करेंट अफेयर्स (11 जून – 18 जून 2017)

1. राफेल नडाल (Rafael Nadal) ने क्ले कोर्ट पर अपनी बादशाहत को बरकरार रखते हुए फ्रेंच ओपन (French Open) का अपना दसवाँ पुरुष एकल खिताब 11 जून 2017 को जीत लिया । 

विस्तार: स्पेन (Spain) के राफेल नडाल (Rafael Nadal) ने पेरिस के रोलां गारो (Roland Garros) में हुए वर्ष 2017 फ्रेंच ओपन (2017 French Open) के पुरुष एकल (men’s singles) फाइनल में 11 जून 2017 को स्विट्ज़रलैण्ड (Switzerland) के स्टेन वावरिंका (Stan Wawrinka) को बेहद आसानी से 6-2, 6-3, 6-1 से हराकर अपने करियर का रिकॉर्ड दसवाँ खिताब जीत लिया। इस प्रकार वे टेनिस के ओपन दौर (Open era) के ऐसे पहले खिलाड़ी बन गए जिन्होंने कोई ग्रैण्ड स्लैम (Grand Slam) खिताब दस बार जीता है। इससे पहले नडाल ने वर्ष 2005, 2006, 2007, 2008, 2010, 2011, 2012, 2013 और 2014 में भी फ्रेंच ओपन का पुरुष एकल खिताब जीता था।

2. वर्ष 2017 के फ्रेंच ओपन का महिला एकल खिताब (women’s singles title)  जेलेना ऑस्टापेंको (Jelena Ostapenko) ने न सिर्फ अपने करियर का पहला ग्रैण्ड स्लैम खिताब जीता बल्कि अपने देश का भी पहला टेनिस ग्रैण्ड स्लैम विजेता जीता ।

विस्तार: लाट्विया (Latvia) की जेलेना ऑस्टापेंको (Jelena Ostapenko) ने वर्ष 2017 के फ्रेंच ओपन के महिला एकल फाइनल मुकाबले में 10 जून 2017 को तृतीय वरीयता प्राप्त रोमानिया (Romania) की सिमोना हालेप (Simona Halep) को पराजित कर एक बड़ा उलटफेर किया। एक समय हालेप यह खिताब जीतती दिख रही थीं जब पहला सेट जीतने के बाद दूसरे सेट में वे 3-0 से आगे थीं लेकिन जेलेना ने शानदार वापसी करते हुए न सिर्फ दूसरा सेट जीता बल्कि तीसरा सेट जीतकर अपने करियर का पहला ग्राण्ड स्लैम खिताब जीत लिया। उन्होंने यह मुकाबला 4-6, 6-4, 6-3 से जीतकर कई कीर्तिमान स्थापित किए। वे टेनिस के ओपन दौर की पहली गैर-वरीयता प्राप्त खिलाड़ी हैं जिन्होंने फ्रेंच ओपन का महिला एकल खिताब जीता है। वे कोई टेनिस ग्रैण्ड-स्लैम खिताब जीतने वाली लाट्विया की पहली खिलाड़ी भी हैं। इसके अलावा वे 1997 में इवा मजोली (Iva Majoli) के बाद फ्रेंच ओपन का महिला एकल खिताब जीतने वाली सबसे युवा खिलाड़ी भी हैं। वे गुस्ताओ कुएर्टन (Gustavo Kuerten) के बाद अपने पहले ही टूर में ग्रैण्ड स्लैम खिताब जीतने वाली वह पहली खिलाड़ी भी बन गईं हैं।

3. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ग्रामीण इलाकों में कानूनी सहायता प्रदान करने के लिए सरकार ने टेली लॉ लॉन्च की।

विस्तार: वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के लिए कानूनी सहायता प्रदान करने के लिए भारत सरकार ने ‘टेली लॉ’ सेवा शुरू की है। ग्रामीण इलाकों में रह रहे हाशिए समुदायों और नागरिकों के लिए आसानी से सुलभ कानूनी सहायता के लिए यह सेवा शुरू की गई है। कानून और न्याय मंत्रालय ने अपने सामान्य सेवा केंद्रों के माध्यम से, पंचायत स्तर पर सीएससी, देश भर में फैली कानूनी सहायता सेवाएं प्रदान करने के लिए इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के साथ साझेदारी की. सेवा आईटी मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने शुरू की थी। इस योजना के तहत, टेली-लॉ पोर्टल नागरिकों को कानूनी सेवा प्रदाताओं से जोड़ने वाली सीएससी नेटवर्क में उपलब्ध होगा। पहले चरण में, उत्तर प्रदेश और बिहार में 1000 सीएससी में टेली-लॉ स्कीम का परीक्षण एक पायलट के रूप में किया जाएगा।

4. चीन में विश्व की सबसे बड़े तैरने वाले सौर फार्म का शुभारम्भ ।

विस्तार: चीन ने अन्हुई प्रांत में दुनिया के सबसे बड़े तैरने वाले सौर फार्म की शुरूआत की है। मध्य अन्हुई प्रांत में कोयले की खान के पतन के बाद उभरी झील पर 40-मेगावाट के विद्युत संयंत्र  के 160,000 पैनल हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार, चीन 2012 से स्वच्छ ऊर्जा में विश्व का सबसे बड़ा निवेशक रहा है, जिसने 2016 में पवन और सौर ऊर्जा पर 88 अरब डॉलर खर्च किये है।

5. शाहरुख खान, सलमान खान, अक्षय कुमार फोर्ब्स की दुनिया की सबसे धनी हस्तियों की सूची में शामिल ।

विस्तार: फोर्ब्स की दुनिया की सबसे धनी हस्तियों की सूची जारी कर दी गयी है और इसके शीर्ष पर सीन कॉम्ब्स हैं। इस वर्ष की सूची में, 38 मिलियन डॉलर की आय के साथ 65 वें पायदान पर शाहरुख खान शामिल है। इस सूची में 2016-2017 में 37 करोड़ डॉलर की अर्जित आय के सलमान खान साथ 71 वें स्थान पर हैं। अक्षय कुमार 35.5 करोड़ डॉलर के साथ 80 वें स्थान पर है। पिछले वर्ष के विपरीत, अमिताभ बच्चन ने सूची में अपनी जगह नहीं पाए है।

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.