करेंट अफेयर्स (22 अप्रैल – 29 अप्रैल 2017)

11. जीएसटी से जीडीपी को मिल सकता है 4.2% तक का फायदा।
विस्तार :- अमेरिकी फेडरल रिज़र्व के मुताबिक, वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) से भारत के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) को 4.2% तक का फायदा मिल सकता है। यह अनुमान पूर्व में लगाए गए अनुमान का दोगुना है। फेडरल रिज़र्व के अनुसार, विनिर्मित वस्तुओं (मैन्युफैक्चर्ड गुड्स) पर टैक्स की कम दरों से उत्पादन को बढ़ावा मिलेगा, जिसके कारण उत्पाद सस्ते होंगे।

12. दुनिया में 32.5 करोड़ लोग हेपेटाइटिस बी या सी से पीड़ित: डब्ल्यूएचओ।
विस्तार :- विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के अनुमान के मुताबिक, दुनिया भर में करीब 32.5 करोड़ लोग हेपेटाइटिस बी या सी के वायरस संक्रमण से पीड़ित हैं। 2015 में हेपेटाइटिस के कारण 13.4 लाख लोगों की मौत हुई, जो टीबी और एचआईवी के कारण मरने वालों की तुलना में अधिक है। हालांकि, टीकाकरण के कारण हेपेटाइटिस बी का संक्रमण घट रहा है।

13. 2030 तक अर्थव्यवस्था तीन गुना बढ़कर हो जाएगी $7250 अरबः नीति आयोग।
विस्तार :- नीति आयोग के उपाध्यक्ष अरविंद पनगढ़िया ने कहा है कि अगर भारत की सालाना वृद्धि दर अगले 15 वर्षों तक औसतन 8% रहती है तो 2030 तक देश का सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) लगभग तीन गुना बढ़कर ₹469 लाख करोड़ ($7250 अरब) होने का अनुमान है। पनगढ़िया ने बताया कि 2015-16 में भारतीय अर्थव्यवस्था का आकार $2110 अरब था।

14. अब हिंदी में भी हो सकेगा पासपोर्ट के लिए आवेदन।
विस्तार :- राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी द्वारा आधिकारिक भाषा पर संसदीय समिति की सिफारिशें स्वीकारने के बाद विदेश मंत्रालय ने पासपोर्ट का हिंदी में ऑनलाइन आवेदन करने का प्रावधान किया है। अब आवेदक वेबसाइट से हिंदी फॉर्म डाउनलोड कर और उसे भरकर वेबसाइट पर अपलोड कर सकते हैं। मंत्रालय ने पासपोर्ट में एंट्री भी हिंदी में करने की सिफारिश मंज़ूर कर ली है।

15. भारत के रोहन बोपन्ना ने जीता मोंटे कॉर्लो मास्टर्स का डबल्स खिताब।
विस्तार :- भारत के रोहन बोपन्ना और उरूग्वे के उनके जोड़ीदार पाब्लो क्यूवस ने फेलिसियानो लोपेज़ और मार्क लोपेज़ की स्पैनिश जोड़ी को हराकर मोंटे कार्लो मास्टर्स के डबल्स का खिताब अपने नाम कर लिया है। फाइनल मैच में बोपन्ना और क्यूवस ने स्पैनिश जोड़ी को 6-3, 3-6, 10-4 से मात दी। बोपन्ना-क्यूवस की जोड़ी का सीज़न का यह पहला खिताब है।

प्रातिक्रिया दे

Your email address will not be published.