ssc cgl solved exam paper 2016

SSC CGL एस.एस.सी. सीजीएल (टियर-1) वर्ष 2016 साल्व्ड पेपर (हिंदी)

कर्मचारी चयन आयोग (SSC – Staff Selection Commission) की (CGL – Combined Graduate Level) का वर्ष 2016 में सितम्बर 08 को हुआ टियर – 1 का हल प्रश्नपत्र सभी सही जवाबों के साथ निचे दिया गया है।

एस.एस.सी. सीजीएल (टियर – 1) परीक्षा पेपर 2016 (08 सितम्बर 2016) सांय पाली
परीक्षा दिनांक – 8 सितम्बर 2016
प्रश्नों की कुल संख्या – 100
प्रश्न प्रकार – तर्क शक्ति, सामान्य जागरूकता, मात्रात्मक रूझान (योग्यता), अंग्रेजी समझ।

कृपया ध्यान दें –प्रश्न 1 से 20 तक के उत्तर 20 वे प्रश्न के बाद दिए गए हैं, इसी प्रकार हर पेज के आखिर में  उस पेज के प्रश्नों के उत्तर दिए गए हैं।  

एस.एस.सी. सीजीएल (टियर – 1) परीक्षा पेपर 2016

(Reasoning “तर्क शक्ति”)

1. दिये गये विकल्पों में से संबन्धित शब्द/अक्षरों/संख्या को चुनिए।
वायु : पक्षी :: पानी : ?
(a) मछली
(b) तैरना
(c) धोना
(d) पीना

2. दिये गये विकल्पों में से संबन्धित शब्द/अक्षरों/संख्या को चुनिए।
(a) IJKL
(b) JLNP
(c) KLMN
(d) HIJK

3. दिये गये विकल्पों में से संबन्धित शब्द/अक्षरों/संख्या को चुनिए।
(a) 15
(b) 35
(c) 42
(d) 48

4.निम्नलिखित प्रश्न में दिए गए विकल्पों में से विषम शब्द/अक्षर/संख्या युग्म को चुनिए ?
(A) तंत्रिका विज्ञानी (B) दंत चिकित्सक ( C) वास्तुकार (D) बाल चिकित्सक
(a) A
(b) B
(c) C
(d) D

5.निम्नलिखित प्रश्न में दिए गए विकल्पों में से विषम शब्द/अक्षर/संख्या युग्म को चुनिए ?
(A) KP (B) MN (C) HR (D) GT
(a) A
(b) B
(c) C
(d) D

6.निम्नलिखित प्रश्न में दिए गए विकल्पों में से विषम शब्द/अक्षर/संख्या युग्म को चुनिए ?
(A) 16-28 (B) 20-30 (C) 30-40 (D) 40-50
(a) A
(b) B
(c) C
(d) D

7. निम्नलिखित शब्दों को शब्दकोश में दिए गए क्रम के अनुसार लिखिए ?
1. Syringe 2. Syphilis 3. Syncretism 4. Synarchy 5. Submerge
(a) 4,5,2,3,1
(b) 5,4,3,2,1
(c) 5,3,4,1,2
(d) 4,1,2,3,5

8 निम्नलिखित प्रश्न में एक अनुक्रम दिया गया है, जिसमें एक पद लुप्त है। दिए गए विकल्पों में से वह सही विकल्प चुनिए जो अनुक्रम को पूरा करे ?

WYV, ? , IKH, BDA
(a) OPR
(b) ROP
(c) PRO
(d) OQH

9. निम्नलिखित प्रश्न में एक अनुक्रम दिया गया है, जिसमें एक पद लुप्त है। दिए गए विकल्पों में से वह सही विकल्प चुनिए जो अनुक्रम को पूरा करे ?
6 , 8 , 17 , 19 , 28 , 30 , ?
(a) 32
(b) 37
(c) 38
(d) 39

10. A ,B का भाई है, C, A की माता है, D, C का पिता है, और F, A का पुत्र है। A, F के बच्चे से किस प्रकार सम्बंधित है ?
(a) चाची
(b) चचेरा भाई
(c) तीजा
(d) दादा

11.सात लड़के A,B,C,D,E,F और G एक लाइन में खड़े हैं।
(i) G , A और E के बीच में है।
(ii) F और A के बीच में एक लड़का है।
(iii) E और C के बीच में दो लड़के हैं।
(iv) D, F के ठीक दायीं ओर है।
(v) C और B के बीच में तीन लड़कें हैं। बांई से दूसरा लड़का कौन है ?

(a) C
(b) G
(c) E
(d) A

12.निम्नलिखित विकल्पों में से वह शब्द चुनिए जो दिए गए शब्द के अक्षरों का प्रयोग करके नहीं बनाया जा सकता ?
(a) TEAMS
(b) MASTER
(c) SUMMIT
(d) SUMMER

13. किसी कोड भाषा में EXAMPLE शब्द को EMAXSEPL लिखा जाता है। उस भाषा में BUOYANCY शब्द को कैसे लिखा जाएगा ?
(a) YBANCYOU
(b) CUOYYBAN
(c) CUYOYBAN
(d) CYOUYBAN

14. यदि P का अर्थ गुणा है, T का अर्थ घटा है, M का अर्थ योग है, और B का अर्थ भाग है। तो 28B7P8T6M4 = ?
(a) 28
(b) 30
(c) 32
(d) 34

15. कुछ समीकरण एक निश्चित प्रणाली से हल किए गए हैं। उसी आधार पर दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर चुनकर लिखिए ?
7 x 5 x 6 = 576,
4 x 2 x 5 = 245,
8 x 2 x 5 = ?
(a) 258
(b) 285
(c) 582
(d) 852

16.दिए गए विकल्पों में से लुप्त संख्या ज्ञात कीजिए ?Reasoning
(a) 1
(b) 7
(c) 12
(d) 19

17.प्रणव 10 कि.मी. उत्तर में गया। फिर वह पश्चिम में मुड़ कर 10 कि.मी. चला। फिर वह दक्षिण में मुड़ कर 5 कि.मी. चला। अंत में वह पूर्व में मुड़ा और 10 कि.मी. चला। वह अपने आरम्भिकस्थल से किस दिशा मे है ?
(a)दक्षिण
(b)उत्तर
(c)पूर्व
(d)पश्चिम

18.निम्नलिखित प्रश्न में एक या दो वक्तव्य दिये गये है, जिसके आगे दो निष्कर्ष/मान्यताएं, I और II निकाले गये हैं। आपको विचार करना है कि वक्तव्य सत्य है चाहे वह सामान्यतः ज्ञात तथ्यों सेभिन्न प्रतीत होता हो। आपको निर्णय करना है कि दिए गए वक्तव्य में से कौनसा निश्चित रूप से सही निष्कर्ष/मान्यता निकाला जा सकता है ?
वक्तव्य : 1. कई पुस्तकें चट्टानें हैं। 2. सभी चट्टानें क्लिप हैं।
निष्कर्ष : I कुछ पुस्तकें क्लिप हैं। II कोई भी चट्टान पुस्तक नहीं है।

(a) केवल निष्कर्ष I सही है।
(b) केवल निष्कर्ष II सही है।
(c) निष्कर्ष I और II दोनों सही है।
(d) ना तो निष्कर्ष I सही है, और ना ही निष्कर्ष II सही है।

19.एक घन / पासें के चार अलग-अलग द्रश्य अलग-अलग कोणों से दिखाएं गए हैं। उस बिन्दु वाले फलक के सामने के फलक पर बिन्दुओं की संख्या ज्ञात कीजिए ?Reasoning
(a) 6
(b) 5
(c) 4
(d) 3

20.निम्नलिखित चार आरेखों में से वह आरेख चुनिए जो ‘भाषाओं’, ‘फ्रेंच’, ‘जर्मन’ के बीच सही संबंध को दर्शाता हैं।hindi paper

उत्तर –
1. (a) मछली
2. (b) JLNP
3. (c) 42
4. (c) C
5. (c) C
6. (a) A
7. (b) 5,4,3,2,1
8. (c) PRO
9. (d) 39
10. (d) दादा
11. (c) E
12. (c) SUMMIT
13. (d) CYOUYBAN
14. (b) 30
15. (b) 285
16. (a) 1
17. (b) उत्तर
18. (a) केवल निष्कर्ष I सही है।
19. (a) 6
20. (3) 

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.