61. सरदार सरोवर बाँध निम्नलिखित में से किस नदी पर है?
(a) कृष्णा
(b) गोदावरी
(c) नर्मदा
(d) महानदी
Show Answer
Hide Answer
62. भारत में तम्बाकू का सर्वाधिक उत्पादन करने वाला राज्य है
(a) गुजरात
(b) आन्ध्र प्रदेश
(c) कर्नाटक
(d) मध्य प्रदेश
Show Answer
Hide Answer
63. काकड़ापार परियोजना किस नदी घाटी से सम्बन्धित है?
(a) ताप्ती घाटी
(b) नर्मदा घाटी
(c) तुंगभद्रा घाटी
(d) कृष्णा घाटी
Show Answer
Hide Answer
64. ‘काली क्रान्ति’ सम्बन्धित है
(a) मत्स्य उत्पादन
(b) कोयला उत्पादन
(c) कच्चा तेल उत्पादन
(d) सरसों उत्पादन
Show Answer
Hide Answer
65. उत्तर प्रदेश में ‘रानी लक्ष्मीबाई बाँध परियोजना’ निर्मित है
(a) घाघरा नदी पर
(b) बेतवा नदी पर
(c) सोन नदी पर
(d) चम्बल नदी पर
Show Answer
Hide Answer
66. ‘कन्धमाल हल्दी’, जिसे हाल ही में GI टैग मिला है, हल्दी की एक किस्म है। यह कहाँ की देशज है?
(a) उत्तरी बंगाल
(b) दक्षिणी ओडिशा
(c) सांगली, महाराष्ट्र
(d) अलेप्पी, केरल
Show Answer
Hide Answer
67. भारत में कितने प्रतिशत लोग कृषि पर आश्रित हैं?
(a) 90%
(b) 70%
(c) 65%
(d) 80%
Show Answer
Hide Answer
68. प्रायद्वीपीय भारत (दक्षिण भारत) में सिंचाई का एक प्रमुख साधन है
(a) तालाब
(b) कुआँ
(c) नलकूप
(d) नहरें
Show Answer
Hide Answer
69. भारत में सबसे अधिक मात्रा में चिचलिड्स (चिचिल्ड मछली) कहाँ पाई जाती है?
(a) केरल के पश्चजल (बैकवाटर्स)
(b) सुन्दरवन
(c) नर्मदा
(d) गोदावरी
Show Answer
Hide Answer
70. सब्जियों के उत्पादन में भारत का विश्व में स्थान कौन-सा है?
(a) पहला
(b) दूसरा
(c) तीसरा
(d) चौथा
Show Answer
Hide Answer
71. वर्ष 1960 में भारत के प्रथम कृषि विश्वविद्यालय की स्थापना कहाँ की गयी थी?
(a) गाँधी नगर, गुजरात
(b) पंत नगर, उत्तराखण्ड
(c) लखनऊ, उत्तर प्रदेश
(d) देवास, मध्य प्रदेश
Show Answer
Hide Answer
72. ‘करनाल बंट’ एक बीमारी है
(a) धान की
(b) मटर की
(c) राई की
(d) गेहूँ की
Show Answer
Hide Answer
73. ‘हरित खेती’ में सन्निहित है
(a) जैविक खेती एवं बागवानी पर जोर
(b) बागवानी तथा पुष्प कृषि पर ध्यान केन्द्रित करते समय कीटनाशकों और रासायनिक उर्वरकों से बचाव
(c) समेकित कीट प्रबन्धन, समेकित पोषक पदार्थ आपूर्ति एवं समेकित प्राकृतिक संसाधन प्रबन्धन
(d) खाद्य फसलों, बागवानी एवं पुष्प कृषि पर जोर
Show Answer
Hide Answer
74. ‘ट्रिटिकेल’ निम्न में से किन दो के बीच का संकर (क्रॉस) है?
(a) जौ एवं राई
(b) गेहूँ एवं जई
(c) गेहूँ एवं जौ
(d) गेहूँ एवं राई
Show Answer
Hide Answer
75. सूची I के पदों को सूची II के पदों के साथ सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के अन्त में दिए कूटों से अपना सही उत्तर चुनिए
सूची I (नदियाँ) सूची II (बाँध)
A. बेतवा 1. हीराकुण्ड
B. महानदी 2. माताटीला
C. चम्बल 3. काकरापारा
D. ताप्ती 4. गाँधी सागर
कूट A B C D
(a) 3 4 1 2
(b) 2 1 4 3
(c) 1 2 3 4
(d) 4 3 2 1
Show Answer
Hide Answer
76. भारत का वह राज्य, जो अनाज (खाद्यान्न) उत्पादन में अधिकतम अंशदान करता है
(a) पंजाब
(b) हरियाणा
(c) महाराष्ट्र
(d) उत्तर प्रदेश
Show Answer
Hide Answer
77. निम्न में से रेशेदार फसलें हैं
(a) कपास और रेशम
(b) जूट और कपास
(c) रेशम और बाँस
(d) ये सभी
Show Answer
Hide Answer
78. खरीफ की फसल कब बोई जाती है?
(a) जून-जुलाई
(b) अक्टूबर-नवम्बर
(c) अगस्त-सितम्बर
(d) मार्च-अप्रैल
Show Answer
Hide Answer
79. जया, पद्म एवं कृष्णा निम्नलिखित में से किस धान्य (सीरियल) की उन्नत किस्में हैं?
(a) धान
(b) गेहूँ
(c) जौ
(d) मक्का
Show Answer
Hide Answer
80. इन्द्रधनुषीय क्रान्ति का सम्बन्ध है
(a) हरित क्रान्ति से
(b) श्वेत क्रान्ति से
(c) नीली क्रान्ति से
(d) ये सभी
Show Answer
Hide Answer
क्लिक करें Important MCQ (Question Answer) के लिए |