करेंट अफेयर्स (18 जून – 25 जून 2017)

6. सरकार ने अमिताभ बच्चन को बनाया जीएसटी का ब्रैंड एंबेसडर।
विस्तार : – जुलाई से लागू होने वाली जीएसटी व्यवस्था के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए सरकार ने अमिताभ बच्चन को इसका ब्रैंड एंबेसडर बनाया है। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने सोमवार को बच्चन पर फिल्माया गया जीएसटी का 40 सेकेंड का विज्ञापन भी जारी किया। इससे पहले बैडमिंटन खिलाड़ी पी.वी. सिंधु को भी जीएसटी का ब्रैंड एंबेसडर बनाया गया था।

7. देश में पहली बार इंदौर में ट्रैफिक कंट्रोल के लिए रोबोट नियुक्त।
विस्तार : – भारत में पहली बार इंदौर (मध्य प्रदेश) ने ट्रैफिक कंट्रोल के लिए 14-फुट लंबा रोबोट नियुक्त किया है। पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम से लैस यह रोबोट ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों की तस्वीरें ले सकता है और पुलिस नियंत्रण कक्ष की मदद से उनका ई-चालान काट सकता है। बतौर रिपोर्ट्स, इसे बनने में ₹20 लाख और 2 साल लगे।

8. नासा ने ढूंढे पृथ्वी जैसे और 10 नए ग्रह।
विस्तार : – नासा के केप्लर स्पेस टेलीस्कोप ने ग्रह घोषित किए जाने योग्य 219 दावेदार ढूंढे हैं जिनमें से 10 पृथ्वी के आकार के हैं और अपने सूर्य से उतनी दूरी पर घूमते रहते हैं, जहां जीवन उत्पत्ति और जल की मौजूदगी की संभावनाएं हैं। अभी तक केप्लर पृथ्वी की तरह संभावित जीवन वाले करीब 50 ग्रह ढूंढ चुका है।

9. विश्व योग दिवस के मौके पर गुजरात में बने 23 वर्ल्ड रिकॉर्ड।
विस्तार : – विश्व योग दिवस के मौके पर बुधवार को अहमदाबाद (गुजरात) में कुल 23 गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड बने। सबसे ज़्यादा लोगों द्वारा एकसाथ योग करने का रिकॉर्ड तोड़ते हुए 54,000 से अधिक लोगों ने योग गुरु रामदेव के नेतृत्व में जीएमडीसी ग्राउंड पर योग किया। इसके अलावा एक व्यक्ति द्वारा सबसे अधिक सूर्य नमस्कार करने जैसे 22 अलग-अलग व्यक्तिगत रिकॉर्ड बने।

10. जम्मू-कश्मीर को छोड़कर सभी राज्यों में स्टेट जीएसटी बिल पारित।
विस्तार : – वित्त मंत्रालय ने बताया है कि बुधवार को केरल द्वारा स्टेट जीएसटी बिल पारित करने के बाद सिर्फ जम्मू-कश्मीर राज्य द्वारा स्टेट जीएसटी बिल पारित करना बाकी रह गया है। 5%, 12%, 18% और 28% की दरों के साथ देश में 1 जुलाई से जीएसटी लागू होना है। गौरतलब है कि तेलंगाना स्टेट जीएसटी पास करने वाला पहला राज्य था।