BPSC CDPO Prelims Exam Paper 15 May 2022 - Answer Key

BPSC CDPO Prelims Exam Paper 15 May 2022 – Answer Key

141. अनुक्रम 2, 3, 6, 18, ?, 1944 में लुप्त संख्या है
(A) 154
(B) 180
(C) 108
(D) 450
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Show Answer


Answer – C

Hide Answer

142. पूर्वाह्न 4:30 बजे, घंटे की सुई और मिनट की सुई के बीच का कोण क्या बनता है?
(A) 60°
(B) 45°
(C) 30°
(D) 90°
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Show Answer


Answer – B

Hide Answer

143. अगर nC9 = nC8, तो n का मान है।
(A) 1
(B) 17
(C) 72
(D) 36
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Show Answer


Answer – B

Hide Answer

144. यदि 8 अवलोकनों का औसत 16 है और 4 अवलोकनों का औसत 64 है, तो (8 + 4) = 12 अवलोकनों का औसत है

(A) 4/8
(B) 8/12
(C) 32
(D) 4
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Show Answer


Answer – C

Hide Answer

145. एक विद्यालय में 20 शिक्षक हैं, जो गणित या भौतिकी पढ़ाते हैं। इनमें से 12 गणित पढ़ाते हैं और 4 गणित एवं भौतिकी दोनों पढ़ाते हैं। कितने शिक्षक भौतिकी पढ़ाते हैं?
(A) 4
(B) 8
(C) 12
(D) 16
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Show Answer


Answer – C

Hide Answer

146. समांतर श्रेणी 5, 11, 17, … का 101वाँ पद है।

(A) 605
(B) 505
(C) 405
(D) 305
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Show Answer


Answer – A

Hide Answer

147. द्विघात समीकरण 2x2 + √6x – 6 = 0 के दो मूल हैं
(A) √6 और √6/2
(B) -√6 और √6
(C) -√6 और √6/2
(D) 6 और √6
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Show Answer


Answer – C

Hide Answer

148. दिया है कि
2x + 3y = 10
3x – y = 4
तो x और y क्रमशः हैं
(A) -2 और 2
(B) 2 और -2
(C) 2 और -3
(D) 2 और 2
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Show Answer


Answer – D

Hide Answer

149. question number 149का मान है
(A) 4
(B) 8
(C) 62
(D) 2
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Show Answer


Answer – D

Hide Answer

150. एक गाँव की जनसंख्या 16500 है। यदि यह वार्षिक रूप से 10% की दर से बढ़ती है, तो दो वर्ष बाद इसकी जनसंख्या क्या होगी?
(A) 19965
(B) 19925
(C) 19800
(D) 19250
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Show Answer


Answer – A

Hide Answer