BPSC CDPO Prelims Exam Paper 15 May 2022 - Answer Key

BPSC CDPO Prelims Exam Paper 15 May 2022 – Answer Key

21. ______ के अभ्यास से जानवरों के क्लोन तैयार किए जाते हैं।
(A) आनुवंशिकी
(B) पारिस्थितिकी
(C) जैव प्रौद्योगिकी
(D) भ्रूणविज्ञान
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Show Answer


Answer – C

Hide Answer

22. निम्नलिखित में से आम के पौधे और बंदर दोनों की कोशिकाओं में पाया जाता है।
(A) क्लोरोप्लास्ट
(B) सेंट्रीओल
(C) कोशिका-भित्ति
(D) कोशिका-झिल्ली
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Show Answer


Answer – D

Hide Answer

23. ______ मांसपेशी को हड्डी से जोड़ता है।
(A) उपास्थि
(B) अस्थिबन्ध
(C) कण्डरा
(D) अंतरालीय द्रव
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Show Answer


Answer – C

Hide Answer

24. फूल का ______ फल बनता है।
(A) बाह्यदल
(B) पंखुड़ी
(C) अंडाशय
(D) अपरा
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Show Answer


Answer – C

Hide Answer

25. द्विपद विज्ञान-सम्बन्धी नाम का उदाहरण है
(A) ग्रीन ऐल्जी
(B) स्नो लेपर्ड
(C) राना टाइग्रिना
(D) चाइना रोज़
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Show Answer


Answer – C

Hide Answer

26. संक्रामक रोगों का सबसे सामान्य वाहक है।

(A) चींटी
(B) मक्षी
(C) ड्रैगनफ्लाइ
(D) मकड़ी
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Show Answer


Answer – B

Hide Answer

27. विटामिन A का सबसे अच्छा स्रोत है
(A) गेहूँ
(B) शहद
(C) गाजर
(D) मूंगफली
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Show Answer


Answer – C

Hide Answer

28. कंधे पर पाया जाने वाला जोड़ ______ में भी पाया जाता है।
(A) कोहनी
(B) नितम्ब
(C) टखने
(D) घुटने
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Show Answer


Answer – B

Hide Answer

29. निम्नलिखित में से ______ हमारे शरीर के तापमान को नियंत्रित करने के लिए सबसे अधिक सक्रिय रूप से कार्य करता है।
(A) त्वचा
(B) दिल
(C) फेफड़े
(D) पेट
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Show Answer


Answer – A

Hide Answer

30. खमीर का उपयोग ______ के उत्पादन में किया जाता
(A) चीनी
(B) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
(C) शराब
(D) सल्फ्यूरिक अम्ल
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Show Answer


Answer – C

Hide Answer

31. अगस्त एवं सितम्बर 2021 में आयोजित हुए टोक्यो पैराओलिम्पिक में भारत ने कुल कितने पदक जीते?
(A) 31
(B) 22
(D) 12
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Show Answer


Answer – C

Hide Answer

32. ‘सेंट्रल विस्ता पुनर्विकास प्रोजेक्ट’ क्या है?
(A) इसरो का उपग्रह प्रोजेक्ट
(B) विश्वस्तरीय हवाई अड्डे निर्माण का प्रोजेक्ट
(C) बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट
(D) नई दिल्ली स्थित रायसीना हिल के समीप केन्द्रीय प्रशासनिक क्षेत्र के पुनरुद्धार के लिए चल रहे पुनर्विकास से सम्बन्धित प्रोजेक्ट

(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से आधिक

Show Answer


Answer – D

Hide Answer

33. ‘सुशासन दिवस’ भारत के पूर्व प्रधानमन्त्री अटल बिहारी वाजपेई जी के जन्म दिवस पर प्रत्येक वर्ष किस तिथि को मनाया जाता है?
(A) 17 अगस्त
(B) 27 नवम्बर
(C) 25 दिसम्बर
(D) 23 जनवरी
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Show Answer


Answer – C

Hide Answer

34. विश्व का सबसे ऊँचा रेलवे पुल किस नदी के ऊपर बना है?
(A) गंगा
(B) सतलुज
(C) चीनाब
(D) ब्रह्मपुत्र
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Show Answer


Answer – C

Hide Answer

35. राष्ट्रीय अन्न सुरक्षा अधिनियम के तहत ‘एक राष्ट्र एक राशन कार्ड’ स्कीम को इनमें से किसने शुरू किया था?
(A) शान्ता कुमार, पूर्व केन्द्रीय मन्त्री
(B) राजीव गाँधी, पूर्व प्रधानमन्त्री
(C) राम विलास पासवान, पूर्व केन्द्रीय मन्त्री
(D) कल्पनाथ राय, पूर्व केन्द्रीय मन्त्री
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Show Answer


Answer – C

Hide Answer

36. ‘मिशन इन्द्रधनुष’ जिसे वर्ष 2014 को शुरू किया गया था तथा ‘इन्टेन्सिफायड मिशन इन्द्रधनुष 3.0’ स्कीम निम्नलिखित में से किससे सम्बन्धित हैं?
(A) अंतरिक्ष मिशन
(B) वर्षा-जल संग्रहण
(C) प्रत्येक बच्चे तथा प्रत्येक गर्भवती महिला का टीकाकरण
(D) प्रक्षेपास्त्र तकनीकी
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Show Answer


Answer – C

Hide Answer

37. भारतीय पुरातत्त्व विभाग (ए० एस० आइ०) द्वारा किस राज्य में 900 वर्ष पुराने बौद्ध मठ का पता लगाया गया है?
(A) छत्तीसगढ़
(B) पश्चिम बंगाल
(C) बिहार
(D) झारखण्ड
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Show Answer


Answer – D

Hide Answer

38. भारत का कौन-सा इकलौता शहर है जिसे वर्ष 2020 में शहरी वन को बढ़ाने और ठीक रखरखाव की प्रतिबद्धता के लिए ‘ट्री सिटी ऑफ द वर्ल्ड’ की मान्यता प्रदान की गयी?
(A) शिमला
(C) बेंगलुरु
(D) हैदराबाद
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Show Answer


Answer – D

Hide Answer

39. विश्व वायु गुणवत्ता रिपोर्ट, 2020 के अनुसार निम्नलिखित में से कौन-सी राजधानी अत्यधिक प्रदूषित पाई गई?
(A) बीजिंग
(B) मॉस्को
(C) काठमांडु
(D) नई दिल्ली
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Show Answer


Answer – D

Hide Answer

40. राजीव गाँधी खेल रत्न पुरस्कार का नाम बदलकर इनमें से किस खिलाड़ी के नाम पर रखा गया?
(A) सुनील गावस्कर
(B) कपिल देव निखंज
(C) मेजर ध्यानचन्द
(D) सचिन रमेश तेन्दुलकर
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Show Answer


Answer – C

Hide Answer