Assistant Technician Recruitment in CSIR IIP Dehradun

सीएसआईआर – आईआईपी देहरादून में तकनीकी सहायक भर्ती

CSIR – Indian Institute of Petroleum, Dehradun ने निम्न तीन पदो (Technical Assistant, Technician) पर भर्ती के लिये आवेदन पत्र आमंत्रित करता है। सी0एम0आई0आर0 – भारतीय पैट्रोलियम संस्थान (CSIR-IIP) देहरादून, जोकि वौज्ञानिक तथा औद्यौगिक अनुसंधान परिषद के आधीन एक प्रमूख संस्थान है। CSIR-IIP ने देश तथा विदेश में औद्यौगिक जगत के साथ शिक्षा जगत में भी एक विषेश स्थान बना रखा है।

क्र0सं0 पद पदों की संख्या वेतनमान आयु सीमा
दि0 13.07.2015 तक
1 तकनीकी सहायक
(क्षेत्र लाइब्रेरी)
1 पे बैण्ड(9300-34800) व
ग्रेड पे- रू0 4200/-
28 वर्ष
2 तकनीशियन
(क्षेत्र कम्प्यूटर साइंस)
1 पे बैण्ड(5200-20200) व
ग्रेड पे- रू0 1900/-
28 वर्ष
3 तकनीशियन
(क्षेत्र केमिकल साइंस)
1 पे बैण्ड(5200-20200) व
ग्रेड पे- रू0 1900/-
28 वर्ष

आयु सीमा पर भारत सरकार द्वारा दिेये गये निर्देशो के अनुसार छूट दी जायेगी ।

भर्ती का तरीका

अभियर्तियो का चयन उनके साक्षात्कार (ट्रेड टेस्ट एवं स्किल ट्रेस्ट) के अनुसार किया जायेगा ।

आवेदन करने का तरीका

इच्छूक उम्मीदवार आवेदन करने के लिये IIP देहरादून की आधिकारीक वेटसाइट http://www.iip.res.in पर जा कर पना पंजीकरण कर सकते है। सभी उम्मीदवारो को दि0 30.06.2017 से पूर्व अपने निम्नलिखित दस्तावेजो के नीचे दिये गये पते पर पोस्ट द्वारा भिजवाना सुनिश्चित करे।

आवश्यक दस्तावेज

  1. आवेदन पत्र पर आवेदक का पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो जिस पर आवेदक के हस्ताक्षर होना अनिवार्य है
  2. स्वप्रमाणित जन्म तिथि प्रमाण पत्र
  3. स्वप्रमाणित शैक्षिक योग्यता के प्रमाण पत्र
  4. स्वप्रमाणित जाति प्रमाण पत्र (यदि लगू हो तो)
  5. स्वप्रमाणित अनुभव प्रमाण पत्र (यदि कोई हो तो)

दस्तावेज सहित आवेदन भेजने का पता

Controller of Administration,
CSIR – Indian Institute of Petroleum (IIP),
Mohkampur, Haridwar Road,
Dehradun (248005) 
Uttarakhand

आवेदन करने की अंतिम तिथि

आवेदन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि दि0 30.06.2017 है।

विज्ञप्ति की मूल प्रति (PDF) के लिए विभाग की वेबसाइट पर जाएँ – http://www.iip.res.in/