61. पश्चिम में गुजरात से लेकर उत्तर में दिल्ली ‘ तक फैली हुई पर्वत श्रेणी को कहते हैं
(A) अरावली
(B) विंध्या
(C) सतपुरा
(D) कैमूर
Show Answer
Hide Answer
62. विषम को पहचानिए-
(A) वॉशिंगटन
(B) लंदन
(C) पेरिस
(D) तुर्की
Show Answer
Hide Answer
63. योग एवं आयुर्वेद के लिए हरियाणा के ग्राण्ड एम्बेसडर कौन है ?
(A) कपिल देव
(B) धर्मेन्द्र
(C) बाबा रामदेव
(D) अभिताभ बच्चन
Show Answer
Hide Answer
64. भूकम्पमापी : भूकम्प :: थर्मामीटर : ?
(A) बुखार
(B) डॉक्टर
(C) पारा
(D) तापमान
Show Answer
Hide Answer
65. खरीफ फसल की कटाई इन महीनों में होती है –
(A) जून-जुलाई
(B) अक्टूबर-नवम्बर
(C) मई-जून
(D) मार्च-जून
Show Answer
Hide Answer
66. 25 दिसम्बर, 2014 को किस प्रधानमंत्री के जन्म दिवस पर सुशासन दिवस मनाया गया ?
(A) अटल बिहारी वाजपेयी
(B) नरेन्द्र मोदी
(C) जवाहरलाल नेहरू
(D) लालबहादुर शास्त्री
Show Answer
Hide Answer
67. यदि ‘A’ को ‘2’ कहते हैं, ‘B’ को ‘3’, ‘C’ को ‘5’, ‘D’ को ‘8’ और इसी प्रकार आगे कहा जाता है। ‘F’ का सांख्यिक मूल्य क्या है ?
(A) 18
(B) 16
(C) 12
(D) 17
Show Answer
Hide Answer
68. श्रीधर नीलम से नाटा है। प्रतिभा श्रीधर से ऊँची है। सुरेश नीलम से ऊँचा है, लेकिन हेमा से नाटा है। नीलम प्रतिभा से ऊँची है। उनके ऊँचाई के अनुसार उन्हें खड़ा किया जाता है, तो बीच में कौन पाया जायेगा ?
(B) नीलम
(C) प्रतिभा
(D) सुरेश
Show Answer
Hide Answer
69. देश का प्रथम अति आधुनिक आँगनवाड़ी किस स्थान पर स्थित है ?
(A) हसनगढ़ (रोहतक)
(B) हसनपुर (सोनीपत)
(C) मुँह (मेवात)
(D) घरौण्डा (करनाल)
Show Answer
Hide Answer
70. चिरोड़ी (जिप्सम) का उपयोग कर किस प्रकार की जमीन खेती योग्य बनाई जा सकती है?
(A) कछारी
(B) अम्लीय
(C) जलाक्रान्त
(D) अतिरिक्त ‘चिकनी मिट्टी वाली जमीन
Show Answer
Hide Answer
71. हरियाणा के किस भाग में सर्वाधिक वर्षा होती है ?
(A) उत्तर पश्चिम
(B) उत्तर पूरब
(C) दक्षिण पूरब
(D) दक्षिण पश्चिम
Show Answer
Hide Answer
72. (46)2 को a के वर्ग से घटाने से हमें 485 शेष मिलता है, तो यह संख्या कौन-सी है ? (A) 51
(B) 56
(C) 49
(D) 53
Show Answer
Hide Answer
73. लगातार चार सम संख्या A, B, C और D का योग 180 है। अगले लगातार चार सम संख्या के सेट का योग कितना होगा ?
(A) 214
(B) 204
(C) 196
(D) 212
Show Answer
Hide Answer
74. लोक नाटक स्वांग का मंचन किस पर था ?
(A) लकड़ी के तख़्तों पर
(B) पत्थर के मंच पर
(C) ईंटों से बने मंच पर
(D) चटाई पर
Show Answer
Hide Answer
75. निम्न संख्या श्रृंखला में प्रश्न चिह्न (?) की जगह कौन-सी संख्या होगी ?
3 3 12 108 ? 43200
(A) 2700
(B) 1728
(C) 972
(D) 432
Show Answer
Hide Answer
76. फलों को कृत्रिम तरीके से पकाने के लिए उपयोग में आने वाली गैस कौन-सी है ?
(A) ईथेन
(B) एसिटिलीन
(C) प्रोपेन
(D) मीथेन
Show Answer
Hide Answer
77. स्त्री वाणी और पुरुष वाणी को पहचानने की ध्वनि की विशेषता को कहते हैं ?
(A) स्वर (पिच)
(B) अवस्था (फ्रेज)
(C) गुण
(D) उच्च स्वर
Show Answer
Hide Answer
78. अकबर के समय रेवाड़ी के शासक कौन थे ?
(A) राव कर्णसिंह
(B) राव तुलाराम
(C) फूलीसिंह
(D) हेमचन्द्र (हेमू)
Show Answer
Hide Answer
79. ट्रैफिक सिग्नल में लाल प्रकाश का उपयोग होता है, क्योंकि
(A) रक्त का रंग लाल है
(B) जानवर लाल रंग पहचान सकते हैं।
(C) लाल रंग में न्यूनतम विक्षेपण होता है।
(D) लाल रंग खतरे की निशानी है।
Show Answer
Hide Answer
80. जीवों के उनके पर्यावरण के साथ के सम्बन्ध का अध्ययंन है-
(A) शरीर विज्ञान
(B) प्राणी विज्ञान
(C) वनस्पति विज्ञान
(D) परिस्थिति विज्ञान
Show Answer
Hide Answer
Thanks a lot….