26. बैंकिंग कारोबार में ₹10,000 करोड़ का निवेश करेगी पेटीएम।
विस्तार :- डिजिटल पेमेंट कंपनी पेटीएम अगले तीन साल के दौरान अपने बैंकिंग और वित्तीय सेवा कारोबार को बढ़ाने के लिए ₹10,000 करोड़ का निवेश करेगी। बतौर कंपनी, वह पिछले 2 साल में ₹3,200 करोड़ का निवेश कर चुकी है। पेटीएम के सीईओ विजयशेखर शर्मा ने कहा, “हमें पेटीएम बैंक का परिचालन शुरू करने की मंज़ूरी जल्द मिलने की उम्मीद है।”
27. सेना के शहीदों के नाम पर रखे गए ईडन गार्डन्स के 4 स्टैंड्स के नाम।
विस्तार :- पूर्व कप्तान सौरव गांगुली और लेफ्टिनेंट जनरल प्रवीण बख्शी की मौजूदगी में शुक्रवार को ईडन गार्डन्स स्टेडियम के 4 स्टैंड्स के नाम शहीदों के नाम पर रखे गए। इनमें दो स्टैंड भारत-चीन युद्ध के शहीद सूबेदार जोगिंदर सिंह, लेफ्टिनेंट कर्नल धान सिंह थापा के नाम पर जबकि अन्य दो स्टैंड कर्नल एन.जे. नायर, हवलदार हंगपन दादा पर रखे गए हैं।
28. फॉर्मूला ई रेसिंग कार चलाने वाली भारत की पहली महिला बनीं गुल पनाग।
विस्तार :- महिंद्रा रेसिंग ने बताया है कि बॉलीवुड अभिनेत्री गुल पनाग ‘फॉर्मूला ई रेसिंग कार’ चलाने वाली भारत की पहली महिला बन गई हैं। उन्होंने बार्सिलोना में रेसिंग ट्रैक पर M4Electro Mahindra रेसिंग फॉमूर्ला ई-कार ड्राइव करके यह तमगा हासिल किया। गुल पनाग को कार और बाइक ड्राइविंग का शौक पहले से ही रहा है।