11. साल 2023 तक दुनिया की आबादी 8 अरब हो जाएगी: संयुक्त राष्ट्र।
विस्तार : – संयुक्त राष्ट्र के जनसंख्या सर्वेक्षण के मुताबिक, साल 2023 तक दुनिया की आबादी 8 अरब हो जाएगी। वहीं, साल 2050 तक यह आंकड़ा 9.8 अरब तक पहुंच जाएगा और इस वृद्धि में आधी से अधिक हिस्सेदारी सब-सहारा अफ्रीका की होगी। इसके अलावा, 60 साल से अधिक उम्र के लोगों की संख्या 2018 तक करीब 100 करोड़ हो जाएगी।
12. इसरो ने PSLV-C38 के ज़रिए 31 सैटेलाइट सफलतापूर्वक किए प्रक्षेपित।
विस्तार : – भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने शुक्रवार को आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा से PSLV-C38 के ज़रिए 712 किलोग्राम वज़नी कार्टोसैट-2 शृंखला के सैटेलाइट के साथ 30 अन्य नैनो सैटेलाइट अंतरिक्ष में सफलतापूर्वक प्रक्षेपित किए। इन 30 नैनो सैटेलाइट का वज़न 243 किलोग्राम है और इनमें 29 नैनो सैटेलाइट ऐसे हैं जो अमेरिका, ब्रिटेन, जर्मनी समेत 14 अलग-अलग देशों के हैं।
13. उत्तराखंड हाईकोर्ट ने सरकार के सेलफोन और कार खरीदने पर रोक लगाई।
विस्तार : – उत्तराखंड हाईकोर्ट ने राज्य के स्कूलों में मूलभूत सुविधाएं न दे पाने के कारण सरकार पर कार और सेलफोन जैसी ‘लक्ज़री चीज़ें’ खरीदने पर रोक लगा दी है। कोर्ट ने कहा कि जो सरकार बच्चों को मूलभूत सुविधाएं नहीं दे सकती, उसे अपनी विलासिता पर पैसे खर्च करने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है।
14. भारतवंशी महिला बनी कनाडाई सुप्रीम कोर्ट की पहली पगड़ीधारी सिख जज।
विस्तार : – भारतीय मूल की पलविंदर कौर शेरगिल कनाडाई सुप्रीम कोर्ट की पहली महिला पगड़ीधारी सिख जज बन गई हैं। मानवाधिकार मामलों की वकालत करने वाली शेरगिल सुप्रीम कोर्ट में कई बार कनाडाई सिखों के अधिकारों की पैरवी कर चुकी हैं। जालंधर (पंजाब) के एक गांव में जन्म लेने वाली शेरगिल बचपन में परिवार के साथ कनाडा चली गई थीं।
15. 25 जून के दिन 42 वर्ष पहले भारत में लगा था आपातकाल।
विस्तार : – आज से 42 वर्ष पहले 25 जून 1975 की मध्यरात्रि को तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के नेतृत्व वाली सरकार की सलाह पर राष्ट्रपति फखरुद्दीन अली अहमद ने आपातकाल की घोषणा की थी। इसके बाद देशभर में प्रेस सेंसरशिप लागू कर दी गई थी। इसके अलावा, जयप्रकाश नारायण और अटल बिहारी वाजपेयी समेत कई नेताओं को जेल में डाला गया था।
16. ओलंपिक चैंपियन को हराकर लगातार दूसरी बार सुपर सीरीज़ जीते श्रीकांत।
विस्तार : – भारतीय शटलर श्रीकांत किदांबी ने रविवार को ऑस्ट्रेलियन सुपर सीरीज़ के फाइनल में रियो ओलंपिक्स चैंपियन चीन के चेन लॉन्ग को हराकर लगातार दूसरी बार सुपर सीरीज़ जीत ली। विश्व नंबर-11 श्रीकांत ने लॉन्ग को 22-20, 21-16 से हराया और यह उनकी लॉन्ग पर पहली जीत है। गौरतलब है, श्रीकांत ने इसी महीने इंडोनेशिया सुपर सीरीज़ प्रीमियर भी जीती थी।
State GST was ratified by Assam. Please check it.