हरियाणा पुलिस कांस्टेबल परीक्षा - 2016 (द्वितीय पाली)

हरियाणा पुलिस कांस्टेबल परीक्षा – 28/08/2016 (द्वितीय पाली)

41. दिनकर ने १ 21,250 की राशि 6 साल के लिए निवेश की। किस सरल ब्याज दर से उसे 6 साल के अंत में है 26,350 प्राप्त होंगे ?

(A) 6%
(B) 12%
(C) 8%
(D) 4%

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

42. डबल टोण्ड दूध के लिए पी एफ ए का मानक है –
(A) 3.0% फैट और 9.0% एस एन एफ
(B) 3.0% फैट और 8.5% एस एन एफ
(C) 1.5% फैट और 8.5% एस एन एफ
(D) 1.5% फैट और 9.0% एस एन एफ

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

43. तोशाम में अति प्राचीन हिन्दू मंदिर किस देवता से सम्बन्धित है ?
(A) शिव
(B) विष्णु
(C) ब्रह्मा
(D) पार्वती

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

44. यदि 32a + 32b = 512 है, तो a और b का औसत क्या है ?
(A) 18
(B) 16
(C) 8
(D) 12

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

45. 8115 में न्यूनतम ‘कौन-सी संख्या मिलाने से आने वाली सम्पूर्ण वर्ग संख्या होगी ?
(A) 349
(B) 166
(C) 144
(D) 194

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

46. हरियाणा के गाँवों में अमावस की छुट्टी का सम्बन्ध किससे है ?

(A) बैलों की छुट्टी
(B) गंगा-स्नान
(C) विद्यालय की छुट्टी
(D) उपवास रखना

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

47. जब तीन सिक्कों को एक साथ उछाला जाता है, तब कितनी सम्भावना होगी की तीनों सिक्कों पर एक जैसा छप्पा दिखाई देगा ?
(A) 1/3
(B) 1/4
(C) 1/8
(D) 1/12

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

48. 10, 7, 6, 12, 10, 8,7, 13, 12, 9, 11, 7 की माध्यिका (मीडियन) पता कीजिए। (A) 10
(B) 7
(C) 8
(D) 9

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

49. तावडू नगर किस जिले के अंतर्गत है ?
(A) मेवात (नूहं)
(B) रेवाड़ी
(C) गुड़गाँव
(D) फरीदाबाद

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

50. निम्न में से किस जानवर में सालाना केवल (Estrous) चक्र होता है ?
(A) लोमड़ी
(B) गाय
(C) घोडा
(D) कुत्ता

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

51. बहादुरगढ़ नगर किस राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित है ?
(A) NH-2
(B) NH-1
(C) NH-10
(D) NH-22

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

52. स्क्रीन पर दिखाई देने वाली कमांड को क्या कहते हैं ?
(A) GUIs
(B) आइकॉन
(C) मेनू
(D) विंडोज

Show Answer

Answer – B

Hide Answer

53. चिप इसका ही एक आम नाम है
(A) ट्रांजिस्टर
(B) रेजिस्टर
(C) इंटीग्रेटेड सर्किट
(D) सेमीकंडक्टर

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

54. निम्न में से कौन वायु प्रदूषक नहीं है ?
(A) सल्फर डाइऑक्साइड
(B) कार्बन डाइऑक्साइड
(C) नाइट्रस ऑक्साइड
(D) हाइड्रोकार्बन

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

55. यमुनानगर के गाँव मुगलवाली में किस नदी की खुदाई का कार्य चल रहा है ?
(A) घग्गर
(B) यमुना
(C) सरस्वती
(D) मारकण्डा

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

56. महिला थानों का प्रारम्भ किस त्योहार से शुरू किया गया है ?
(A) रक्षा बंधन
(B) करवा चौथ
(C) भैया दूज
(D) होली

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

57. सबसे कम उम्र में भारत रत्न पाने वाला पहला खिलाड़ी है-
(A) के. कामराज
(B) सानिया मिर्जा
(C) एम. एस. धोनी
(D) सचिन तेन्दुलकर

Show Answer

Answer – D

Hide Answer

58. सुनहरा रेशा किसे कहा जाता है ?
(A) सन
(B) कपास
(C) पटसन
(D) नाइलॉन

Show Answer

Answer – C

Hide Answer

59. कपिल मुनि का सम्बन्ध हरियाणा के किस नगर से माना जाता है ?
(A) कलायत
(B) कैथल
(C) करनाल
(D) कुरुक्षेत्र

Show Answer

Answer – A

Hide Answer

60. यू.एन.ओ. की सुरक्षा समिति का निम्न में से कौन स्थायी सदस्य है ?
(A) जर्मनी
(B) फ्रांस
(C) स्विट्जरलैण्ड
(D) इटली

Show Answer

Answer – B

Hide Answer