करेंट अफेयर्स (22 अप्रैल – 29 अप्रैल 2017)

6. भारत में वर्ष 2000 में पड़े सूखे का कारण यूरोप का प्रदूषण था।
विस्तार :- इंपीरियल कॉलेज लंदन की रिसर्च के मुताबिक, भारत में वर्ष 2000 में पड़े सूखे का कारण यूरोप के अौद्योगिक क्षेत्रों से सल्फर डायऑक्साइड का उत्सर्जन था। इसके चलते देश में 13 करोड़ से ज़्यादा लोग प्रभावित हुए थे। इस दौरान, भारत के उत्तर-पश्चिम क्षेत्र में 40% कम वर्षा हुई और अम्लीय वर्षा से पौधों की वृद्धि में भी गिरावट आई।

7. ब्रिटेन में पहली बार कोयले के इस्तेमाल के बिना हुआ बिजली उत्पादन।
विस्तार :- औद्योगिक क्रांति के बाद ब्रिटेन में पहली बार बिजली का उत्पादन कोयले के इस्तेमाल के बिना हुआ है। नैशनल ग्रिड ने बताया कि देश का कोयले से संचालित एकमात्र संयंत्र बीते 20 अप्रैल को पूरी तरह से बंद रहा। वहीं, जलवायु परिवर्तन की प्रतिबद्धताओं को पूरा करने के लिए ब्रिटेन 2025 तक कोयला संचालित अपना अंतिम संयंत्र बंद कर देगा।

8. आदित्य बिड़ला समूह को 9.5% अतिरिक्त हिस्सेदारी बेचेगी वोडाफोन।
विस्तार :- टेलीकॉम कंपनी आइडिया के साथ विलय के बाद वोडाफोन आदित्य बिड़ला समूह को 9.5% अतिरिक्त हिस्सेदारी बेचने पर राजी हो गई है। इस विलय के बाद बनने वाली कंपनी देश की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी होगी। नई कंपनी में वोडाफोन की 50% हिस्सेदारी होगी जबकि, आदित्य बिड़ला ग्रुप के पास 21% हिस्सा होगा। कुमार मंगलम बिरला कंपनी के चेयरमैन होंगे।

9. 23 अप्रैल के दिन यूट्यूब पर हुआ था पहला वीडियो अपलोड।
विस्तार :- 23 अप्रैल 2005 को यूट्यूब के संस्थापक सदस्य जावेद करीम ने यूट्यूब पर पहला वीडियो ‘मी एट द ज़ू’ अपलोड किया था। 18 सेकेंड के इस वीडियो में करीम हाथी के पास खड़े हैं। करीम के अलावा यूट्यूब के दो और संस्थापक सदस्य चाद हर्ले और स्टीव चेवन हैं। यूट्यूब की स्थापना 14 फरवरी 2005 को हुई थी।

10. 23 अप्रैल के दिन 33 वर्ष पहले हुई थी एड्स वायरस की खोज।
विस्तार :- 23 अप्रैल 1984 को अमेरिकी स्वास्थ्य मंत्री माग्रेट हेकलर ने एड्स वायरस की खोज की घोषणा की थी। उन्होंने बताया था, “यह वायरस इंसान में पाए जाने वाले कैंसर वायरस ‘एचटीएलवी-3’ का एक प्रकार है।” 1987 में इसका नाम बदलकर एचआईवी कर दिया गया था। अरबों की लागत के बावजूद अभी तक एड्स का इलाज नहीं ढूंढा जा सका है।

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.