रेमन मैग्सेसे पुरस्कार 2019

रेमन मैग्सेसे पुरस्कार 2019 : रेमन मैग्सेसे पुरस्कार 2019 के विजेताओं की सूची का एलान कर दिया गया है यह पुरस्कार हर वर्ष 31 अगस्त को फिलीपींस देश के दिवंगत राष्ट्रपति रैमन डेल फिएरो मैग्सेसे की याद में दिया जाता है।

रेमन मैग्सेसे पुरस्कार विजेता 2019

  • किम जोंग-की (दक्षिण कोरिया) – दक्षिण कोरियाई कृषि आंदोलन के नेता ()
  • रवीश कुमार (भारत) – भारतीय पत्रकार (Journalist)
  • को स्वे विन (म्यांमार) – मानवाधिकार कार्यकर्ता (Human Rights Activist)
  • अंगखाना नीलापजीत (थाईलैंड) – मानवाधिकार कार्यकर्ता (Human Rights Activist)
  • रेमुंडो पुजांते केययाब (फिलीपींस) – संगीतकार (Musician)