम्पलेखी स्टेशन
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

53. ‘मॉन्ट्रयल प्रोटोकॉल’ का उद्देश्य है :
(a) कार्बन डाईऑक्साइड के उत्सर्जन पर नियंत्रण
(b) जैव-विविधता संरक्षण
(c) ओज़ोन को नष्ट करने वाले पदार्थों को कम करना
(d) जल प्रदूषण पर नियंत्रण

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

54. मलेरिया का संचरण होता है :
(a) नर एनाफिलिज के द्वारा
(b) मादा क्यूलेक्स के द्वारा
(c) मादा एडीज के द्वारा
(d) मादा एनाफिलिज के द्वारा

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

55. चिकनगुनिया एक :
(a) जीवाणुजनित बीमारी है।
(b) विषाणुजनित बीमारी है।
(c) कवकजनित बीमारी है।
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

56. निम्नलिखित में से कौन एक मछली है :
(a) स्टार फिश
(b) सिल्वर फिश
(c) कतल फिश
(d) डॉग फिश

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

57. एड्स जागरूकता दिवस मनाये जाने की तिथि है :
(a) 1 अक्टूबर
(b) 12 मई
(c) 22 अप्रैल
(d) 1 दिसम्बर

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

58. विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है।
(a) 22 अप्रैल को
(b) 22 मई को
(c) 5 जून को
(d) 1 दिसम्बर को

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

59. पोलियो के पेय टीके का विकास किया था :
(a) जोनस साल्क ने
(b) लुइस पास्वर ने
(c) अल्बर्ट साबिन ने
(d) रोबर्ट कोच ने

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

60. निम्नलिखित में से किसके द्वारा सर्वप्रथम ‘पर्यावरण तंत्र (इकोसिस्टम) की संरचना एवं प्रक्रिया को परिभाषित किया गया ?
(a) बैंथम एवं हूकर
(b) डार्विन
(c) टॉन्सले
(d) हचिन्सन

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

61. निम्नलिखित में से कौन एक धान के खेत में वायुमण्डलीय नइट्रोजन को स्थिरीकृत कर सकता है ?
(a) पेनीसिलियम
(b) केंचुआ
(c) ई. कोलाई
(d) नॉस्टाक

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

62. दही बनाने में निम्नलिखित में से कौन एक कार्यरत होता है ?
(a) लेक्टोबैसिलस
(b) आसिलेटोरिया
(c) फ्यूनेरिया
(d) स्ट्रेप्टोकोकस

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

63. बिजली के चालक बने होते हैं
(a) ताँबे के
(b) काँच के
(c) एबोनाइट के
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

64. कौन एक ऊर्जा का कार्बनिक स्रोत नहीं है?
(a) कोयला
(b) लकड़ी
(c) यूरेनियम
(d) प्राकृतिक गैस

Show Answer

Answer – C

Hide Answer